NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
शिक्षा
भारत
एबीवीपी के एक और छात्रसंघ नेता पर फर्ज़ीवाड़े का आरोप, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर हमला
मामला बिहार के दरभंगा स्थित एलएनएमयू का है। यहां छात्रसंघ अध्यक्ष मधुमाला कुमारी का यूनिवर्सिटी में एडमिशन फर्जी बताया जा रहा है। इस मामले में एसएफआई और अन्य वामपंथी जनवादी छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया जिनपर हमला भी किया गया है।
मुकुंद झा
22 May 2019
STUDENT PROTEST LNMU

एक और विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की छात्रसंघ नेता पर एडमिशन में फर्जीवाड़े का आरोप लग रहा है।  इसके ख़िलाफ़ प्रदर्शन करने पर छात्रों पर हमला भी किया गया है।

मामला बिहार के दरभंगा स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का है। यहां छात्र संघ की अध्यक्ष मधुमाला कुमारी जो ABVP  की सदस्य हैं का यूनिवर्सिटी में एडमिशन फर्जी बताया जा रहा है। ये मामला सामने आने पर एस.एफ.आई और अन्य वामपंथी जनवादी छात्र संगठनों ने प्रदर्शन किया जिसपर हमला भी किया गया है। हमले का आरोप ABVP  पर लग रहा है। छात्रों का कहना का है कि वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे कि ABVP  के गुंडों ने उनके ऊपर हमला कर दिया। इस हमले में कई छात्र जख्मी हो गए। 
 

IMG-20190522-WA0011.jpg

इससे पहले ऐसा ही मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष और ABVP  नेता अंकिव बैसोया और उत्तराखंड के गढ़वाल विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर काबिज ABVP  के संदीप राणा का आया था। दोनों ही मामलों में शुरुआत में तो ABVP ने इससे इंकार किया लेकिन फर्जीवाड़ा खुलने और कोर्ट के आदेश के बाद दोनों ही मामलो में इन छात्रसंघ नेताओ को बर्ख़ास्त कर दिया गया। 

इस भी पढ़े ;-गढ़वाल विवि में भी पकड़ा गया एबीवीपी का फर्जीवाड़ा, छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप राणा का चुनाव रद्द
एलएनएमयू का क्या है पूरा मामला?
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (एलएनएमयू) छात्र संघ की अध्यक्ष मधुमाला कुमारी के एडमिशन को लेकर पूरा विवाद है। नियम के मुताबिक विश्वविद्यालय में परास्नातक (एमए) एडमिशन के लिए पहले पंजीकरण करना होता उसके बाद उसे एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है उसके बाद ही किसी छात्र का एडमिशन हो सकता है परन्तु मधुमाला पर आरोप है कि न तो उन्होंने पंजीकरण कराया और न ही कोई परीक्षा दी है। इसके बावजूद उनका एडमिशन हो गया। इतना ही नहीं वो छात्रसंघ का चुनाव भी लड़ीं। लेकिन किसी ने भी इसकी जाँच नहीं की। छात्रों का कहना है कि इसमें प्रशसन की भी मिलीभगत है। इसलिए अब इसे दबाने की कोशिश की जा रही है।  
इस पूरे मामले पर आरोपी एलएनएमयू छात्रसंघ अध्यक्ष मधुमाला कहती हैं कि उन्हें फंसाया जा रहा है, उन्होंने वैधानिक तरीक़े से नामांकन लिया है, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सूचित भी किया था, अधिकारियों के सहमति से ही उन्होंने एडमिशन लिया है, सीट खाली होने के वजह से अधिकारियों ने उन्हें एडमिशन की परमिशन दी। 
इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि आप इतिहास पलट के देख लीजिए, आपको पता चल जाएगा कि कोई अपराधी नहीं कहता कि वह गुनाहगार है। अब ग़लती तो दोनो की है, अध्यक्ष महोदया की भी और संबंधित अधिकारियों की भी, जिन्होंने उन्हें एडमिशन दिया। दोनों इस भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। 

इस भी पढ़े ;-फर्जी डिग्री मामला : क्या एबीवीपी और अंकिव को बचाना चाहता है डीयू?

