आज के डेली राउंड अप में हम बात करेंगे युवा कार्यकर्ता दिशा रवि के समर्थन में उठ रही माँग कीI साथ ही हम नज़र डालेंगे JNU देशद्रोह मामले पर, जिसमें अदालत ने पाँच साल बाद कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अन्यों को पेशी के लिए समन भेजा है; किसान आंदोलन को और मज़बूत करने के लिए हो रही महापंचायतों के तहत हरियाणा के सांपला में हुई पंचायत की एक ग्राउंड रिपोर्ट और अन्य I