एक साल से लंबे संघर्ष के बाद किसानों की जीत के साथ उनका आंदोलन खत्म हुआI यह आंदोलन अपने तमाम अन्य पहलुओं के साथ-साथ सभी मोर्चों पर चल रहे लंगरों के लिए भी याद रखा जाएगाI न्यूज़क्लिक ने 10 दिसंबर यानी किसानों के लौटने से पिछले दिन सिंघु, टिकरी और गाज़ीपुर तीनों मोर्चों का दौरा किया और जानने की कोशिश की कि कैसे ये लंगर साल भर चले और इन्हें चलाने वाले अब कैसा महसूस कर रहे हैंI