NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
ग्राउंड रिपोर्ट : मलेरकोटला की अनाज मंडी में गूंजे प्रतिरोध के नारे
पंजाब की सबसे बड़ी अनाज मंडी में से एक मलेरकोटला में रविवार को सीएए-एनआरसी के ख़िलाफ़ राज्य भर से हज़ारों किसानों, छात्रों और मज़दूरों ने विरोध प्रदर्शन किया
रौनक छाबड़ा
18 Feb 2020
Translated by महेश कुमार
Malerkotla’s Anaj Mandi

मलेरकोटला (पंजाब): रविवार दोपहर को, मलेरकोटला की अनाज मंडी में गतिविधि अपने ज़ोर-शोर पर थी – ट्रैक्टरों पर लदे अनाज के साथ नहीं, बल्कि हज़ारों किसान अपनी यूनियन के साथ झंडे लेकर आ रहे थे। बदलाव के लिए, इस बार फसल की पैदावार की सामान्य बोली-प्रक्रिया को सीएए और एनआरसी के ख़िलाफ़ प्रतिरोध के नारों की गूंज में बदल दिया गया था। बिचौलिये, जिन्हें अक्सर फसल की क़ीमतों पर बोली लगाने में व्यस्त देखा जाता था वे किनारे पर खड़े थे।

अवसर था नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और प्रस्तावित नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (NRC) के ख़िलाफ़ एक विशाल रैली का। राज्य भर से आए किसानों, छात्रों और मज़दूरों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया था।

विरोध स्थल का चुनाव - पंजाब की सबसे बड़ी अनाज मंडी का मैदान था जो अपने आप में महत्वपूर्ण था।

भटिंडा के पूर्व किसान झण्डा सिंह ने कहा, "हम यहां नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लिए गए फ़ैसलों के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराने आए हैं। पंजाब का किसान सीएए-एनआरसी को स्वीकार नहीं करेगा।"

वामपंथी-झुकाव वाले मज़दूर मोर्चों, किसान यूनियनों और छात्रों की यूनियनों सहित 15 संगठनों ने रैली में भाग लिया, जिसमें लगभग 75,000 प्रदर्शनकारियों की भागीदारी रही। दिल्ली के शाहीन बाग़, जामिया मिलिया इस्लामिया के प्रतिनिधि भी एकजुटता दिखाने आए थे।

Thousands of farmers have gathered in a peaceful protest at Malerkotla, Punjab, with delegations from across the region including #ShaheenBagh. We stand in solidarity ✊?✊?#IndiaAgainstCAA_NPR_NRC #CAA_NRC_NPR #CAA pic.twitter.com/4McdMk6H3O

— Shaheen Bagh Official (@Shaheenbaghoff1) February 16, 2020

पटियाला में स्थित विश्वविद्यालय के एक छात्र हरजीत ने कहा, ''यह सरकार हर उस व्यक्ति को 'देशद्रोही' करार देती है जो उसकी आलोचना करता है। हम चुप नहीं रहेंगे। सिर्फ मुसलमान ही नहीं, हम भी कानून से सहमत नहीं हैं और इसका विरोध करेंगे।”

पटियाला के एक अन्य छात्र कुलदीप ने कहा, “प्रधानमंत्री कहते हैं कि प्रदर्शनकारियों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है। तो पंजाब आओ और देखो कि सिख और मुसलमान किस तरह से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं, और आपके द्वारा लाए गए भेदभावपूर्ण कानून का विरोध कर रहे हैं।”

दिसंबर 2019 में सीएए की घोषणा के बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे, मलेरकोटला, पंजाब का एकमात्र मुस्लिम-बहुल शहर है, जो अब भेदभावपूर्ण क़ानून के ख़िलाफ़ प्रतिरोध का केंद्र बन गया है। 7 जनवरी से दिल्ली में चल रहे और खास कर महिलाओं के नेतृत्व में शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शन ने इसको प्रेरित किया  है। इसने राज्य के अन्य शहरों जैसे लुधियाना, जालंधर और मनसा में 24x7 धरने को प्रेरित किया है। 

protest

मलेरकोटला में रहने वाले शिक्षक आरिफ़ इदरीस ने सिखों और मुसलमानों के बीच आपसी भाईचारे की भावना के बारे में बताया कि उनका मानना है कि उसका मज़बूत और प्रतिष्ठित इतिहास है, ख़ासकर मालेरकोटला में।

