न्यूज़क्लिक के नए प्रोग्राम इंडिया की बात के पहले एपिसोड में अभिसार शर्मा, भाषा सिंह और उर्मिलेश चर्चा कर रहे हैं बुलडोज़र की राजनीति, ज्ञानवापी प्रकरण और राजद्रोह कानून की। आखिर क्यों सरकार अड़ी हुई है घरों को गिराने पर ? क्यों किया जा रहा है इतिहास के साथ खिलवाड़? क्यों देश में नहीं होने चाहिए राजद्रोह का कानून ? इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं तीन वरिष्ठ पत्रकार।