देश के सबसे बड़े राज्य-यूपी में भाजपा की सत्ता में दोबारा वापसी को मीडिया और राजनीति के बड़े हिस्से में 'हिन्दुत्व' की जीत के तौर पर देखा जा रहा है. क्या यह सच है? क्या यह यूपी में विपक्ष का नाकारापन तो नहीं? तथ्यों की रौशनी में यूपी के जनादेश के इस खास पहलू का #HafteKiBaat में आकलन कर रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश: