अगर एक आम आदमी से मोदी सरकार की आठ साल की उपलब्धियां पूछी जाएं, तो वह क्या जवाब देगा? हम कुछ नहीं कहेंगे, आप ख़ुद सोचिए। सोचिए कि अगर वह आम आदमी आप हैं और आप एक अंधभक्त नहीं हैं तो ईमानदारी से आपका क्या जवाब होगा।
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ‘मोदी सरकार के आठ साल’ पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश करने के लिए एक समिति का गठन किया है। इस 26 मई को मोदी सरकार के आठ साल पूरे हो रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के सूत्रों ने कहा कि बड़े पैमाने पर मीडिया के माध्यम से मोदी सरकार की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से कैसे पेश किया जाए, इस पर रणनीति बनाने के लिए वरिष्ठ नेताओं की एक टीम बनाई गई है। टीम में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और संयुक्त महासचिव संगठन शिव प्रकाश सहित कई बड़े नेता शामिल हैं। उपलब्धियों और पूरे किए गए वादों को एक पुस्तिका के रूप में प्रकाशित किए जाने की तैयारी है, जिसे व्यापक स्तर पर लोगों तक पहुंचाने के लिए प्लान बन रहा है।