आज के डेली राउंड-उप में पहली ख़बर है बिहार से, जहां एक तरफ कोरोना का अनियंत्रित आवेग है तो दूसरी तरफ़ बाढ़ का क़हर। एक नज़र डालेंगे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सटी एक बस्ती सुखी सेवनिया पर, जहाँ लोगों की आज सबसे बड़ी समस्या है, पानी | आखिर में हरियाणा के गुरुग्राम से एक ग्राउंड रिपोर्ट जहाँ 600 परिवारों को नगरपालिका ने बेघर कर दिया है |