NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
आंदोलन
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
अफगानियों के साथ खड़े हुए मानवाधिकार संगठन, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में प्रदर्शन 
ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा), क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस), ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन (एआईएमएसएस) और मुस्लिम वुमन्स फॉरम समेत कई अन्य संगठनों ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
24 Aug 2021
अफगानियों के साथ खड़े हुए मानवाधिकार संगठन, दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में प्रदर्शन 

देश की राजधानी दिल्ली, मुंबई , जयपुर और बिहार सहित कई राज्यों में युद्धग्रस्त अफगानिस्तान के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उनके अधिकारों की रक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह करने के लिए यहां विभिन्न संगठन सोमवार को एक साथ आए। जबकि दिल्ली में यूएनएचसीआर कार्यालय के सामने अफगान शरणार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया।  

दिल्ली के मंडी हाऊस के पास भारतीय महिला फेडरेशन (एनएफआईडब्ल्यू) सहित कई संगठनों ने स्वतंत्रता, लोकतंत्र और मानवाधिकारों के संघर्ष में अफगान नागरिकों के साथ एकजुटता का आह्वान किया। तालिबान विरोधी नारे लगाते हुए आयोजकों ने कहा, ‘‘तालिबान महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार को बंद करे। हम लड़ेंगे, हम जीतेंगे। हम संघर्ष के समय में अफगानिस्तान के लोगों के साथ हैं।’’

अफगान नागरिकों के अधिकारों को लेकर दबाव बनाने के लिए विभिन्न संगठनों के 50 से अधिक प्रतिनिधि यहां मंडी हाउस, बाराखंभा रोड पर नेपाल दूतावास के पास एकत्र हुए। प्रदर्शन में हिस्सा लेने वालों ने अपने हाथों में पोस्टर थामे हुए थे, जिनमें लिखा था, ‘साम्राज्यवाद को, ना-तालिबान को, ना -फासीवाद को’, ‘हम अफगानिस्तान के शासक के रूप में तालिबान को स्वीकार नहीं करते, ‘स्वतंत्रता समानता और न्याय के लिए अफगान महिलाओं के संघर्ष के साथ हैं’ और ‘भारत सरकार को भारत में रहने वाले सभी अफगान नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए।’

एनएफआईडब्ल्यू की महासचिव एनी राजा ने कहा, ‘‘हम अंतरराष्ट्रीय समुदाय से यह सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं कि अफगानिस्तान के लोगों के उनके राष्ट्र में मानवाधिकारों के साथ-साथ अन्य अधिकारों की रक्षा की जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अफगान महिलाओं और उनके बच्चों में यह विश्वास पैदा करना चाहिए कि उनकी रक्षा की जाएगी।’’ उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से लैंगिक समानता और लैंगिक न्याय सुनिश्चित करने और अफगानिस्तान के लोगों के जीवन और आजीविका को बचाने का आग्रह किया।

ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आईसा), क्रांतिकारी युवा संगठन (केवाईएस), ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन (एआईएमएसएस) और मुस्लिम वुमन्स फॉरम समेत अन्य ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

सामाजिक कार्यकर्ता शबनम हाशमी ने भारत सरकार से सभी शरणार्थियों को भारत लौटने की अनुमति देने की अपील की, भले ही उनकी जाति एवं धर्म कुछ भी हो। हाशमी ने कहा, ‘‘हम यहां उन अफगान छात्रों के लिए भी ‘सिंगल विंडो’ चाहते हैं जो अपने मकान मालिकों से परेशानी का सामना कर रहे हैं, उनका वीजा बढ़ाया जाना चाहिए और उन्हें फेलोशिप भी दी जानी चाहिए।’’

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान (अंतरराष्ट्रीय संबंध) में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रही एक अफगान नागरिक दीवा सफी ने कहा कि लोग तालिबान पर कभी भरोसा नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा,‘‘ तालिबान के बारे में कहा जा रहा है वह बदल गया है लेकिन हम उन पर कैसे भरोसा करें? हम उन्हें कभी स्वीकार नहीं कर पाएंगे। उनके लिए शरिया कानून का मतलब महिलाओं को अपने घरों के अंदर होना चाहिए। क्या यह उनका शरीयत कानून है कि हमें अपनी पसंद के कपड़े भी पहनने की इजाजत नहीं होगी?’’

