हरियाणा के गुरुग्राम में 600 परिवारों को नगरपालिका ने बेघर कर दिया। ये सभी परिवार लगभग 25-30 वर्षों से गुरुग्राम के सिकंदरपुर इलाक़े के आरावली क्षेत्र में रह रहे थे। बेघर हो चुके निवासियों में से ज़्यादातर या तो घरेलू कामगार हैं या निर्माण मज़दूर हैं; ये तबका महामारी के कारण सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ। देखिए बेघर कर दिए गए इन परिवारों की दशा पर न्यूज़क्लिक की ये खास रिपोर्टI