NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
अंतरराष्ट्रीय
पाकिस्तान
गुगली के जादूगर अब्दुल कादिर नहीं रहे
शेन वार्न गजब प्रतिभा के धनी रहे लेकिन अब्दुल कादिर ऐसे जादूगर थे जिन्होंने विक्टोरियाई गेंदबाज के विश्व क्रिकेट को मोहित करने से बहुत पहले ही ‘गुगली’ को लोकप्रिय बना दिया था।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
07 Sep 2019
abdul kadir
फोटो साभार : .NDTV Sports

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर अब्दुल कादिर का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वे 63 वर्ष के थे।

शेन वार्न गजब प्रतिभा के धनी रहे लेकिन अब्दुल कादिर ऐसे जादूगर थे जिन्होंने विक्टोरियाई गेंदबाज के विश्व क्रिकेट को मोहित करने से बहुत पहले ही ‘गुगली’ को लोकप्रिय बना दिया था।

‘गुगली’ को धोखा देने वाली गेंद माना जाता है। गेंदबाजों के लिये इसे ‘खजाने वाली गेंद’ माना जाता है लेकिन जो बल्लेबाज इसका सामना करता है, उसके लिये यह डराने और परेशान करने वाली होती है।

कादिर इस धोखा देने वाली गेंद को फेंकने की कला को समझते थे जिससे काफी बल्लेबाज खौफ में आ जाते थे और पवेलियन लौट जाते।

लेकिन यह भी जीवन की विडम्बना ही है कि उनको अंत में ऐसी ही ‘गुगली’ (दिल का दौरा) ने पस्त कर दिया जिसके लिये वह तैयार नहीं थे।

कादिर के बेटे सुलेमान ने बताया कि वह चाव से एशेज श्रृंखला देखते और लाहौर में परिवार के साथ अच्छा समय बिता रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘वह फिट थे, हालांकि उन्हें अच्छा खाना पसंद था और वह खुद को फिट बनाये रखते थे। ’’

इस उम्र (63 वर्ष) में भी वह काफी फिट थे। उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद नहीं थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ेगा। यह अचानक हुआ और जब तक हम अस्पताल पहुंचे तब तक सब खत्म हो गया था। ’’

कादिर उस टीम का हिस्सा थे जिसमें इमरान खान, जावेद मियांदाद, मोहसिन खान और बाद में वसीम अकरम मौजूद थे और अपनी स्पिन से दर्शकों को आकर्षित करते थे।

मुश्ताक अहमद ने भी कादिर के नक्शेकदमों पर चलते हुए काफी सफलता हासिल की लेकिन वह उनके आकर्षक व्यक्तित्व के करीब नहीं पहुंच सके।

कादिर अलग अलग तेजी से तीन लेग ब्रेक फेंक सकते थे। इमरान ने जब 80 के दशक में टीम की कप्तानी की तो उन्होंने कादिर के इस गुप्त हथियार को देखा। और कई मैचों में इस लेग स्पिनर ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। भले ही यह वेस्टइंडीज के खिलाफ फैसलाबाद में मैच हो या फिर इंग्लैंड में।

कादिर को सभी प्यार से ‘बाओ’ पुकारते थे और वह इमरान के पसंदीदा थे। बायें हाथ के स्पिनर इकबाल कासिम कई टेस्ट में कादिर के स्पिन जोड़ीदार रहे, उन्होंने कहा, ‘‘इमरान उन्हें काफी प्रेरित करते थे। ’’

टी20 क्रिकेट के इस युग में जहां युजवेंद्र चहल और इमरान कादिर (कादिर के शिष्य) वाहवाही लूटते हैं, तो अंदाजा लगा सकते हैं कि कादिर कितने अनमोल होते।

संन्यास के बाद वह मुख्य चयनकर्ता भी रहे और इस दौरान पीसीबी के चेयरमैन एजाज बट से शोएब अख्तर को टीम में रखने के लिये भी लड़े थे। उन्होंने राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद अपने पद से इस्तीफा दिया।

अख्तर ने शोक संदेश में कहा, ‘‘मैं हमेशा कादिर भाई का कर्जदार रहूंगा जिन्होंने मुझ पर इतना भरोसा दिखाया। ’’

उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं जिसका निकाह पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज उमर अकमल से हुआ है।

कादिर ने पाकिस्तान के लिये 67 टेस्ट और 104 वनडे क्रिकेट मैच खेले और अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर में 368 विकेट लिये।

तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेटरों ने कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया

सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट जगत ने पाकिस्तान के स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन पर शोक व्यक्त किया।
कादिर का लाहौर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।

तेंदुलकर जब 16 साल के थे तो उन्होंने प्रदर्शनी मैच में कई बार कादिर की गेंदों पर आकर्षक शाट लगाये। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘अब्दुल कादिर के खिलाफ खेलना याद है, वह अपने समय के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनायें। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’

भारत के शीर्ष आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्विटर पर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘पाकिस्तान के स्पिन जादूगर अब्दुल कादिर के निधन से काफी दुखी हूं। मेरी संवेदनायें उनके परिवार और दोस्तों के साथ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ’’