अफगानिस्तान के साथ मुंबई

प्रसिद्ध नारीवादी, मुंबई के सामाजिक कार्यकर्ता, अफगानिस्तान के नागरिकों के साथ एकजुटता से खड़े होने के लिए राष्ट्रव्यापी आह्वान में शामिल हुए, क्योंकि वे स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए लड़ते रहे हैं। मुंबई में, नागरिक समाज को एक साथ आने और अफगानिस्तान के लोगों के न्याय की मांग करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी आह्वान के जवाब में, मानवाधिकार और नारीवादी संगठन, जैसे कि आवाज-ए-निस्वान, बेबाक कलेक्टिव, Communalism Combat, महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ फोरम, और सबरंग इंडिया ने 23 अगस्त को आजाद मैदान के प्रेस क्लब में एक एकजुटता बैठक का आयोजन किया। बैठक, कोविड -19 नियमों के अनुसार आयोजित की गई थी, जिसे कई कार्यकर्ताओं, सामाजिक समूहों और नागरिक समूहों द्वारा समर्थित किया गया था।

सबरंग इंडिया की सह-संस्थापक और संपादक, तीस्ता सीतलवाड़ ने कहा, "भू-राजनीति को छोड़कर, अफगान महिलाओं, बच्चों और नागरिकों की स्थिति से ध्यान नहीं हटना चाहिए।" उन्होंने बताया कि अफगानिस्तान पर दशकों से कब्जा चल रहा था, और इसमें संयुक्त राज्य अमेरिका की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अमेरिका ने तालिबान और मुजाहिदीन को आगे बढ़ाया था और अमेरिका ने तब "गैर-जिम्मेदाराना तरीके से, सत्ता के वैध हस्तांतरण या सभी हितधारकों के साथ बातचीत के बिना" यह कहते हुए छोड़ दिया कि स्थानीय समूहों द्वारा तालिबान से नियंत्रण वापस लेने की कुछ रिपोर्टें थीं, लोकतंत्र में स्वतंत्रता और विशेष रूप से अफगान महिलाओं के अधिकारों की चिंता बनी रही। उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार से भारत में रहने वाले अफगान नागरिकों के समर्थन में खड़े होने का आह्वान किया। सीतलवाड़ ने कहा, “जहां शरणार्थियों का संबंध है, हमें धर्म के आधार पर भेदभाव के खिलाफ बोलना चाहिए। भारतीय संविधान भेदभाव नहीं करता है।”

नारीवादी और क्वीर अधिकार कार्यकर्ता, चयनिका शाह ने पूछा कि दुनिया तालिबान से बात क्यों कर रही है और "यह नहीं पूछ रही है कि अफगान लोग क्या चाहते हैं और क्या चाहिए?" उन्होंने चेतावनी दी कि "तालिबान को अफगानिस्तान की आवाज के रूप में समझना" गलत था। उन्होंने भारत में बढ़ते इस्लामोफोबिया और मुस्लिम विरोधी पोल प्रोपोगेंडा पर कहा कि नागरिकों को ही आगे आना होगा और इसका मुकाबला करना होगा।

Corrected solidarity statements and poem from ZahidManiyar

जयपुर: तालिबान दमन के खिलाफ एव अफगानी महिलाओं के समर्थन में जनसंगठनों ने किया प्रदर्शन

लोकतांत्रिक जनपक्षीय जनसंगठनों की ओर से सोमवार को शहीद स्मारक, जयपुर पर, अफगानिस्तान पर तालिबान कब्जे के खिलाफ और महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर प्रदर्शन किया गया।

