कोरोना संकट की आड़ में सभी जगह छंटनी या वेतन कटौती जारी है। आपकी भी नौकरी जा रही है और उन कोरोना यौद्धाओं की भी जिनके सम्मान के लिए आपने प्रधानमंत्री के कहने पर ताली और थाली बजाई थी।
आप जानते हैं कि कोरोना के नाम पर एक बार फिर आम कर्मचारियों पर गाज गिर रही है। इंडिगो ने अपने 10 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया है, जबकि एयर इंडिया ने अपने कर्मचारियों बिना वेतन के छुट्टी पर भेजने की योजना बनाई है जिसका कर्मचारी संयुक्त रूप से विरोध कर रहे हैं।
और यह कोई एक विभाग या सेक्टर की बात नहीं है। सभी जगह छंटनी या वेतन कटौती जारी है। आपकी भी नौकरी जा रही है और उन कोरोना यौद्धाओं की भी जिनके सम्मान के लिए आपने प्रधानमंत्री के कहने पर ताली और थाली बजाई थी।
इन्हें पढ़ें :
भारतीय अर्थव्यवस्था को तबाह करती बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ बढ़ता प्रतिरोध
अमीरों को दी गई छूट और 'अनलॉक' के बावजूद रोज़गार में नहीं हो रहा है सुधार
एयरलाइंस संकट: इंडिगो में 10% कर्मचारियों के छँटनी का ऐलान, एयर इंडिया बिना वेतन छुट्टी पर भेजने को तैयार
एयर इंडिया के पायलट के वेतन में कमी से हालात भड़क सकते हैं: पायलट संघ