NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
दिल्ली में मज़दूर-कर्मचारियों ने दिखाई एकजुटता, सरकार को सीधी चेतावनी
"इंकलाब जिंदाबाद", "हमारी मांग पूरी करो" और, "मोदी सरकार होश में आओ" जैसे नारे आज दिल्ली के तमाम औद्योगिक क्षेत्रों में सुनने को मिले। सभी जगह दो दिन की आम हड़ताल के पहले दिन व्यापक असर देखने को मिला।
मुकुंद झा
08 Jan 2019
workers strike

मंगलवार की सुबह-सुबह, दिल्ली कि सर्दी को सहते हुए, जय नरेश साहिबाबाद में अपने कारखाने के लिए रवाना हुए औरअपने कारखाने- रेडिएंट पॉलिमर के बाहर अपना विरोध दर्ज कराने के लिए पहुंचे। अपनी आँखों में आँसू लिए, उन्होंने न्यूज़क्लिक से कहा, “मैं 19 वर्षों से इस कारखाने में काम कर रहा हूँ , मुझे इतना कम भुगतान मिलता है कि मैं अपनी माँ के अंतिम संस्कार के लिए भी कुछ नहीं कर सका। जब मेरे बच्चों को एक संक्रामक रोग ने जकड़ लिया था मैं उनका भी इलाज नहीं करा पाया था। अपने  बच्चों की ज़िंदगी बचाने के लिए कई जगहों से पैसा इकट्ठा करना पड़ा था, क्योंकि मालिक हमें इतना कम भुगतान करते हैं कि मैं  अपने परिवार को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकता था और मैं उनके जीवन को नहीं बचा सकता हूँ।”

Capture.PNG

नरेश की तरह, कई अन्य औद्योगिक मजदूर दो-दिवसीय आम हड़ताल में भाग ले रहे हैं। ये हड़ताल भाजपा नीत एनडीए सरकार की मजदूर विरोधी- जन विरोधी नीतियों के खिलाफ़ हो रही है।

ये हड़ताल 7 जनवरी की मध्यरात्रि से शुरू हुई थी। औद्योगिक श्रमिकों के अलावा, किसान संगठनो  के यूनियनों और संघों, खेतिहर मजदूरों ,स्कीम वर्कर, निर्माण मजदूरों , शिक्षक और छात्र आदि ने भी हड़ताल में भाग लिया है।

दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में,  80 प्रतिशत से अधिक मजदूर हड़ताल के समर्थन में आकर इस हड़ताल को  कामयाब कर रहे हैं|  भारतीय जीवन बीमा निगम में हड़ताल को 100 फीसदी कर्मचारियों का समर्थन मिला। बैंक और डाक कर्मचारियों और अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों ने भी  जबरदस्त भागीदारी की है। हड़ताल का असर साहिबाबाद, वजीरपुर, पटपड़गंज, नरेला ,मायापुरी ,बवाना और नांगलोई में सबसे ज्यादा दिखाई दिया।

“शौक नहीं मज़बूरी है, अब हड़ताल जरूरी है”

“पिछले 25 वर्ष से हम इस निगम में काम कर रहे हैं परन्तु अभी तक हमें कर्मचारी का दर्जा नहीं मिला है। न हमें कोई छुट्टी मिलती है। यहाँ तक कि हमें किसी त्योहार की भी छुट्टी नहीं मिलती, जबकि सभी सरकारी और निजी निगम के कर्मचारियों कि छुट्टी होती है परन्तु हमारे वेतन में से उस दिन का वेतन काट लिया जाता है।” ये सारी बातें केन्द्रीय भंडारण निगम (cwc) में कार्य करने वाले मजदूर मो. शाबिद ने बताईं। वे ये भी कहते हैं कि उन लोगों को जो वेतन मिलता है वो कई बार कई महीनों तक नहीं मिलता है। ऐसे में ये हड़ताल जरूरी हो गई है हमें कोई शौक नहीं है।

cwc.jpg

आपको बता दें  ये निगम  केंद्र सरकार के अधीन है। दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है, इसमें तकरीबन 350 लोग काम करते हैं। श्रम कानून के मुताबिक स्थायी काम के स्वरूप के लिए अस्थायी मजदूर रखना गैरकानूनी है, लेकिन यह सब हो रहा है और ये कहीं और नहीं सरकारी संस्थानों में हो रहा तो आप निजी की तो बात छोड़े दीजिए।

