उत्तर प्रदेश में नेताओं का दल-बदल तेज़ी से चालू हैं, लंबे वक्त तक कांग्रेस में रहे पूर्व सांसद अवतार सिंह बड़ाना ने आरएलडी का दामन थाम लिया है।
नोएडा (उप्र): पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर बुधवार को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) में शामिल हो गए।
आरएलडी से जुड़े सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फरीदाबाद से चार बार लोकसभा सदस्य रह चुके भड़ाना को उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले की जेवर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा।
आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ट्वीट करके 64 वर्षीय भड़ाना के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। उन्होंने भड़ाना के साथ अपनी मुलाकात की एक तस्वीर भी साझा की।
सूत्रों का कहना है कि चौधरी और भड़ाना की मुलाकात नयी दिल्ली में हुई।
भड़ाना ने जयंत चौधरी के इस ट्वीट को रिट्वीट किया।
लंबे समय तक कांग्रेस में रहे भड़ाना हरियाणा में मंत्री तथा चार बार सांसद रह चुके हैं।