NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
मज़दूर-किसान
भारत
राजनीति
दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरा नागरिक समाज, पुलिस ने मार्च से रोका
पुलिस ने आज बहुत ही ज़्यादा सख्त बंदोबस्त किए थे और नागरिक समाज के लोगों को मंडी हाउस से जंतर मंतर तक जाने की इजाज़त नहीं दी। इसके बाद लोगों ने मंडी हाउस के बाराखंबा रोड पर ही अपना धरना शुरू कर दिया और मार्च एक प्रतिरोध  सभा में बदल गया।
मुकुंद झा
03 Feb 2021
दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरा नागरिक समाज, पुलिस ने मार्च से रोका

पिछले दो महीने से अधिक से दिल्ली की सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर हैं, अब उनके समर्थन में दिल्ली के नागरिक समाज ने भी सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताया।

उन्होंने  अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए मंडी हाउस से संसद मार्ग तक मार्च करने का आह्वान किया। हालांकि पुलिस ने उन्हें इस मार्च की अनुमति नहीं दी। ये आंदोलनकारी और हमारे जैसे पत्रकारों के लिए  आजीब था। क्योंकि अमूमन मंडी हाउस से संसद मार्च पुलिस जाने देती है। लेकिन आज जिस तरह से पुलिस ने इस पूरे इलाकों को एक छावनी में बदल दिया था और मंडी हाउस के आसपास के सभी रास्तों की किलेबंदी करके बन्द किया था। वो सब एकदम नया था। जबकि इस मार्च में दिल्ली के छात्र, शिक्षक,मज़दूर, लेखक, वकीलों के साथ ही अन्य व्यापक समाज के लोगों को बड़ी संख्या में शामिल होना था।

पुलिस के इतने सख्त बंदोबस्त को देखते हुए प्रदर्शनकारियों ने मंडी हाउस के बाराखंबा रोड पर ही अपना धरना शुरू कर दिया और मार्च एक प्रतिरोध  सभा में बदल गया।

इस मार्च का आह्वान छात्र संगठन आइसा, एसएफआई, एआईएसएफ, एमएसयूआई, एमएमएफ, सिवाइएसएस, नौजवान संगठन डीवाईएफआई, आरवाईए, महिला संगठन एडवा, ऐपवा, प्रगतिशील महिला संगठन, मज़दूर संगठन सीटू, एटक, ऐक्टू के साथ ही कई अन्य मज़दूर शिक्षक-छात्र, नौजवान और महिला संगठनों ने संयुक्त रूप से किया था। इसके साथ ही लेखक और सांस्कृतिक संगठन जसम, जलेस, प्रलेस, दलेस और प्रतिरोध का सिनेमा जैसे संगठन भी इस मार्च से जुड़े।

इस मौके पर थियेटर आर्टिस्ट सविता ने कहा कि सरकार हर बार एक ही तरह की कहानी दोहराती है। जब भी कोई आन्दोलन होता है  तो उसे दबाने के लिए बीजेपी अपने लोगो को भेजती है जो पुलिस के संरक्षण में हुड़दंग करते हैं, वो नारे लगाते हैं कि दिल्ली पुलिस तुम लठ बजाओ हम तुम्हारे साथ हैं। जो कि शर्मनाक है। पुलिस इन पर कार्रवाई करने की बात छोड़िए निंदा तक नहीं करती है।

उन्होंने कहा कि इसबार भी किसान आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन इस बार यह कहानी फेल हो गई है। वे जनता को किसानों के ख़िलाफ़ खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम यह बताने आए की हम किसानों के साथ हैं।
वैज्ञानिक और कवि गौहर रज़ा ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा की आज कवि, शिक्षक और छात्र मज़दूर किसानों के साथ अपनी एकजुटता जताने आए हैं।

उन्होंने आंदोलनकारियों को रोके जाने पर कहा यह सरकार का प्रतिरोध से डर दिखता है। वो हर उस आवाज़ को दबाना चाहती है जो उसके ख़िलाफ़ उठ रही है।

सिंघु बॉर्डर से पुलिस द्वारा गिरफ़्तार की गईं मज़दूर नेता नवदीप कौर की बहन भी इस अंदोलन मे शामिल हुई। उन्होंने बताया कि आज बहुत दिनों बाद उनकी फोन पर बात हुई है जिसमे नवदीप ने बताया कि उन्हें पुलिस हिरासत में पुरुष पुलिसकर्मी द्वारा प्रताड़ित किया गया है।

आपको बता दें कि हरियाणा में कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया (केआईए) के ख़िलाफ़ प्रवासी मज़दूरों के लंबित वेतन के लिए 24 साल की नवदीप लगातार आवाज़ उठा रहीं थीं। केआईए सिंघु बॉर्डर से सटा सोनीपत का इलाका है। नवदीप को 12 जनवरी को पुलिस ने गिरफ़्तार किया था। तब से वह जेल में हैं।

नवदीप की बहन ने कहा उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई क्योंकि वो मज़दूरों के न्यूनतम वेतन मिले इसके लिए संघर्ष कर रही थी जिसे पुलिस ने उगाही बताकर उन्हे जेल में डाल दिया। लेकिन वो इससे डरने वाले नहीं हैं।