इस निगम  में काम करने वाली महिला सफाई कर्मचारी ने जिनका नाम निशा है, उन्होंने बतया कि उन्हें दिन भर काम करने के एवज में मात्र साढ़े पांच हज़ार रुपये मिलते हैं जो केंद्र द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन 18 हज़ार से बहुत कम है। उनका शोषण यहीं नहीं रुकता है। वो आगे कहती हैं कि ठेकेदार उन लोगों के साथ दुर्व्यवहार भी करता है।

cwc के कर्मचारी मसाते जो यहाँ 20 सालों से काम कर रहे हैं वो कहते हैं कि आज तक उन्हें दिहाड़ी मजदूर की तरह रखा जाता है। वो बताते हैं कि उन लोगो को पीएफ और ईएसआई का लाभ भी नहीं मिलाता है, जबकि सबके पैसे काट लिए जाते हैं।

इन्हीं मांगों को लेकर आज से दो दिन के अखिल भारतीय हड़ताल में cwc के सभी कर्मचारी शामिल हुए और सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने गेट मीटिंग कर प्रबन्धन को चेतावनी दी। ये तो एक निगम की कहानी थी। पूर्वी दिल्ली के इस औद्योगिक क्षेत्र के अन्य इलाकों में भी इस हड़ताल का व्यपक असर देखने को मिला।

वज़ीरपुर में भी जबरदस्त प्रतिरोध

 "आज वज़ीरपुर बंद है", "इंकलाब जिंदाबाद", "हमारी मांग पूरी करो" और, "मोदी सरकार होश में आओ" जैसे नारे पूरे वज़ीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में गूंज रहे थे।

सुबह 7:30 बजे से, वज़ीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में हड़ताल को सफल करने के लिए कई केंद्रीय ट्रेड यूनियन सदस्य और कार्यकर्ता मछली बाजार के पास एकत्र हुए। उन्होंने नारों के माध्यम से मजदूरों को साथ आने का आह्वान किया। इसके साथ वो न्यूनतम मजदूरी को लागू करने और 12 मांगों के चार्टर को पूरा करने के लिए नारे लगा रहे थे।

वज़ीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में रैली करने के लिए (AICCTU) और (CITU) के बैनर तले क्षेत्र के लगभग 200 मजदूर एकत्रित हुए। कई फैक्ट्री मालिकों ने प्रदर्शनकारियों के साथ टकराव से बचने के लिए कारखानों को अंदर से बंद कर दिया था | कई मजदूर अपनी  इच्छा के विरुद्ध काम कर रहे है ऐसी भी आशंका ज़ाहिर कि जा रही थी | ट्रेड यूनियनों के सदस्य, श्रमिक एक कारखाने से दूसरे कारखाने में जा कर  श्रमिकों को हड़ताल में शामिल होने के लिए कह रहे थे। इन सब में कई बार उनका पुलिस से सीधा टकराव भी हुआ।

 मोहमद सारी , एक 19 साल का लड़का, उसका शरीर स्टील फैक्ट्री के पाउडर से सना हुआ था वो भी हड़ताल का हिस्सा था। वह लगभग 2 महीने से काम कर रहा था और उसे प्रत्येक किलो उत्पाद पर 12 रुपये मिलता है। परन्तु जो ठेकेदार कच्चे माल को उपलब्ध कराता है, वो उससे हर किलो उत्पाद के लिए 3 रुपये वापस ले लेता है।

workers strike.PNG

मजदूर यूनियन का कहना है कि सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों के निजीकरण की कोशिश कर रहे हैं और विभिन्न क्षेत्र लगातार इन  नीतियों के खिलाफ लड़ रहे हैं। ट्रेड यूनियनों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि “रणनीतिक सार्वजनिक उपक्रमों, महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक उपयोगिताओं के निजीकरण की सरकार की नीति, रक्षा उत्पादन और रेलवे के साथ बंदरगाहों,  हवाई अड्डों, दूरसंचार, वित्तीय क्षेत्र आदि को विशेष रूप से लक्षित करते हुए 100% प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोलना एक ओर राष्ट्रीय संपत्ति और संसाधनों की लूट और दूसरी ओर देश के आर्थिक आधार को नष्ट करने के उद्देश्य से है।”