क्या एक बार फिर एबीवीपी के एक और छात्रसंघ नेता की कुर्सी फर्जीवाड़े के चक्कर में जाएगी ?

एलएनएमयू दरभंगा जिसमें 40 वर्षों के लंबे अंतराल और एक लंबे छात्र संघर्ष के बाद पिछले 2 वर्षों से छात्रसंघ का चुनाव हो रहा है, उसमें दोनों ही बारABVP के छात्र जीतकर अध्यक्ष व अन्य पदों पर आसीन होते रहे हैं। इस दौरान अन्य छात्र संगठनों का हमेशा ही आरोप रहा है कि ABVP सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर छात्रसंघ का चुनाव जीतती है।

स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ़ इण्डिया (एसएफआई) के राज्य सचिव मुकुल राज ने बताया कि यहां चुनाव में खुलेआम सभी नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धन और बाहुबल का प्रयोग किया जाता है। यहाँ तक सत्ताधारी बीजेपी के नेता सांसद और मंत्री चुनाव में सीधा हस्तक्षेप करते हैं। चुनाव के दौरान पूरे कैंपस में भय का माहौल बनाया जाता है, अपने पक्ष में जबरन मतदान कराया जाता है। यहाँ छात्रसंघ में छात्रों का चुनाव नहीं होता बल्कि छात्रों के नाम पर यहाँ आरएसएस और बीजेपी के लोगों को जिताया जाता है। 
आगे उन्होंने कहा की इस बार भी ऐसा ही हुआ लेकिन उनकी धांधली इसबार पकड़ी गई। उसे छुपाने के लिए अब हिंसा का सहारा लिया जा रहा है। पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालय के छात्र और विभिन्न छात्र संगठन अपनी जायज मांग को लेकर परिसर में शान्तिपूर्ण और लोकतांत्रिक रूप से प्रदर्शन कर थे। इसी दौरान मंगलवार को ABVP और संघ के 100  से अधिक कार्यकर्ता भगवा झंडे के साथ कॉलेज में घुसे और प्रदर्शन कर रहे है छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी, इनमें से अधिकतर छात्र नहीं थे, इस दौरान उन्होंने बीच बचाव कर रहे कर्मचारियों के साथ भी हिंसा की जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए और अभी अस्पताल में भर्ती हैं। इसके बाद से ही पूरे विश्वविद्यालय का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।  
एसएफआई ने इस हमले के पीछे प्रॉक्टर का भी हाथ होने का आरोप लगाया है। घायल छात्रों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। एसएफआई ने प्रॉक्टर को बर्खास्त करने और मधुमाला कुमारी के एडमिशन की जांच कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की है। सभी छात्र संगठनों ने यह भी चेताया कि अगर इस मामले में जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा।  

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

ABVP
SFI
Student Protests
Fake degree case
Ankiv Baisoya
RSS
LMNU
Bihar
BJP

Related Stories

बिहार : जीएनएम छात्राएं हॉस्टल और पढ़ाई की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर

मूसेवाला की हत्या को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने इसे ‘राजनीतिक हत्या’ बताया

बिहार : नीतीश सरकार के ‘बुलडोज़र राज’ के खिलाफ गरीबों ने खोला मोर्चा!   

आशा कार्यकर्ताओं को मिला 'ग्लोबल हेल्थ लीडर्स अवार्ड’  लेकिन उचित वेतन कब मिलेगा?

लखनऊ विश्वविद्यालय: दलित प्रोफ़ेसर के ख़िलाफ़ मुक़दमा, हमलावरों पर कोई कार्रवाई नहीं!

दिल्ली : पांच महीने से वेतन व पेंशन न मिलने से आर्थिक तंगी से जूझ रहे शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

पटना : जीएनएम विरोध को लेकर दो नर्सों का तबादला, हॉस्टल ख़ाली करने के आदेश

आईपीओ लॉन्च के विरोध में एलआईसी कर्मचारियों ने की हड़ताल

जहाँगीरपुरी हिंसा : "हिंदुस्तान के भाईचारे पर बुलडोज़र" के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन

दिल्ली: सांप्रदायिक और बुलडोजर राजनीति के ख़िलाफ़ वाम दलों का प्रदर्शन


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License