‘हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ’ के इस अंक में बात हुई सत्ता पक्ष और अन्य दक्षिण पंथी ताकतों द्वारा देश में ध्रुवीकरण करने की कोशिश परI उर्मिलेश के मुताबिक यह सारा प्रपंच 2019 के चुनावों को ध्यान में रखकर रचा जा रहा है क्योंकि भाजपा के पास कोई और मुद्दा नहीं बचा हैI