NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
कृषि
भारत
राजनीति
नई MSP घोषणा: गेहूं की बाल में गेहूं का दाना ही नहीं 
आशा किसान स्वराज के अध्यक्ष किरन विस्सा ने सरकार द्वारा जारी एमएसपी का हिसाब-किताब लगाकर बताया है कि पिछले साल के मुकाबले गेहूं की एमएसपी पर केवल 2% की वृद्धि की गई है। जो पिछले 12 सालों में सबसे कम है।
अजय कुमार
09 Sep 2021
नई MSP घोषणा: गेहूं की बाल में गेहूं का दाना ही नहीं 

बिहार के एक किसान ने बताया कि 1 एकड़ खेत में तकरीबन 10 से 12 क्विंटल गेहूं की पैदावार होती है। जमीन की जुताई, बुवाई, निराई, चिखुराई, सिंचाई से लेकर खाद, कीटनाशक और मजदूरों की मेहनत मिलाकर एक एकड़ गेहूं के खेत में 12 से 13 हजार रुपए का खर्च लग जाता है। बिहार में सरकारी मंडियों का दूर-दूर तक नामोनिशान नहीं है। इसलिए किसी नजदीकी खरीददार को ही बेचना पड़ता है। वह मुश्किल से 1500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं खरीदता है। इस तरह से 1 एकड़ जमीन पर 12 हजार का खर्चा लगाने के बाद तकरीबन 15 हजार प्रति एकड़ मिलता है। कमाई के हिसाब से देखा जाए तो खेत में रबी के चार महीने के बाद प्रति एकड़ मुश्किल से 3 से 5 हजार की कमाई। नहीं तो घाटा ही घाटा।

गेहूं की पैदावार पर लगने वाली लागत और कमाई के इस उदाहरण को दिमाग के एक कोने में बिठाकर केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए उस पर्चे को पढ़ना चाहिए जिसमें रबी की फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी मिनिमम सपोर्ट प्राइस की कीमत को घोषित किया गया है। अगर केवल गेहूं की ही बात करें। जिसकी पैदावार रबी की फसलों में सबसे अधिक होती है। तो न्यूनतम समर्थन मूल्य के तौर पर सरकार ने प्रति क्विंटल 2015 रुपए MSP तय की है। 

यानी अगर बिहार का किसान तकरीबन 12 हजार का खर्चा लगा कर प्रति एकड़ जमीन पर 10 से 12 क्विंटल गेहूं की पैदावार करता है और उसकी गेहूं की सारी बोरियां सरकार खरीदती है तो उसे महज 20 हजार से लेकर 25 हजार मिलेंगे। कमाई के तौर पर देखा जाए तो रबी के 4 महीने की हाड़ तोड़ मेहनत के बाद 8 हजार से लेकर 13 हजार तक की कमाई।

लेकिन यहां सबसे अधिक ध्यान देने वाली बात यह है कि ऐसा तब होगा जब बिहार के किसान की सारी की सारी बोरियां सरकार द्वारा घोषित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी। आंकड़ें कहते हैं कि बिहार के 94% किसानों की अनाज की बोरियां एमएससी पर नहीं बिकती हैं।

यह हिसाब किताब इस सवाल का जवाब है कि 2 एकड़ से कम की जमीन पर जीने वाले भारत के 80 फ़ीसदी किसान की जिंदगी बदहाली के दौर से गुजरने के लिए अभिशप्त है लेकिन फिर भी सरकार से लेकर मीडिया तक सब के सब किसानों के संघर्ष को खलनायक के तौर पर पेश करने में लगे रहते हैं। 

जब भी एमएसपी की घोषणा की जाती है तो सरकार इसे ऐतिहासिक बता कर अपनी पीठ थपथपाती है। और मीडिया भी अपना हेडलाइन इसी आधार पर बनाता है। संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल तेलंगाना के एक संगठन आशा किसान स्वराज के अध्यक्ष किरन विस्सा ने सरकार द्वारा जारी एमएसपी का हिसाब किताब लगाकर बताया है कि पिछले साल के मुकाबले गेहूं की एमएसपी पर केवल 2% की वृद्धि की गई है। जो पिछले 12 सालों में सबसे कम है।

