NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
क्या भारत को निवेशकों की रक्षा करने के लिए एकल नियंत्रक व्यवस्था की ज़रूरत है?
भारत जैसे देश में नियामक क्षेत्र इतना विकसित नहीं हुआ है कि वह सभी तरह के हस्तक्षेपों से स्वतंत्र रह सके।
ऐश्वर्या मेहता
05 Jul 2021
क्या भारत को निवेशकों की रक्षा करने के लिए एकल नियंत्रक व्यवस्था की ज़रूरत है?

सभी बाज़ार नियंत्रकों को एक संस्था के तहत लाना अच्छा विचार है। दूसरे देशों में भी एकल नियंत्रक हैं। लेकिन क्या यह विचार भारत जैसी बढ़ती जटिल अर्थव्यवस्था के लिए सही है। ऐश्वर्या मेहता का मानना है कि भारत के संदर्भ में यह व्यवस्था सही नहीं है।

निवेशक किसी प्रतिभूति बाज़ार (सिक्योरिटीज़ मार्केट) का सबसे मजबूत हिस्सा होते हैं। उन्हें इस बाज़ार का मुख्य आधार माना जाता है। ऐसा इसलिए है, क्योंकि निवेशक द्वितीयक बाज़ार और वैश्विक अर्थव्यवस्था की गतिविधियों को प्रभावित करते हैं। जब हम "निवेशकों की सुरक्षा" शब्द का इस्तेमाल करते हैं, तो उसमें वृहद स्तर पर ऐसे तरीके शामिल होते हैं, जिनका इस्तेमाल निवेशकों को कंपनियों, व्यापारिक बैंकिंग से जुड़े लोगों और प्रतिस्पर्धियों के गलत व्यवहार से बचाने के लिए किया जाता है।

निवेश पर वापसी की दर और बाज़ार कीमतों की अनियमित्ताएं, स्टॉक बाज़ार में निवेशकों के प्रवेश में बाधा का काम करती हैं। प्रतिभूतियां जारी करने संबंधी, बाज़ार संचालन और शिकायत निवारण ढांचे से संबंधित चीजों की जरूरी जानकारी तो सार्वजनिक होती है, लेकिन कोई ऐसा विशेष नियंत्रक नहीं होता, जो निवेशकों को निश्चित लाभांश और पूंजी वृद्धि की गारंटी दे सके। 

भारत में क्षेत्र विशेष के लिए अलग-अलग नियंत्रक हैं, जो कई मुद्दों पर निवेशकों में उलझन पैदा करते हैं। भारत के प्रतिभूति बाज़ार में यह नियंत्रक हैं: 

1) SEBI एक्ट, 1992

2) डिपॉजिटरी एक्ट, 1996

3) कंपनी एक्ट, 2013

4) सिक्योरिटीज़ कांट्रेक्ट (रेगुलेशन) एक्ट, 1956

5) प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (PMLA)

6) क्षेत्र विशेष के नियामक तंत्र के हिसाब से निवेशकों के अधिकार और समस्या निवारण

7) अस्पष्ट विज्ञापन से सुरक्षा

कंपनियों द्वारा विज्ञापन के लिए जारी की गई सामग्री अक्सर छपे हुए पत्रकों में आती है, जिनमें जनता से ऋणपत्रों (डिबेंचर्स) को खरीदने की अपील की जाती है। लेकिन प्रचार-प्रसार के लिए इस्तेमाल की गई यह सामग्री, प्रस्ताव पत्र का हिस्सा नहीं होती। निवेशकों की उन दस्तावेज़ों के बारे में शिकायतें हो सकती हैं, जिनमें कॉरपोरेशन की उपलब्धियों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया हो।

