NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
गरीबों की नई संख्या– कितनी असली है?
बहुआयामी गरीबी पूरी तरह से आय या खपत व्यय को अनदेखा करती है - जैसे पहले गरीबी तय करने के लिए प्रमुखों स्कूली शिक्षा, स्वास्थ्य या पानी की उपलब्धता को नजरअंदाज कर दिया था। दोनों ही तरीके गरीबों के लिए अन्यायपूर्ण हैं।
सुबोध वर्मा
24 Sep 2018
Translated by महेश कुमार
poverty

वैश्विक गरीबी पर नवीनतम रिपोर्ट खबरों में है क्योंकि यह दावा करती है कि 2005-06 और 2015-16 के बीच भारत में 27 करोड़ 10 लाख लोग गरीबी से बाहर आ गए हैं। यह एक आश्चर्यजनक संख्या है। इसका मतलब है कि उस दशक में गरीबी दर लगभग 55 प्रतिशत से घटकर 28 प्रतिशत रह गई है। बेशक, यह अभी भी भारत में गरीबी में जी रहे 36 करोड़ 40 लाख लोगों को बाहर छोड़ देता है, यह संख्या किसी भी देश में सबसे ज़्यादा  है और गरीबी में रहने वाले दुनिया के 1.34 अरब लोगों का एक चौथाई हिस्सा है।

रिपोर्ट ऑक्सफोर्ड गरीबी और मानव विकास पहल (ओपीएचआई), ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा तैयार की गई थी, और संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के साथ सहयोगी रूप से प्रकाशित की गई थी।

परिणाम शायद उलटे हैं। वित्तीय संकट की 2007-2008 की अवधि को छोड़कर इस अवधि में ज्यादातर स्वस्थ सकल घरेलू उत्पाद में वृद्धि देखी गई। लेकिन 
इसी दौर मैं कुख्यात 'बेरोजगारी का विकास' भी देखा गया, जब नौकरियां प्रतिवर्ष 2 प्रतिशत से भी कम पैदा हो रही थीं। इसी दौर में कृषि संकट के असंतोष की वजह से किसानों की आत्महत्याओं में बढ़ोतरी हुई । जनगणना 2011 और एनएसएसओ सर्वेक्षण सहित विभिन्न आधिकारिक सर्वेक्षणों में पाया गया कि, बेरोज़गारी बढ़ी, खेती संकट से खेत मज़दूरों में वृद्धि हुई, किसानों की आत्महत्याओं में बढ़ोतरी हुई, औद्योगिक श्रमिकों के मजदूरी में ठहराव आदि दर्ज की गई। तो गरीबी में इस मात्रा में गिरावट कैसे हुई  है?

कारण गरीबी को परिभाषित करने और मापने के तरीके में भी ढूंढे जा हो सकता है, इसमें एक समस्या है जो कि भारतीयों को बहुत अच्छी तरह से पता है। इसे समझने के लिए, किसी को थोडी सी कोशिश करनी होगी और देखना होगा कि गरीबी को मापने का पूरा अकादमिक क्षेत्र कैसे विकसित हुआ है ,उस पर ध्यान देना होगा। यहां एक विस्तृत वर्णन संभव नहीं है लेकिन सार में बताया जा सकता है कि यहां क्या चल रहा है।

आय की गरीबी 

गरीबी को मापने का पारंपरिक तरीका आय या खपत व्यय के माध्यम से किया जाता था। विश्व बैंक ने इस पद्धति को विकसित और परिष्कृत किया, हाथ से हाथ मिलाया कि केवल वास्तव में गरीबों को सरकारी नीतियों द्वारा लक्षित किया जाना चाहिए। अन्यथा, नकली गरीब लोगों को सरकारी नीतियों द्वारा दी जाने वाली राहत मिल सकती है और यह गलत होगा।

