ख़ास इंटरव्यू में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने टिकरी बॉर्डर स्थित गुलाब बीबी नगर में बात की जुझारू किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन (एकता) उगराहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां से और उनसे जानने की कोशिश की किस तरह से किसान आगे की रणनीति बना रहा है और ख़ासतौर पर मोदी ने जो दांव चला है तीन कृषि कानून वापस लेने का उससे आगे का क्या रास्ता तय करेगा देश का अन्नदाता।