कंपनी की प्रचारक सामग्री हमेशा कुछ इस तरह की चीजों का उल्लेख करती है- "यह जानकारी सिर्फ़ एक घोषणा है, इसे प्रस्ताव पत्रक ना माना जाए" या "यह जानकारी सिर्फ़ निजी वितरण के लिए है।" लेकिन फिर भी अगर अस्पष्ट विज्ञापन जारी किए जाते हैं, तो कोई भी निवेशक कानून का सहारा ले सकता है। 

कंपनीज़ एक्ट 2013 की धारा 36 के तहत, कोई भी निवेशक 'उद्योग मामलों के मंत्रालय' को भ्रमित करने वाली प्रसारक सामग्री के बारे में शिकायत दे सकता है। निवेशक, उपभोक्ता फोरम के सामने भी शिकायत कर सकता है। यहां SEBI कानून अस्पष्ट विज्ञापन के खिलाफ़ निवेशकों को अधिकार देता है।

8) विवरण पत्रक में अधूरी जानकारी

कई बार निवेशकों को अपने फ़ैसले कंपनी द्वारा प्रदान किए गए विवरण पत्रक में उपलब्ध जानकारी के आधार पर लेने पड़ते हैं। निवेशकों के पास, विवरण पत्रक में गलत जानकारी के आधार पर कंपनीज़ एक्ट की धारा 34 और 35 के तहत मुआवज़ा मांगने का अधिकार है। इस तरह के मामलों में MCA और SEBI के पास आवेदन भेजे जा सकते हैं।

9) प्रतिभूतियों के हस्तांतरण को टालना

अपने किसी शेयर या ऋणपत्र की बिक्री किसी निवेशक का बुनियादी अधिकार माना जाता है। इस बात की संभावना होती है कि शेयर या ऋणपत्र को जारी करने में संबंधित संस्थान की तरफ से देर कर दी जाए, जिससे निवेशक को बोनस, अधिकार, लाभांश आदि का नुकसान उठाना पड़े। इस तरह की अनियमित देरी के खिलाफ़ निवेशक, 'कंपनीज़ एक्ट, 1956' की धारा 111 और 113 का सहारा ले सकता है और 'कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (CLT)', SEBI व MCA में आवेदन लगा सकता है।

10) ऋणपत्र पर ब्याज़ देने में देरी

ऐसे कुछ मामले हुए हैं, जहां निवेशकों ने बाज़ार नियंत्रकों की ऋणपत्र रसीद और प्रमाणपत्र में होने वाली देरी के आधार पर आलोचना की है। कंपनीज़ एक्ट, 2013 की धारा 118 और 119 के मुताबिक़, निवेशकों के पास अपनी प्रतियां हासिल करने का अधिकार है। एक निवेशक कंपनीज़ एक्ट की धारा 271 और 272 के तहत कोर्ट भी जा सकता है। 

उपरोक्त मुद्दों और उनके समाधानों के अलावा, निवेशकों को कई दूसरी समस्याएं, जैसे- प्रतिभूतियों के सूचीबद्ध होने में अनिश्चित देरी, आंवटन पत्रों के जारी होने में देरी, प्रतिभूतियों को भेजने में गैरजरूरी देरी और लाभांश की अदायगी ना करने जैसी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। इन सभी समस्याओं के निदान के लिए कोई निवेशक, कंपनीज़ एक्ट के अलग-अलग प्रावधानों का सहारा ले सकता है और SEBI तक अपनी बात लिखित में पहुंचा सकता है।

2021 का बजट और एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड (सिंगल सिक्योरिटीज़ मार्केट कोड)

हाल में सरकार ने 'एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड' के तहत, प्रतिभूति कानून के समग्र ढांचे की घोषणा की है। यह कोड, SEBI अधिनियम, (1992), डिपॉज़िटरीज़ एक्ट (1996), सिक्योरिटीज़ कांट्रेक्ट्स (रेगुलेशन) एक्ट, 1956 और सरकारी प्रतिभूति अधिनियम (2007) के वैधानिक प्रावधानों को मिलाकर बनाया गया है। 