यह विधि गरीबी रेखा को परिभाषित करने के माध्यम से काम करती है - न्यूनतम आय / खपत व्यय - इसके नीचे के लोगों को गरीब के रूप में वर्गीकृत किया जाता है (बीपीएल - गरीबी रेखा से नीचे, जैसा कि भारत में लोकप्रिय रूप से जाना जाता है)। भारत में इसे मापने के लिए 1979 में वाईके अलाघ की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समूह बना इस विशेषज्ञ समूह को गरीबी को परिभाषा को तैयार करना था, फिर 1993 में डीटी लकडावाला के नेतृत्व में दूसरा समूह बना और 2005 में तेंदुलकर फॉर्मूला, जिसका इस्तेमाल 2011-12  तक योजना आयोग द्वारा किया गया और बाद में इसे अद्यतन किया गया। तेंदुलकर समूह ने ग्रामीण इलाकों में गरीबी रेखा के रूप में प्रति दिन 22 रुपये कमाने वाले की सिफारिश की जिससे बाद देशव्यापी विरोध शुरु हुआ उसके बाद, रंगराजन समिति को एक नया फॉर्मूला तैयार करने के लिए स्थापित किया गया। उसने ग्रामीण क्षेत्रों में 32 और शहरी इलाकों में 47 रुपये की सिफारिश की और अनुमान लगाया गया कि 2015 में 36 करोड़ 30 लाख लोग बीपीएल थे, जो जनसंख्या का 29.5 प्रतिशत हिस्स था ।इस बीच, विश्व बैंक और अन्य इसी तरह के तरीकों का उपयोग कर रहे थे और क्रय शक्ति समानता (पीपीपी) के आधार पर प्रति दिन $ 1.90 की वैश्विक गरीबी रेखा की सिफारिश की गई थी, जो अलग-अलग देशों में व्यय करने की एक विधि है।
 
‘बहुआयामी गरीबी’

अब, गरीबी पर इस संख्या को कम करने के कारण वैश्विक स्तर पर कुछ बहुत ही आलोचनात्मक बात हुई है, जिसका सार यह था कि गरीबी में सिर्फ नकदी की कमी ही नहीं है। एक परिवार अन्य चीज़ों से वंचित होने पर भी गरीबी से पीड़ित हो सकता है जैसे: बच्चों के लिए स्कूलों की कमी, बुनियादी स्वास्थ्य में देखभाल की कमी, सुरक्षित पेयजल या स्वच्छता की कमी इत्यादि। इस तरह के वंचित ची़जों को आय विधि द्वारा मापा नहीं जाता है। इसलिए गरीबी के वैकल्पिक उपाय को विकसित करने के लिए एक कदम उठाया गया था जो आय या खपत व्यय के बजाय ऐसे मुद्दों पर विचार करता था।

इस प्रकार, गरीबी की एक नई परिभाषा जिसे 'बहुआयामी गरीबी' कहा जाता है और मापने की एक नई विधि ओपीएचआई के नेतृत्व में विकसित की गयी है। बहुसंख्यक गरीबी सूचकांक (एमपीआई) नामक एक एकल संख्या या सूचकांक को गरीबी की इस नई अवधारणा का प्रतिनिधित्व करने के लिए गणितीय अभ्यास के माध्यम से परिभाषित किया गया था। इन आकलनों में से पहला 2010 में प्रकाशित हुआ था।

22 सितंबर, 2018 को जारी नवीनतम संख्या इस एमपीआई की हैं। यह वंचितता के तीन 'आयाम' - स्वास्थ्य, शिक्षा और जीवन स्तर को मानता है। प्रत्येक आयाम के लिए विभिन्न मार्करों पर विचार किया जाता है: स्वास्थ्य के लिए - पोषण और बाल मृत्यु दर; शिक्षा के लिए - स्कूली शिक्षा और स्कूल की उपस्थिति के वर्षों; और जीवन स्तर के लिए - खाना पकाने के ईंधन, स्वच्छता (शौचालय), पेयजल, बिजली, आवास, संपत्तियां इत्यादि। प्रत्येक आयाम को 1/3 का मुल्य दिया जाता है। प्रत्येक आयाम के भीतर, प्रत्येक मार्कर (जैसे पोषण या स्कूली शिक्षा) को समान उप-मुल्य दिया जाता है।
इस डेटा का स्रोत क्या है? इस बार, एमपीआई लेखकों ने देश में किए गए एक भी सर्वेक्षण का उपयोग करके इसे और अधिक मजबूत बनाने के लिए अपनी पद्धति को बदल दिया है, जिसमें इन सभी मार्करों या पहलुओं को शामिल किया गया है। 2005-06 और 2015-16 में किए गए भारत में ऐसा एक सर्वेक्षण राष्ट्रीय परिवार और स्वास्थ्य सर्वेक्षण था। इसलिए भारत के लिए, दोनों के बीच तुलना ने इन मार्करों में सीधे बदलाव दिखाए।

