IMF का कहना है कि 2020 में बांग्लादेश की प्रति व्यक्ति GDP भारत से ज़्यादा हो जाएगी। लेकिन उससे महँगाई दर हटा दें तो भारत की औसत GDP बांग्लादेश से ज़्यादा ही रहेगी। लेकिन पिछले 5 सालों में बांग्लादेश की per capita GDP तेज़ी से बढ़ी है , जबकि भारत में विकास मंद हो गया है। यानी भारत में नहीं, बांग्लादेश में अच्छे दिन आ गए हैं।