कई नियामक तंत्रों ने उलझन पैदा कर दी थी. क्योंकि किसी निवेशक को अपने मुद्दों के समाधान के लिए कई प्राधिकरणों के पास जाना पड़ता था। निवेशकों का विश्वास एक ऐसे बाज़ार में ज़्यादा मजबूत किया जा सकता है, जहां उनकी समस्याओं का तेजी से और एक ही जगह समाधान हो जाए।

एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड यह तय करेगा कि नियमित संचालन में कोई भी अस्पष्ट क्षेत्र ना हो। एकल नियंत्रक होने से निवेशक को यह भरोसा भी होता है कि भले ही उनकी समस्या कैसी भी हो, समाधान के लिए संबंधित नियंत्रक ही एकमात्र प्राधिकरण है।

क्या भारत में अलग-अलग नियंत्रक तंत्र ज़्यादा प्रभावी है?

भारत जैसे विकासशील देश में नियंत्रक क्षेत्र इतना विकसित नहीं हुआ है कि वह सारे हस्तक्षेपों से मुक्त रह सके। अलग-अलग नियंत्रकों को एकसाथ लाकर अनुपालन मूल्य और दावेदारों के बीच टकरावों को कम किया जा सकता है। लेकिन इससे अलग-अलग नियंत्रक क्रियाओं के बीच तुरंत सौहार्द्र और कुशलता नहीं बन जाएगी। 

एक सिंगल सिक्योरिटीज़ मार्केट कोड भारत में कुशल साबित नहीं होगा क्योंकि ब्रिटेन की तरह की विकसित अर्थव्यवस्था के उलट, भारत में अलग-अलग बाज़ारों के उद्देश्य अलग-अलग हैं। उदाहरण के लिए, फ्यूचर कमोडिटी मार्केट का मुख्य ध्यान कीमतों को खोजने और प्रतिरक्षा पर होता है, लेकिन एक प्रतिभूति बाज़ार का प्राथमिक उद्देश्य पूंजी बनाने पर होता है। 

एक विकासशील देश के लिए, नियंत्रकों के बीच प्रतिस्पर्धा अच्छी होती है क्योंकि यह उन्हें ज़्यादा कार्यकुशल और प्रभावी क्रियान्वयन की ओर बढ़ाती है। अमेरिका में सबसे बेहतर वित्तीय बाज़ार नज़र आता है, वहां भी अलग-अलग नियंत्रक हैं।

एकल नियंत्रक व्यवस्था में जवाबदेही की पारदर्शिता प्रशंसनीय होती है। लेकिन भारत में नियंत्रकों के पास पूंजी बाज़ार को विकसित करने की भी शक्ति है। उदाहरण के लिए, निवेशकों को प्रशिक्षित कर IRDA एक तेजतर्रार बीमा बाज़ार को बनाने के लिए जिम्मेदार है। इसी तरह FMC की ज़िम्मेदारी कमोडिटी फ्यूचर मार्केट को विकसित करने की है। इसलिए भारत को बहु-नियंत्रक तंत्र की जरूरत है, ताकि बाज़ार का विस्तार किया जा सके। 

एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड में सबसे बड़ी चिंता, मौजूदा तंत्र के अंतर को पाटने में नियंत्रकों की स्वतंत्रता से संबंधित है, जो अर्थव्यवस्था की बदलती जरूरत के हिसाब से ढलता रहा है, जिसमें नियंत्रकों के फ़ैसलों के न्यायिक परीक्षणों द्वारा संतुलन बनाया जाता रहा है। 

किसी नियंत्रक पर जरूरत से ज़्यादा प्रतिबंध और संतुलन बनाने से उसे दी गई ताकत का क्षरण होता है। जब एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड बन जाएगा, तब वित्तीय क्षेत्र अपीलीय प्राधिकरण को बनाने की जरूरत होगी। इस तरह की न्यायिक पीठ, एकल नियंत्रक संस्था पर और भी ज़्यादा लगाम लगाएगी। 

अगर कोई नियंत्रक प्राकृतिक न्याय के बुनियादी सिद्धांतों का पालन करता हुआ नज़र नहीं आता, तो उसके खिलाफ़ हाईकोर्ट में रिट पेटिशन लगाई जा सकती है। तो सवाल उठता है कि आखिर संतुलन बनाने के लिए कितने कानून प्रावधान पर्याप्त होंगे?

