NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
डिफेंस इम्प्लॉइज की तीन दिवसीय हड़ताल की वजह से सभी डिफेन्स इकाइयों में काम बंद
डिफेंस सिविलियन इम्प्लॉइज निजीकरण, रक्षा सार्वजनिक उपक्रमों के विनिवेश, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली जैसे अन्य मुद्दों पर पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं।
सुरंग्या कौर
24 Jan 2019
Translated by महेश कुमार
  विरोध प्रदर्शन
तमिलनाडु विरोध प्रदर्शन

बुधवार से शुरू हुई डिफेंस सिविलियन इम्प्लॉइज की हड़ताल को ऑर्डिनेंस कारखानों, नौसेना डॉकयार्ड, स्टेशन कार्यशालाओं, सेना डिपो, आदि में काम को पूरी तरह बंद रहने की वजह से पूरी तरह से सफल घोषित कर दिया गया है। सी श्रीकुमार, अखिल भारतीय रक्षा कर्मचारी महासंघ (एआईडीईएफ) के महासचिव ने कहा “दिल्ली, चेन्नई, पुणे, जबलपुर, कानपुर, मुंबई, आगरा, कोलकाता, और अन्य इकाइयों की सभी प्रमुख रक्षा इकाइयों में जो अलग-अलग क्षेत्रों में स्थित हैं, हड़ताल ने बड़ी भारी सफलता हासिल की है। यह हड़ताल 26 जनवरी के सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। सभी सरकार-नियंत्रित रक्षा उद्योग में ऐसा लगा रहा है, जैसे काम एक दम ठहरा गया हैं.''

Ordnance factiry dehu road pune.jpgदेहू रोड पुणे के आयुध कारखाने के समाने विरोध प्रदर्शन 

यूनियन, इंडियन नेशनल डिफेंस वर्कर्स फ़ेडरेशन (INDNWF) और भारतीय प्रतिरक्षा मज़दूर संघ (BPMS), ए.आई.डी.ईं.एफ. (AIDEF) प्रमुख रक्षा कर्मचारी संघ हैं, जिनकी अगुवाई में तकरीबन 4 लाख  डिफेंस सिविलियन इम्प्लॉइज हड़ताल पर हैं। तीन दिन की इस हड़ताल को भारत के प्रतिरक्षा से जुड़े सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों में निराशाजनक स्थितियों और भाजपा सरकार द्वारा निजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को इनका अनुबंध सौंपकर देश की स्वदेशी रक्षा उत्पादन क्षमताओं को कमजोर करने के निरंतर प्रयासों के विरोध में आवाहन किया गया है।हड़ताल से पहले एआईडीईएफ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यूनियन ने कहा कि मेक इन इंडिया की आड़ में, सरकार निजी और बहुराष्ट्रीय कंपनियों को रक्षा संबंधित विनिर्माण अनुबंध (ठेका) दे रही है। और इस उद्देश्य को पाने के लिए रक्षा क्षेत्र में सौ प्रतिशत एफडीआई को भी पेश किया गया है। जबकि ये उत्पाद पहले से ही सार्वजनिक क्षेत्र के आयुध कारखानों द्वारा निर्मित किए जा रहे थे, जिनकी  हालत अब अनिश्चित हो गयी है।

ordnance cable factory chandigarh 02.jpgचंडीगढ़ आयुध कारखाने के समाने विरोध प्रदर्शन 

41 आयुध कारखानों में निर्मित 275 से अधिक रक्षा उत्पादों को "नॉन-कोर" घोषित कर दिया गया है, और इनका उत्पादन निजी कंपनियों को सौंप दिया गया है। इनमें हथियार, गोला-बारूद, राइफलें, बम, प्रक्षेपास्त्र आदि शामिल हैं। सरकार की इस नीति की वजह से इनमें कार्यरत कर्मचारियों के साथ-साथ 25 आयुध कारखाने भी गंभीर रूप से प्रभावित होते हैं।