राजस्थान नागरिक मंच के सचिव अनिल गोस्वामी ने बताया कि सभी जन संगठनों के नेताओं ने भारत सरकार से आग्रह किया कि वह अफगानिस्तान के मामले में तालिबान को लेकर चुप्पी तोड़े और जो लोग पीड़ित हो रहे हैं उनके दमन से उनकी रक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वार्ता करके उनको सुरक्षा प्रदान करना सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा अफगानिस्तान में भारतीय एवं ऐसे लोग जो मानवतावादी हैं उन्हें भारत में शरण दी जाए।

दिल्ली : यूएनएचसीआर कार्यालय के सामने अफगान शरणार्थियों ने किया विरोध प्रदर्शन

अफगानिस्तान में गहराते संकट के बीच भारत में बड़ी संख्या में अफगान शरणार्थियों ने सोमवार को यहां यूएनएचसीआर कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और संयुक्त राष्ट्र एजेंसी से बेहतर अवसरों के वास्ते दूसरे देशों में प्रवास करने के लिए ‘‘समर्थन पत्र’’ जारी करने की मांग की।

दिल्ली और आस-पास के शहरों से आए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सुबह से ही वसंत विहार में शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त (यूएनएचसीआर) कार्यालय के सामने एकत्रित होने लगे। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी थीं।

प्रदर्शनकारियों ने 'हमें भविष्य चाहिए', 'हमें न्याय चाहिए', 'अब और खामोशी नहीं' जैसे नारे लगाए और ताली बजाकर एक-दूसरे का उत्साह बढ़ाया। कुछ लोग ‘यूएन जिनेवा हेल्प अफगान रिफ्यूजी’ और ‘सभी अफगान शरणार्थियों के लिए रेजिडेंट वीजा जारी करें’ जैसे संदेश वाले बैनर लिए हुए थे।

अफगान सॉलिडेरिटी कमेटी (एएससी) द्वारा प्रदर्शन आयोजित किया गया और प्रदर्शनकारी दोपहर तक नारे लगा रहे थे। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करने वाले व्यक्ति ने कहा कि विरोध प्रदर्शन कम से कम दो-तीन दिनों तक जारी रहेगा। प्रदर्शनकारी दिल्ली के लाजपत नगर, भोगल, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद सहित अन्य जगहों से आए।

कमेटी के प्रमुख अहमद जिया गनी ने कहा कि भारत में लगभग 21,000 अफगान शरणार्थी हैं, जिनमें से केवल 7,000 के पास वैध दस्तावेज (ब्लू पेपर) या कार्ड है। उन्होंने कहा, ‘‘भारत में अफगानों का जीवन बहुत अच्छा नहीं है, और शायद ही कोई अवसर है। हमें किसी तीसरे देश में जाने तथा अपने और अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की तलाश करने का अवसर क्यों नहीं मिलना चाहिए। यूएनएचसीआर को हमारी अपील पर विचार करना चाहिए, समर्थन पत्र जारी करना चाहिए और यहां तक कि पुराने मामलों पर फिर से गौर करना चाहिए।’’

एएससी के प्रदर्शनकारियों ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए नीले रंग की पट्टी पहनी हुई थी, जबकि महिलाओं और बच्चों ने देश के गीत गाये।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Afghanistan
TALIBAN
Afghan refugees
All India Student Association
AISA
Krantikari Yuva Sangathan
kys
All India Mahila Cultural Organization
AIMSS
Muslim Women's Forum

Related Stories

छात्र संसद: "नई शिक्षा नीति आधुनिक युग में एकलव्य बनाने वाला दस्तावेज़"

JNU में खाने की नहीं सांस्कृतिक विविधता बचाने और जीने की आज़ादी की लड़ाई

यूपी: खुलेआम बलात्कार की धमकी देने वाला महंत, आख़िर अब तक गिरफ़्तार क्यों नहीं

अफ़ग़ानिस्तान में सिविल सोसाइटी और अधिकार समूहों ने प्रोफ़ेसर फ़ैज़ुल्ला जलाल की रिहाई की मांग की