एमपीआई की त्रुटिपूर्ण पद्धति 
यह सब ठीक लगता है, लेकिन इसमें भी एक दोष है। एमपीआई आय या खपत को खर्च में नहीं लेता है। यह प्रारंभिक विश्व बैंक प्रकार की गणना से दूसरे चरम पर चला जाता है जो केवल आय / खपत व्यय डेटा का उपयोग करता है। एमपीआईआई रिपोर्ट में उद्धृत बांग्लादेश में सिलेत क्षेत्र के उदाहरण से इसका निहितार्थ बहुत स्पष्ट रूप से सामने आता है।
एमपीआई रिपोर्ट के मुताबिक, सिलेत क्षेत्र में बांग्लादेश में सबसे कम एमपीआई था, जिसमें बहुसंख्यक गरीबी से पीड़ित 62 प्रतिशत आबादी थी। लेकिन 2010 के बांग्लादेश की घरेलू आय और व्यय सर्वेक्षण के मुताबिक, सिल्थ कम से कम गरीब क्षेत्रों में 28 प्रतिशत गरीब थे जो घटकर 2016 में 16.2  प्रतिशत तक रह गई! दो गरीबी मापों में इतना बड़ा अंतर कैसे हो सकता है?
स्पष्टीकरण यह है कि सिलेत क्षेत्र ने बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय प्रवासियों को भेजा है जो प्रति परिवार औसतन 4,282 डॉलर प्रति वर्ष घर भेजते हैं, जो ढाका के बाद दुसरे स्थान पर आता है। इसके अलावा, 2013 और 2015 के बीच सिलेट में प्रेषण में वृद्धि की दर 76 प्रतिशत थी।
तो,इसमें हो क्या रहा है: लोगों के पास अपेक्षाकृत अच्छी आय है प्रेषण के लिए धन्यवाद लेकिन स्कूल, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल इत्यादि उपलब्ध नहीं हैं, एमपीआई में दिखाई देने वाले कई वंचितताए मौजूद हैं।
इससे इस अभ्यास में दोष सामने आता है: आय गरीबी और गरीबी के अन्य रूपों के उपाय पारस्परिक रूप से अनन्य हो गए हैं। दोनों एक तरफ की ही तस्वीर देते हैं। भारत में भी, विभिन्न कारकों से प्रेरित, खासकर सरकारी नीति से शिक्षा फैली है, बाल मृत्यु दर कम हुयी है, शौचालयों का उपयोग बढ़ा है, और इसी तरह। इसलिए उन लोगों की संख्या में वृद्धि हुई जो अब इन वंचितताओं से पीड़ित नहीं हैं। लेकिन, वही लोग अभी भी बेरोजगारी या कम रोजगार, कम आमदनी, कम महिला कार्य भागीदारी आदि का सामना कर रहे हैं। ये बाद के पहलू परंपरागत गरीबी की गणना में अपनी विशिष्ट कमियों के कारण प्रतिबिंबित नहीं होते हैं।
एमपीआई में एक और दोष यह है कि यह 10 अलग-अलग मार्करों को एक साथ जोड़ा जा रहा है और एक नंबर या इंडेक्स की को पूरा करने के लिए प्रत्येक के लिए मनमाने ढंग से भार निर्दिष्ट कर रहा है। जैसे कि बीमारी के कारण बच्चों की मौतें और ईंट की दीवारों की कमी और  कुएं से पानी है। यह बेहद समस्याग्रस्त है।कुल मिलाकर, वास्तव में ऐसा नहीं है कि एक दशक में 27 करोड़ 10 लाख लोगों को गरीबी से बाहर निकाल लिया गया है। ऐसा इसलिए होगा यदि उनकी आय भी कुछ स्वीकार्य स्तर तक पहुंच गई हो।
 

poverty
poverty line
BPL
MPI
Poverty numbers

Related Stories

बिहार: पांच लोगों की हत्या या आत्महत्या? क़र्ज़ में डूबा था परिवार

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

वृद्धावस्था पेंशन: राशि में ठहराव की स्थिति एवं लैंगिक आधार पर भेद

UN में भारत: देश में 30 करोड़ लोग आजीविका के लिए जंगलों पर निर्भर, सरकार उनके अधिकारों की रक्षा को प्रतिबद्ध

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

भारत में असमानता की स्थिति लोगों को अधिक संवेदनशील और ग़रीब बनाती है : रिपोर्ट

कार्टून क्लिक: पर उपदेस कुसल बहुतेरे...

ज्ञानवापी, ताज, क़ुतुब पर बहस? महंगाई-बेरोज़गारी से क्यों भटकाया जा रहा ?

‘जनता की भलाई’ के लिए पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंतर्गत क्यों नहीं लाते मोदीजी!

अनुदेशकों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों? 17 हज़ार तनख़्वाह, मिलते हैं सिर्फ़ 7000...


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License