मज़दूर संगठन सीटू के नेता पुष्पेन्द्र ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा मैं पिछले 35 सालों से जनांदोलन का हिस्सा हूं लेकिन यह पहली बार है जब पुलिस हमे मंडी हाउस से जंतर मंतर जाने से रोक रही है। ये अभूतपूर्व है, सरकार सोचती है कि वो आंदोलनकारियों को इससे डरा लेगी लेकिन वो नहीं जानते सरकार का दमन जितना तेज़ होगा उससे तेज़ उसका विरोध होगा।

जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आइसी घोष ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए कहा कि आज देश और दिल्ली का छात्र किसानों के साथ हैं। हम दिल्ली पुलिस की निंदा करते हैं जैसे वो विरोध कर रहे किसानों और सच दिखा रहे पत्रकारों को जेल में डाल रही है। हम इसकी निन्दा करते हैं और मांग करते हैं कि सभी को तुरन्त रिहा किया जाए।


स्वतंत्र पत्रकार दिलीप खान जो इस अंदोलन मे शामिल होने आए थे। उन्होंने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए पुलिस के रवैये की निंदा की। उन्होंने कहा अब सरकार जिस तरह किसानों की मांगों पर टाल मटोल कर रही है वो दिखाता है कि सरकार किसानों को लेकर कितनी चिंतित है।

उन्होंने कहा कि पुलिस जिस तरह से अपना काम कर रहे पत्रकारों को रोक रही है, वो ठीक नहीं है। पुलिस ने मनदीप पर  जो आरोप लगाया है कि वो पुलिस के काम मे बाधा पहुंचा रहे थे जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस उनके काम में बाधा पहुंचा रही थी। वो उनके स्वतंत्र रिपोर्टिंग के अधिकार पर हमला था।

इस विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों ने मुख्यतौर पर तीन नए कृषि कानूनों की वापसी की मांग रखी और इसे कंपनी राज से जोड़ा और कहा कि आज़ाद हिन्दुस्तान में एकबार फिर कंपनी राज लाने की कोशिश है।

दूसरा उन्होंने साफ किया कि सरकार आंदोलनकारियों को डराने और किसानो के पक्ष में लिखने और बोलने वाले पत्रकारों को जैसे गिरफ़्तार कर रही है, वो बिल्कुल गलत है। पुलिस सभी गिरफ़्तार किसान और पत्रकारों को तुरंत रिहा करे।

आपको बता दें कि दिल्ली के बॉर्डर पर तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन जारी है। अब पुलिस ने किसानों के प्रदर्शन स्थलों और उसके आसपास कई स्तर की अवरोधक लगा दिए हैं। सड़कों पर लोहे की कीलें, कंटीले तार, सीमेंट के अवरोधकों के बीच लोहे की छड़ें लगाने, खाई खोदने के साथ ही डीटीसी बसों एवं अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती जैसी भारी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है ।

यहां तक कि इस आंदोलन को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों को प्रदर्शनस्थलों पर पहुंचने में मुश्किल आ रही हैं क्योंकि उन्हें पहले चेकिंग और फिर कई स्तर की अवरोध व्यवस्था से गुजरना पड़ रहा है।

सरकार और प्रशासन ने आंदोलनकारियों का हौसला तोड़ने के लिए बिजली कटौती, पानी और साफ-सफाई को रोकने का भी काम किया है। इन सब समस्याओं का सामना कर रहे किसानों की लिए राहत की बात यह है कि स्थानीय लोग उनकी मदद कर रहे हैं। स्थानीय लोग किसानों को बिजली से लेकर अपने घरों के शौचालयों तक के इस्तेमाल की इजाजत दे रहे हैं।

farmers protest
Farm bills 2020
Civil society protest
AIDWA
AIPWA
AISA
SFI
AISF
MSUI
MMF
CIVSS
DYFI
RYA

Related Stories

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

राम सेना और बजरंग दल को आतंकी संगठन घोषित करने की किसान संगठनों की मांग

बिहार: 6 दलित बच्चियों के ज़हर खाने का मुद्दा ऐपवा ने उठाया, अंबेडकर जयंती पर राज्यव्यापी विरोध दिवस मनाया

‘जेएनयू छात्रों पर हिंसा बर्दाश्त नहीं, पुलिस फ़ौरन कार्रवाई करे’ बोले DU, AUD के छात्र

जेएनयू हिंसा: प्रदर्शनकारियों ने कहा- कोई भी हमें यह नहीं बता सकता कि हमें क्या खाना चाहिए

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

यूपी: खुलेआम बलात्कार की धमकी देने वाला महंत, आख़िर अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं

नोएडा : प्राइवेट कोचिंग सेंटर पर ठगी का आरोप, सीटू-डीवाईएफ़आई ने किया प्रदर्शन

कर्नाटक : देवदासियों ने सामाजिक सुरक्षा और आजीविका की मांगों को लेकर दिया धरना


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License