सी श्रीकुमार ने कहा कि  “इस सरकार का एकमात्र उद्देश्य कॉर्पोरेट क्षेत्र को लाभ पहुंचाना है। इसका राष्ट्रीय सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है.''बेंगलूरु में गुणवत्ता नियंत्रण (इलेक्ट्रॉनिक्स) के नियंत्रक महानिदेशक, रवींद्रन त्रिवेदी ने भी उस जोखिम की ओर इशारा किया जिस कि वजह से खरीदे जा रहे उत्पादों की गुणवत्ता पर असर पड़ता है। इन्होंने न्यूजक्लिक को बताया कि “लोग और मीडिया को इसका सही विश्लेषण करने की आवश्यकता है कि क्या इस तरह के उत्पादों का निर्माण करने वाली एक फर्म सेना की गुणवत्ता की आवश्यकताओं को पूरा कर पाएगी या नहीं। सरकार का कहना है कि हमें निजी क्षेत्र से ही खरीदना चाहिए क्योंकि सरकारी उत्पादों में हमेशा आपूर्ति देरी से होती है। जब सरकार बाजार से एक वस्तु खरीदती है, तो सभी औपचारिकताओं को पूरा करने में न्यूनतम तीन महीने लगते हैं। लेकिन निजी व्यक्ति बाजार जाएगा, वस्तु खरीदेगा और इसका निर्माण कर देगा।

kolkatta.jpgकोलकत्ता 

तृतीय पक्ष इंस्पेक्शन के नाम पर गुणवत्ता मूल्यांकन यानि माल को जांचने की विधि को ही आउटसोर्स किया जा रहा है।भाजपा सरकार ने न केवल आयुध निर्माणी बोर्ड (ओएफबी) और अन्य रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (डीपीएसयू) में न केवल निवेश को रोकने का फैसला किया है बल्कि दो प्रमुख डीपीएसयू - हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (BDL) के भी शेयर बेचने का फैसला लिया है। इसके अलावा, श्रमिकों को अनुबंध में बांधने में तेजी से वृद्धि हुई है, इसमें मुख्य रुप से सैन्य फार्म को बंद करना जो सैनिकों को दूध की आपूर्ति करते हैं, स्टेशन कार्यशालाओं और सेना के डिपो को बंद करना शामिल हैं। आठ सेना की मुख्य कार्यशालाओं को निजी क्षेत्र में भारत सरकार के स्वामित्व वाले कॉरपोरेट ऑपरेटेड गोको मॉडल के तहत सौंपा जा रहा है।

यहां तक कि रक्षा अनुसंधान डीआरडीओ भी (रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन) के संचालन और नव विकसित प्रौद्योगिकी को भी निजी क्षेत्र को सौंपा जा रहा है, जो इसी तरह का संकट झेल रहा है।डीआरडीओ की श्रमशक्ति कम होने के कारण, वैज्ञानिकों को भी अनुबंध के आधार पर इन नौकरियों पर रखा जा रहा है।

dehradun.jpgदेहरादून 


रवींद्रन ने कहा “सरकार एक साल, या दो साल के लिए एक परियोजना के लिए वैज्ञानिकों की नियुक्ति कर रही है और उसके बाद, उनके लिए कोई नौकरी नहीं होगी। ऐसा हो सकता है कि एक वर्ष की नौकरी के लिए आने वाला व्यक्ति उसके द्वारा प्राप्त दस्तावेजों को लीक कर सकता है, जिससे हमारी सुरक्षा को खतरा है।लेकिन कोई भी इस बारे में नहीं सोच रहा है। 

हड़ताली कर्मचारी भी पेंशन के अधिकार की मांग कर रहे हैं, जिसे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) के तहत पुरानी व्यवस्था को हटा दिया गया है। एनपीएस के तहत, कर्मचारी केवल 1,000 रुपये से 2,000 रुपये की अल्प पेंशन राशि प्राप्त कर रहे हैं, जबकि पुरानी पेंशन योजना के तहत 9,000 रुपये की न्यूनतम राशि के साथ-साथ दैनिक भत्ता भी दिया जाता है।

