मोदी सरकार ने अब सारी हदें पार कर दी हैं। सत्ता से सवाल पूछने वाले अखबार दैनिक भास्कर और उत्तर प्रदेश स्थित भारत समाचार पर इनकम टैक्स रेड मारी गयी है। याद रहे ऐसे ही न्यूज़ क्लिक के दफ्तर पर भी ED ने करीब 100 घंटों से ऊपर रेड की थी। अभिसार शर्मा सवाल पूछ रहे हैं कहीं ये अघोषित आपातकाल तो नहीं ?