कुछ लोग कहते हैं कि SEBI पहले से ही सिक्योरिटीज़ अपीलेट ट्रिब्यूनल (SAT) का हिस्सा है। इसलिए एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड बनने के बाद दूसरे नियंत्रक भी इस ट्रिब्यूनल के अंतर्गत काम कर सकेंगे। इसमें तब तक कोई समस्या नहीं है, जब तक ट्रिब्यूनल किसी एकल नियंत्रक संस्था को उसके द्वारा लगाए गए जुर्माने के अनुपात और आकार पर सवाल नहीं करता। लेकिन तब क्या होगा, जब ट्रिब्यूनल आगे जाकर किसी नियंत्रक की नीतियों और उसके क्रियान्वयन में हस्तक्षेप करने लगेगा?

मैं इससे सहमत हूं कि हमें अपने कानूनों में सुधार करने की जरूरत है, ताकि नियंत्रकों की तरफ से आने वाली बाधाएं कम हों। लेकिन एक विकासशील देश में एकदम नया तंत्र नहीं अपनाया जा सकता। अलग-अलग अर्थव्यवस्थाओं में नियामक ढांचा उनकी व्यक्तिगत जरूरतों के हिसाब से होता है। कोई भी नियंत्रक तंत्र पूरी तरह "सटीक" नहीं होता।

किसी नियंत्रक का मुख्य काम, किसी अर्थव्यवस्था में मौजूद नीतिगत-नियामक ढांचे के भीतर ही अपने संचालन का तरीका जानना है। कई नियंत्रक होने का फायदा यह है कि वे सभी अपने क्षेत्रों में उत्कृष्टता बना सकते हैं। कुलमिलाकर यह कहना सही होगा कि एकल प्रतिभूति बाज़ार कोड लाने के घाटे, उसके फायदों से ज़्यादा हैं।

(ऐश्वर्या मेहता, महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, नागपुर में क़ानून की चौथे साल की छात्रा हैं। यह उनके निजी विचार हैं।)

साभार: द लीफ़लेट

इस लेख को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Does India Need Just One Regulator to Protect All Investors?

India
Investors
Ministry of Corporate Affairs
SEBI Act
Company Law Tribunal
Budget 2021
Single Securities Market Code

Related Stories

भारत में धार्मिक असहिष्णुता और पूजा-स्थलों पर हमले को लेकर अमेरिकी रिपोर्ट में फिर उठे सवाल

भारत में तंबाकू से जुड़ी बीमारियों से हर साल 1.3 मिलियन लोगों की मौत

हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आईपीईएफ़ पर दूसरे देशों को साथ लाना कठिन कार्य होगा

UN में भारत: देश में 30 करोड़ लोग आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर, सरकार उनके अधिकारों की रक्षा को प्रतिबद्ध

वर्ष 2030 तक हार्ट अटैक से सबसे ज़्यादा मौत भारत में होगी

लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार

वित्त मंत्री जी आप बिल्कुल गलत हैं! महंगाई की मार ग़रीबों पर पड़ती है, अमीरों पर नहीं

रूस की नए बाज़ारों की तलाश, भारत और चीन को दे सकती  है सबसे अधिक लाभ

प्रेस फ्रीडम सूचकांक में भारत 150वे स्थान पर क्यों पहुंचा

‘जलवायु परिवर्तन’ के चलते दुनियाभर में बढ़ रही प्रचंड गर्मी, भारत में भी बढ़ेगा तापमान


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License