ख़ास पेशकश में 34 साल पहले हुए हाशिमपुरा कत्लेआम की बरसी (22 मई 1987) पर वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बात की वरिष्ठ वकील वृंदा ग्रोवर से। वृंदा ग्रोवर ने विस्तार में बताया कि कैसे हाशिमपुरा ने बताया कि किस तरह से पुलिस-प्रशासन सांप्रदायिक और प्रक्रिया का हनन करने वाले हैं।