उन्होंने कहा, "यह भाईचारा उस समय से है, जब मालेरकोटला के नवाब शेर मोहम्मद खान ने सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के बेटों को ईंट से जिंदा मारने के फैसले का विरोध किया था।" उन्होंने कहा कि सिख समुदाय ने बाद में उनकी याद में एक गुरुद्वारा बनवाया जिसका नाम हा दा नरा साहिब रखा – जोकि रविवार की सीएए-एनआरसी विरोधी विशाल रैली के स्थल से केवल कुछ किलोमीटर की दूरी पर है।

इदरीस ने आगे बताया कि यह इतिहास वह इतिहास है जिसने विभाजन काल के दौरान मलेरकोटला में स्थानीय समुदाय को खून नहीं बहाने दिया गया था, जो उनके अनुसार, यह उन कुछ शहरों में से एक था जहां हिंसा का निशान नहीं था।

इदरीस ने न्यूज़क्लिक को बताया, "इस तरह के इतिहास वाला शहर उस वक़्त शांत नहीं बैठ सकता है, जब ऐसा काला कानून लाया गया हो जो 1947 के आतंक और भाय की याद दिलाता है।"

इसी तरह की भावनाओं को अन्य प्रदर्शनकारियों ने भी साझा किया गया, जो पंजाबी में नारे लगा रहे थे, "भाई-भाई को लड़ने नहीं देंगे, 1947 बनने नहीं देंगे।"

सांप्रदायिक सद्भाव के इस उत्सव के बीच, जो लगातार मंच पर उजागर हो रहा था, बड़ी मजबूती से आर्थिक मुद्दों को भी उठाया गया।

सिमरन, जो दूसरे वर्ष की बी.ए. की छात्रा हैं और लुधियाना से हैं, ने न्यूज़क्लिक को बताया, “हमारे कॉलेज में पर्याप्त शिक्षक नहीं हैं। नौकरियां भी नहीं हैं। हालांकि, सरकार इस तरह के सवालों को कभी भी संबोधित नहीं करती है।" उन्होंने मोदी सरकार पर अपनी ज़िम्मेदारियों से भागने का आरोप भी लगाया।

Protest

भारतीय किसान यूनियन (एकता) (उगराहन) के गुरदेव सिंह ने कहा, "किसानों को अभी भी अपनी पैदावार के बदले में पर्याप्त दाम नही मिल रहा है। पिछले वर्षों में भारी कर्ज के कारण मेरे पिंड (गाँव) में कई आत्महत्याएँ हुई हैं। इन समस्याओं को हल करने के बजाय, सरकार ऐसे कानूनों को लाकर हमारी आजीविका के मुद्दों से ध्यान हटा रही है।” 

सिंह ने न्यूज़क्लिक को बताया कि सीएए-एनआरसी के साथ इन मुद्दों पर सार्वजनिक सभा और नुक्कड़ नाटक महीने के अंत तक जारी रहेंगे।

उन्होंने कहा, ''हम हर गाँव में जाएंगे और भेदभावपूर्ण सीएए-एनआरसी के बारे में लोगों के बीच जागरुकता बढ़ाएंगे और साथ ही साथ उनकी आजीविका से जुड़े सवालों पर उनके साथ बात करेंगी। इन ज्वलंत मुद्दों को उठाना और लोगों के अलग-अलग सामाजिक तबके को जोड़ना, समय की ज़रूरत है।

यह याद रखना चाहिए कि पंजाब के किसान नियमित रूप से दिल्ली के शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन में भाग लेते रहे हैं, और अपनी एकजुटता व्यक्त करते रहे हैं ताकि धर्म के आधार पर नागरिकता देने का विरोध खासकर सीएए के ख़िलाफ़ विरोध मज़बूत हो सके।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

Ground Report: When Malerkotla’s Anaj Mandi Resounded with Slogans of Resistance

Punjab Farmers
Malerkotla Rally
Anti-CAA Rally
Malerkotla Anaj Mandi
Sikh-Muslim Unity
Modi Govt
Shaheen Bagh

Related Stories

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति

सरकारी एजेंसियाँ सिर्फ विपक्ष पर हमलावर क्यों, मोदी जी?

भाजपा के लिए सिर्फ़ वोट बैंक है मुसलमान?... संसद भेजने से करती है परहेज़

भारत में संसदीय लोकतंत्र का लगातार पतन

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

मोदी सरकार 'पंचतीर्थ' के बहाने अंबेडकर की विचारधारा पर हमला कर रही है

लोगों की बदहाली को दबाने का हथियार मंदिर-मस्जिद मुद्दा

ज्ञानवापी, ताज, क़ुतुब पर बहस? महंगाई-बेरोज़गारी से क्यों भटकाया जा रहा ?

पंजाब: आप सरकार के ख़िलाफ़ किसानों ने खोला बड़ा मोर्चा, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर डाला डेरा


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License