किरन विसा के मुताबिक अगर घोषित की गई एमएसपी की दरों को महंगाई के दरों से समायोजित कर वास्तविक कीमत निकालें तब तो किसानों को एमएससी के तौर कुछ भी मिलता हुआ नहीं दिखता है। साल 2021-22 में गेहूं की एमएसपी की कीमत सरकार ने 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की थी। इस बार गेहूं की कीमत 2015 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है। पिछले साल के मुकाबले ₹40 की बढ़ोतरी हुई है। लेकिन अगर 6% की महंगाई दर के हिसाब किताब को जोड़कर देखें तो असली कीमत महज 1901 रुपए प्रति क्विंटल निकलती है। यानी किसानों को पिछले साल के मुकाबले इस साल प्रति क्विंटल गेहूं बेचने पर वास्तविक कीमत के आधार पर ₹74 कम मिलेगा।

महंगाई दर जोड़कर कीमतों का आकलन करना बहुत जरूरी है। क्योंकि ऐसा तो होता नहीं कि पिछले साल अगर ₹500 में गैस सिलेंडर मिल रहा था तो इस साल भी ₹500 में मिलेगा। इस साल इसकी कीमत 1000 प्रति सिलेंडर तक पहुंच चुकी है। इसलिए यह पता लगाने के लिए कि सरकार द्वारा एमएसपी के तौर पर दिए गए गेहूं के बाली में हकीकत में गेहूं का दाना है भी या नहीं यह जानने के लिए महंगाई दर के हिसाब से एमएससी का आकलन करना जरूरी है। 

जौ के लिए पिछले साल की एमएसपी ₹1600 प्रति क्विंटल थी। सरकार ने इस बार इसे बढ़ाकर ₹1635 प्रति क्विंटल कर दिया है। महंगाई दर के हिसाब से जोड़ें तो यह महज ₹1542 प्रति क्विंटल बनती है। यानी एक क्विंटल जौ पर पिछले साल के मुकाबले इस साल किसानों को तकरीबन ₹58 कम मिलेंगे। यही हाल चने और सूरजमुखी के लिए निर्धारित की गई एमएसपी का है। सरकार ने प्रति क्विंटल चना के लिए 5100 रुपए और सूरजमुखी के लिए 5327 रुपए एमएसपी निर्धारित की है। जिसकी गणना अगर महंगाई दर जोड़कर की जाए तो पिछले साल से चने की कीमत प्रति क्विंटल ₹166 कम है और सूरजमुखी की कीमत प्रति क्विंटल  ₹194 कम है। रियल प्राइस यानी वास्तविक कीमतों के आधार पर केवल मसूर और सरसों की फसल की एमएसपी में बढ़ोतरी की गई है। मसूर पर प्रति क्विंटल ₹89 की बढ़ोतरी हुई है तो सरसों के लिए प्रति क्विंटल ₹114 की बढ़ोतरी हुई है।

कुल मिला जुला कर कहा जाए तो सरकार द्वारा रबी की छह फसल पर घोषित किए गए MSP में चार फसलों पर वास्तविक कीमत के आधार पर कमी की गई है और केवल दो फसलों पर वास्तविक कीमत के आधार पर बढ़ोतरी की गई है। गेहूं जो रबी के सीजन में बोई जाने वाली सबसे बड़ी फसल है उस पर भी पिछले साल के मुकाबले ₹74 रुपए प्रति क्विंटल की दर से कमी की गई है। 

यह हाल तब है जब किसान सड़कों पर मौजूद हैं। सरकार की लाठियां खा रहे हैं। रात दिन सुबह शाम गर्मी बरसात सब कुछ झेलते हुए अपना हक मांग रहे हैं। लेकिन फिर भी सरकार ने उन्हें कुछ भी नहीं दिया। किसान अपने हक का न्यूनतम मेहनताना मांगते हैं। लेकिन हकीकत की दुनिया में छोड़ दीजिए सरकारी कागजों में भी उन्हें जायज कीमत नहीं मिलती। मौजूदा समय में असली सवाल यही है कि अर्थव्यवस्था के जिस सेक्टर में देश की आबादी के कुल कार्यबल का 40 फ़ीसदी हिस्सा लगा हुआ है, उसकी आमदनी इतनी कम क्यों? अगर 40 फ़ीसदी लोगों को ढंग का मेहनताना नहीं मिल पा रहा है तो सरकार होने का मतलब क्या रह जाता है?