अखिल भारतीय किसान सभा  ने आम हड़ताल के साथ एकजुटता के साथ ग्रामीण बंद का आह्वान किया है। ऑल इंडिया एग्रीकल्चर वर्कर्स यूनियन के साथ अखिल भारतीय किसान सभा ने सक्रिय रूप से किसान और ग्रामीण गरीबों की मांगों पर अभियान चलाया है|

 

 

#WorkersStrikeBack
#श्रमिकहड़ताल
workers protest
Formal sector workers
Anti Labour Policies
CITU
AICCTU
Workers Strike
AIKS

Related Stories

मुंडका अग्निकांड: 'दोषी मालिक, अधिकारियों को सजा दो'

मुंडका अग्निकांड: ट्रेड यूनियनों का दिल्ली में प्रदर्शन, CM केजरीवाल से की मुआवज़ा बढ़ाने की मांग

झारखंड-बिहार : महंगाई के ख़िलाफ़ सभी वाम दलों ने शुरू किया अभियान

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

मुंडका अग्निकांड के खिलाफ मुख्यमंत्री के समक्ष ऐक्टू का विरोध प्रदर्शन

छोटे-मझोले किसानों पर लू की मार, प्रति क्विंटल गेंहू के लिए यूनियनों ने मांगा 500 रुपये बोनस

मुद्दा: आख़िर कब तक मरते रहेंगे सीवरों में हम सफ़ाई कर्मचारी?

लुधियाना: PRTC के संविदा कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

डीवाईएफ़आई ने भारत में धर्मनिरपेक्षता को बचाने के लिए संयुक्त संघर्ष का आह्वान किया

मुंडका अग्निकांड: सरकारी लापरवाही का आरोप लगाते हुए ट्रेड यूनियनों ने डिप्टी सीएम सिसोदिया के इस्तीफे की मांग उठाई


बाकी खबरें

  • Ramjas
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली: रामजस कॉलेज में हुई हिंसा, SFI ने ABVP पर लगाया मारपीट का आरोप, पुलिसिया कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल
    01 Jun 2022
    वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया(SFI) ने दक्षिणपंथी छात्र संगठन पर हमले का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने भी क़ानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। परन्तु छात्र संगठनों का आरोप है कि…
  • monsoon
    मोहम्मद इमरान खान
    बिहारः नदी के कटाव के डर से मानसून से पहले ही घर तोड़कर भागने लगे गांव के लोग
    01 Jun 2022
    पटना: मानसून अभी आया नहीं है लेकिन इस दौरान होने वाले नदी के कटाव की दहशत गांवों के लोगों में इस कदर है कि वे कड़ी मशक्कत से बनाए अपने घरों को तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं। गरीबी स
  • Gyanvapi Masjid
    भाषा
    ज्ञानवापी मामले में अधिवक्ताओं हरिशंकर जैन एवं विष्णु जैन को पैरवी करने से हटाया गया
    01 Jun 2022
    उल्लेखनीय है कि अधिवक्ता हरिशंकर जैन और उनके पुत्र विष्णु जैन ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले की पैरवी कर रहे थे। इसके साथ ही पिता और पुत्र की जोड़ी हिंदुओं से जुड़े कई मुकदमों की पैरवी कर रही है।
  • sonia gandhi
    भाषा
    ईडी ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी को धन शोधन के मामले में तलब किया
    01 Jun 2022
    ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष को आठ जून को पेश होने को कहा है। यह मामला पार्टी समर्थित ‘यंग इंडियन’ में कथित वित्तीय अनियमितता की जांच के सिलसिले में हाल में दर्ज किया गया था।
  • neoliberalism
    प्रभात पटनायक
    नवउदारवाद और मुद्रास्फीति-विरोधी नीति
    01 Jun 2022
    आम तौर पर नवउदारवादी व्यवस्था को प्रदत्त मानकर चला जाता है और इसी आधार पर खड़े होकर तर्क-वितर्क किए जाते हैं कि बेरोजगारी और मुद्रास्फीति में से किस पर अंकुश लगाने पर ध्यान केंद्रित किया जाना बेहतर…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License