आज शुरुआत करेंगे हैदराबाद से जहां 1 दिसम्बर से स्थानीय चुनाव होने जा रहे है और पर्यवेक्षकों का अनुमान है की मुख्य मुद्दों में कोरोनावायरस से निपटना, गरीब वर्गों के लिए पानी और समुचित आवासीय सुविधाएं जैसे मुद्दे सबसे ऊपर रहेंगे। दूसरी ख़बर दिल्ली से जहां कई प्रतिष्ठित कलाकारों को सरकार ने दिल्ली में आवंटित सरकारी मकान खाली करने का नोटिस भेजा है।आखिर में डॉ सत्यजीत रथ से सुनेंगे Covid-19 से जुड़ी हर्ड इम्युनिटी और टीके के विकास के बारे में।