'यूपी मांगे रोज़गार अभियान' के तहत लखनऊ पहुंचे युवाओं पर योगी की पुलिस का टूटा क़हर, हुई गिरफ़्तारियां

त्रिपुरा हिंसा: फ़ैक्ट फाइंडिंग टीम के वकीलों पर भी UAPA, छात्रों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं का त्रिपुरा भवन पर प्रदर्शन

महिला आरक्षण को लेकर नए सिरे से मुहिम शुरू: देशभर में लगातार होंगे कार्यक्रम

दिल्ली बलात्कार कांड: जनसंगठनों का कई जगह आक्रोश प्रदर्शन; पीड़ित परिवार से मिले केजरीवाल, राहुल और वाम दल के नेता

बिहार : मेरिट लिस्ट घोटाला के ख़िलाफ़ नौजवानों के विरोध प्रदर्शन के बाद शिक्षा मंत्री ने मानी गलती

दिल्ली: किसान आंदोलन के समर्थन में सड़क पर उतरा नागरिक समाज, पुलिस ने मार्च से रोका


बाकी खबरें

  • srilanka
    न्यूज़क्लिक टीम
    श्रीलंका: निर्णायक मोड़ पर पहुंचा बर्बादी और तानाशाही से निजात पाने का संघर्ष
    10 May 2022
    पड़ताल दुनिया भर की में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने श्रीलंका में तानाशाह राजपक्षे सरकार के ख़िलाफ़ चल रहे आंदोलन पर बात की श्रीलंका के मानवाधिकार कार्यकर्ता डॉ. शिवाप्रगासम और न्यूज़क्लिक के प्रधान…
  • सत्यम् तिवारी
    रुड़की : दंगा पीड़ित मुस्लिम परिवार ने घर के बाहर लिखा 'यह मकान बिकाऊ है', पुलिस-प्रशासन ने मिटाया
    10 May 2022
    गाँव के बाहरी हिस्से में रहने वाले इसी मुस्लिम परिवार के घर हनुमान जयंती पर भड़की हिंसा में आगज़नी हुई थी। परिवार का कहना है कि हिन्दू पक्ष के लोग घर से सामने से निकलते हुए 'जय श्री राम' के नारे लगाते…
  • असद रिज़वी
    लखनऊ विश्वविद्यालय में एबीवीपी का हंगामा: प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक रविकांत चंदन का घेराव, धमकी
    10 May 2022
    एक निजी वेब पोर्टल पर काशी विश्वनाथ मंदिर को लेकर की गई एक टिप्पणी के विरोध में एबीवीपी ने मंगलवार को प्रोफ़ेसर रविकांत के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया। उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में घेर लिया और…
  • अजय कुमार
    मज़बूत नेता के राज में डॉलर के मुक़ाबले रुपया अब तक के इतिहास में सबसे कमज़ोर
    10 May 2022
    साल 2013 में डॉलर के मुक़ाबले रूपये गिरकर 68 रूपये प्रति डॉलर हो गया था। भाजपा की तरफ से बयान आया कि डॉलर के मुक़ाबले रुपया तभी मज़बूत होगा जब देश में मज़बूत नेता आएगा।
  • अनीस ज़रगर
    श्रीनगर के बाहरी इलाक़ों में शराब की दुकान खुलने का व्यापक विरोध
    10 May 2022
    राजनीतिक पार्टियों ने इस क़दम को “पर्यटन की आड़ में" और "नुकसान पहुँचाने वाला" क़दम बताया है। इसे बंद करने की मांग की जा रही है क्योंकि दुकान ऐसे इलाक़े में जहाँ पर्यटन की कोई जगह नहीं है बल्कि एक स्कूल…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License