खोज ख़बर में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने नये साल के आगाज़ में घिनौनी-बलात्कारी सोच के प्रतीक बुल्ली बाई के नाम पर मुस्लिम औरतों पर हुए हमले पर चर्चा करने के साथ-साथ मीडिया पर मोदी-योगी के प्रचार के कब्ज़े पर वरिष्ठ पत्रकार एजाज़ अशरफ़ से बात की और राजस्थान में चल रही जवाबदेही यात्रा पर MKSS के साथी शंकर से बातचीत की