हफ़्ते की बात के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश बात कर रहे हैं CAA -NRC के ख़िलाफ़ देशभर में चल रहे प्रदर्शन पर बीजेपी तानाशाही रवैया की। दुनिया में मशहूर The Economist मैगज़ीन ने भी मोदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार CAA के मुद्दे पर हिंदुस्तान में बटवारा पैदा कर रही है।