नेशनल कैंपेन फॉर दलित ह्यूमन राइट्स की कन्वेनर प्रोफेसर विमल थोराट ने न्यूज़ क्लिक और कम्युनलिस्म कॉम्बैट को दिए अपने इंटरव्यू में अपने दो दशक से ज़्यादा लम्बे संघर्ष पर चर्चा की। साथ ही विमल थोराट ने देश में मौजूदा सरकार की दलित विरोधी नीतियों पर प्रकाश डालते हुए रोहित वेमुला के लिए ज़ारी संघर्ष को और तेज़ करने की बात की।