हरभजन सिंह ने इस महान स्पिनर के निधन पर हैरानी व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर हैरान हूं। दो साल पहले उनसे मिला था, वह हमेशा ऊर्जा से भरे रहते थे। चैम्पियन गेंदबाज, बहुत अच्छे इंसान, आपकी कमी हमेशा खलेगी। उनके परिवार को संवदेनायें। ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने शोक संदेश में कहा, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। हमेशा उनकी गेंदबाजी की अजीब शैली से सन्न रह जाता था। वह क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में एक थे। उनके परिवार और प्रियजनों को संवेदनायें। ’’

आस्ट्रेलिया के स्पिनर शेन वार्न ने एशेज टेस्ट के दौरान कहा, ‘‘अब्दुल कादिर के निधन की खबर से दुखी हूं। मुझे 1994 के दौरान पाकिस्तान के पहले दौरे पर उनसे मिलने का मौका मिला और उनकी तरह लेग स्पिन करने वाले गेंदबाज, उनसे प्रेरणा लेते थे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह शानदार गेंदबाज थे जिन्होंने कई बल्लेबाजों को हैरान किया। ’’

पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदन लान ने कहा कि उन्हें अपने परम मित्र की काफी कमी खलेगी। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘लेग स्पिनर अब्दुल कादिर के निधन की खबर से हैरान हूं। वह परम मित्र थे, उनकी कमी खलेगी। मैं उनके परिवार को संवेदना देना चाहूंगा। उनकी आत्मक को शांति मिले। ’’

पूर्व भारतीय बल्लेबाज आकाश चोपड़ा और इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मार्क रामप्रकाश ने भी शोक व्यक्त किया।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)   

Abdul Kadir
cricket
PCB
indian cricketer
world cricket
Gugli king
Magician spinner

Related Stories

रणजी ट्राफी: रहाणे और पुजारा पर होंगी निगाहें

वक्त का पहिया घूमा और खुद ऑनलाइन ट्रोलिंग के निशाने पर आए कप्तान कोहली

'मैं भी ब्राह्मण हूं' का एलान ख़ुद को जातियों की ज़ंजीरों में मज़बूती से क़ैद करना है

सिद्धू क्यों पंजाब के इमरान ख़ान नहीं बन सकते?

भारतीय क्रिकेट व फ़िल्मी जगत की हस्तियों के नाम खुला ख़त : ‘आप प्रसिद्ध हैं लेकिन आप बड़े नहीं हैं’

बीच बहस: 'हमारे महानायक क्या बोलना नहीं जानते या…?'

भारत में क्रिकेट का दौर कब शुरू हुआ

क्रिकेट का ओलंपिक में पहुंचना आसान नहीं

शिक्षित बनें, आंदोलन करें और संवाद करें: माइकल होल्डिंग और सूचना युग पर फिर से पुनर्विचार की ज़रूरत

कोरोना के बाद, क्रिकेट की दुनिया में बेहतर प्रबंधन, प्रगतिशील सोच और तर्क से की ज़रूरत होगी


बाकी खबरें

  • एम. के. भद्रकुमार
    हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शक्ति संतुलन में हो रहा क्रांतिकारी बदलाव
    30 May 2022
    जापान हाल में रूस के ख़िलाफ़ प्रतिबंध लगाने वाले अग्रणी देशों में शामिल था। इस तरह जापान अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रहा है।
  • उपेंद्र स्वामी
    दुनिया भर की: कोलंबिया में पहली बार वामपंथी राष्ट्रपति बनने की संभावना
    30 May 2022
    पूर्व में बाग़ी रहे नेता गुस्तावो पेट्रो पहले दौर में अच्छी बढ़त के साथ सबसे आगे रहे हैं। अब सबसे ज़्यादा वोट पाने वाले शीर्ष दो उम्मीदवारों में 19 जून को निर्णायक भिड़ंत होगी।
  • विजय विनीत
    ज्ञानवापी केसः वाराणसी ज़िला अदालत में शोर-शराबे के बीच हुई बहस, सुनवाई 4 जुलाई तक टली
    30 May 2022
    ज्ञानवापी मस्जिद के वरिष्ठ अधिवक्ता अभयनाथ यादव ने कोर्ट में यह भी दलील पेश की है कि हमारे फव्वारे को ये लोग शिवलिंग क्यों कह रहे हैं। अगर वह असली शिवलिंग है तो फिर बताएं कि 250 सालों से जिस जगह पूजा…
  • सोनिया यादव
    आर्यन खान मामले में मीडिया ट्रायल का ज़िम्मेदार कौन?
    30 May 2022
    बहुत सारे लोगों का मानना था कि राजनीति और सांप्रदायिक पूर्वाग्रह के चलते आर्यन को निशाना बनाया गया, ताकि असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा रहे।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    हिमाचल : मनरेगा के श्रमिकों को छह महीने से नहीं मिला वेतन
    30 May 2022
    हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा ज़िले में मनरेगा मज़दूरों को पिछले छह महीने से वेतन नहीं मिल पाया है। पूरे  ज़िले में यही स्थिति है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License