श्रीकुमार ने कहा कि सरकार की तरफ से अब तक हड़ताल के संबन्ध में कोई जवाब नहीं आया है। तीनों महासंघों ने इन मुद्दों पर पिछले साल 15 फरवरी और 15 मार्च को दिल्ली के संसद मार्ग पर विरोध प्रदर्शन भी किया था, लेकिन उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया। इस हड़ताल के समाप्त होने के बाद, एआईडीईएफ ने अपनी संघर्षपूर्ण कार्रवाई को जारी रखने की योजना बनाई है।भविष्य के फैसले भी आने वाले आम चुनावों पर निर्भर हैं।श्रीकुमार ने कहा “जो भी सरकार आती है, उसके आधार पर, हम सरकार के पास जाएंगे, और अपनी समस्याओं को बताएंगे। अगर वे सुनते हैं, तो ठीक है। अन्यथा हमारे राष्ट्रीय अधिकारी मिलेंगे और निर्णय लेंगे कि आगे क्या करना है।''
 


 

Defence

Related Stories

एक तरफ़ PM ने किया गांधी का आह्वान, दूसरी तरफ़ वन अधिनियम को कमजोर करने का प्रस्ताव

हड़तालों के सिलसिले में आवश्यक रक्षा सेवा विधेयक आईएलओ नीति का उल्लंघन

भारतीय वायुसेना का विमान लापता, 13 लोग सवार

रफाल सौदे में शायद दसॉल्ट को नहीं भारत सरकार को HAL से परेशानी थी: डी रघुनंदन

रफ़ाल मुद्दे पर ओलांद का बयान: भारतीय सरकार फिर कठघरे में

भारत ने कॉमकासा पर हस्ताक्षर किए: ऊँची दूकान फीके पकवान

रफ़ाल सौदा: कुछ तो है जिसकी पर्दादारी है!

रक्षा अधिग्रहण के लिए रणनीतिक साझेदारी मॉडलः एक और घोटाला की तैयारी?

रफ़ाल सौदा: देश और सुरक्षा के साथ खिलवाड़

बीजेपी सरकार की नीतियाँ रक्षा में आत्मनिर्भरता को कमज़ोर कर रही हैं


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    डिजीपब पत्रकार और फ़ैक्ट चेकर ज़ुबैर के साथ आया, यूपी पुलिस की FIR की निंदा
    04 Jun 2022
    ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद ज़ुबैर पर एक ट्वीट के लिए मामला दर्ज किया गया है जिसमें उन्होंने तीन हिंदुत्व नेताओं को नफ़रत फैलाने वाले के रूप में बताया था।
  • india ki baat
    न्यूज़क्लिक टीम
    मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट
    03 Jun 2022
    India की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और भाषा सिंह बात कर रहे हैं मोहन भागवत के बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को मिली क्लीनचिट के बारे में।
  • GDP
    न्यूज़क्लिक टीम
    GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफ़ा-नुक़सान?
    03 Jun 2022
    हर साल GDP के आंकड़े आते हैं लेकिन GDP से आम आदमी के जीवन में क्या नफा-नुकसान हुआ, इसका पता नहीं चलता.
  • Aadhaar Fraud
    न्यूज़क्लिक टीम
    आधार की धोखाधड़ी से नागरिकों को कैसे बचाया जाए?
    03 Jun 2022
    भुगतान धोखाधड़ी में वृद्धि और हाल के सरकारी के पल पल बदलते बयान भारत में आधार प्रणाली के काम करने या न करने की खामियों को उजागर कर रहे हैं। न्यूज़क्लिक केके इस विशेष कार्यक्रम के दूसरे भाग में,…
  • कैथरिन डेविसन
    गर्म लहर से भारत में जच्चा-बच्चा की सेहत पर खतरा
    03 Jun 2022
    बढ़ते तापमान के चलते समय से पहले किसी बेबी का जन्म हो सकता है या वह मरा हुआ पैदा हो सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्भावस्था के दौरान कड़ी गर्मी से होने वाले जोखिम के बारे में लोगों की जागरूकता…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License