MSP
minimum support price
RABI CROPS
MSP Rabi Crops
farmers crises
Modi government
BJP

Related Stories

किसानों और सत्ता-प्रतिष्ठान के बीच जंग जारी है

अगर फ़्लाइट, कैब और ट्रेन का किराया डायनामिक हो सकता है, तो फिर खेती की एमएसपी डायनामिक क्यों नहीं हो सकती?

ब्लैक राइस की खेती से तबाह चंदौली के किसानों के ज़ख़्म पर बार-बार क्यों नमक छिड़क रहे मोदी?

आख़िर किसानों की जायज़ मांगों के आगे झुकी शिवराज सरकार

किसान-आंदोलन के पुनर्जीवन की तैयारियां तेज़

ग्राउंड रिपोर्टः डीज़ल-पेट्रोल की महंगी डोज से मुश्किल में पूर्वांचल के किसानों की ज़िंदगी

MSP पर लड़ने के सिवा किसानों के पास रास्ता ही क्या है?

किसान आंदोलन: मुस्तैदी से करनी होगी अपनी 'जीत' की रक्षा

सावधान: यूं ही नहीं जारी की है अनिल घनवट ने 'कृषि सुधार' के लिए 'सुप्रीम कमेटी' की रिपोर्ट 

ग़ौरतलब: किसानों को आंदोलन और परिवर्तनकामी राजनीति दोनों को ही साधना होगा


बाकी खबरें

  • jammu and kashmir
    लव पुरी
    जम्मू-कश्मीर में आम लोगों के बीच की खाई को पाटने के लिए कोई प्रोत्साहन नहीं
    17 Mar 2022
    इन भाषाई एवं जातीय रूप से विविध क्षेत्र की अपनी विशिष्ट समस्याएं हैं, जिनके लिए अनुकूलित विशेष पहल की दरकार है, जिन पर लगता है कोई भी काम नहीं कर रहा है। 
  • अरुण कुमार त्रिपाठी
    केजरीवाल के आगे की राह, क्या राष्ट्रीय पटल पर कांग्रेस की जगह लेगी आप पार्टी
    17 Mar 2022
    मोदी-आरएसएस से सीधे भिड़े बिना कांग्रेस को निपटाती आप पार्टी, क्या एक बार फिर केजरीवाल की ‘अस्पष्ट’ विचारधारा के झांसे में आएगा देश?
  • राहुल कुमार गौरव
    ग्राउंड रिपोर्ट: कम हो रहे पैदावार के बावजूद कैसे बढ़ रही है कतरनी चावल का बिक्री?
    17 Mar 2022
    विश्व में अपनी स्वाद और जिस खुशबू के लिए कतरनी चावल को प्रसिद्धि मिली। आज उसी खुशबू का बिजनेस गलत तरीके से किया जा रहा है। कतरनी चावल जैसे ही महीन चावल में सुगंधित इत्र डालकर कतरनी के नाम पर बेचा जा…
  • अनिल अंशुमन
    ‘बिहार विधान सभा पुस्तकालय समिति’ का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर वामपंथ के माले विधायक ने रचा इतिहास
    17 Mar 2022
    ‘पुस्तकालय-संस्कृति’ विकसित कर ‘शिक्षा में क्षरण’ से निजात पाने के जन अभियान का दिया प्रस्ताव
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़: आदिवासियों के फ़र्ज़ी एनकाउंटर वाले एड़समेटा कांड को 9 साल पूरे, माकपा ने कहा दोषियों पर दर्ज हो हत्या का मामला 
    17 Mar 2022
    छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले स्थित एड़समेटा गांव में,  पुलिस गोलीबारी के दौरान चार नाबालिग समेत 8 लोगों की मौत हुई थी। पुलिस ने इस नक्सली ऑपरेशन के तौर पर पेश किया था, परन्तु अब जाँच रिपोर्ट आई जिसने साफ…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License