न्यूज़क्लिक से एक ख़ास मुलाकात में भारत के पूर्व मुख्य सांख्यिकीविद् (Chief Statistician of India) प्रणब सेन ने कहा कि 2020 में ज़्यादातर ग्रामीण भारत लॉकडाउन के भयानक असर से बच गया था, लेकिन महामारी की दूसरी लहर देश के गाँव में लोगों की आजीविका पर बहुत बुरा असर डालेगी और साथ ही उन पर भी जो असंगठित क्षेत्र में काम करते हैंI उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी दावे से उलट वित्तीय वर्ष 2020-21 में देश की जीडीपी की गिरावट लगभग 12% होगीI