21 दिसंबर को महाराष्ट्र के नासिक से दिल्ली कूच के लिए निकला किसानों का व्हीकल (गाड़ियों) जत्था राजस्थान-हरियाणा के बॉर्डर पर 25 दिसंबर को पहुँच गया। यह जत्था कई सौ किलोमीटर की यात्रा और तीन राज्यों महाराष्ट्र,मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा पार कर यहाँ पहुंचा। महाराष्ट्र के किसान पिछले 13 दिनों से राजस्थान-हरियणा बॉर्डर पर डेरा डाले किसानों के आंदोलन में शामिल हुए।