NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
समाज
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
जुलूस, लाउडस्पीकर और बुलडोज़र: एक कवि का बयान
आजकल भारत की राजनीति में तीन ही विषय महत्वपूर्ण हैं, या कहें कि महत्वपूर्ण बना दिए गए हैं- जुलूस, लाउडस्पीकर और बुलडोज़र। रात-दिन इन्हीं की चर्चा है, प्राइम टाइम बहस है। इन तीनों पर ही मुकुल सरल ने अपनी क़लम चलाई है। आइए जानते हैं एक कवि-पत्रकार की नज़र से इन तीनों मुद्दों या विषयों के क्या मायने हैं, क्या है असलियत।  
न्यूज़क्लिक डेस्क
28 Apr 2022
new controversy

जुलूस

............

तुम भी जानो हो जुलूसों में क्या हुआ होगा

हम भी जानें हैं कि पत्थर ये कहां से आए?

 

ये भी मालूम है कि आग लगाई किसने

ये भी मालूम तुम्हे कौन कहां से लाए

 

हमको मालूम है- डीजे पे क्या बजाया गया

तुम भी जानो हो- किस वास्ते सुनाया गया

 

कैसे कैसे यहां लोगों को भरमाया गया

कौन सा झूठ बताकर उन्हें उकसाया गया

 

कैसे नारे लगे- ये कैसा उन्माद हुआ

तुम भी जानो हो कि किस बात पे फ़साद हुआ

 

तुमको मालूम है जो गालियां उछालीं गईं

कैसे तलवारें और बंदूकें निकालीं गईं

 

कैसे पत्थर का किया तुमने बहाना यारा

मेरा ही सर था सच बोलो निशाना यारा

 

संग भी मुझको लगा, ज़ख़्म भी खाया मैंने

और इल्ज़ाम कि पत्थर भी चलाया मैंने

 

जो था मज़लूम उसे तुमने बनाया मुलज़िम

सबने देखा है कि किस तौर बनाया मुजरिम

 

जबकि आए थे तुम ही चलके हमारी गलियां

तुम ही तो आए थे दरवाज़े पे, दरीचे पे

 

तुम जो चाहते तो मिलकर ही इबादत करते

हम तो चाहते हैं कि हरदम ही मोहब्बत करते

 

लेकिन तुम हो कि मेरे यार तुम्हारे आका

किसी को प्यार-मोहब्बत भला मंज़ूर कहां

 

अब तो मुश्किल है तुम्हे और भी वापस लाना

नफ़रतें ज़ेहन में हैं और मुंह को ख़ून लगा

 

तुमको मालूम है ये सारी हक़ीक़त लेकिन

लेकिन तुमको ज़रा सा भी ये एहसास नहीं

ये जो आग लगाई है तुमने नफ़रत की

इक दिन सारे नशेमन को ख़ाक कर देगी

 

तुम भी जानो हो जुलूसों में क्या हुआ होगा

हम भी जानें हैं कि पत्थर ये कहां से आए

 

संग भी मुझको लगा, ज़ख़्म भी खाया मैंने

और ये जुर्म कि पत्थर क्यों उठाया मैंने

…..

 

लाउडस्पीकर

....................

अच्छा है लाउडस्पीकर का बंद होना

लेकिन क्या अब तुम

मेरी चीख़ें सुन सकोगे?

 

सुन सकोगे

मां की पुकार…

बहन की चीत्कार

साथी की पीड़ा

बच्चों का रुदन

 

जान सकोगे

बेकारी-बेकसी के मायने

 

पोंछ सकोगे

किसी के आंसू

 

हँस सकोगे

किसी के होंठों में

 

बांट सकोगे

किसी का दुख सुख

 

हल कर सकोगे

मुश्किल होती ज़िंदगी के कठिन सवाल

 

अच्छा है

न लाउडस्पीकर पर अज़ान होगी

न हनुमान चालीसा

न घंटे-घड़ियाल बजेंगे

न शंख फूंका जाएगा

अच्छा है 

(हालांकि अज़ान के सिवा क्या रुकेगा, कौन रोकेगा सब जानते हैं!)

चलो मान लेते हैं— अच्छा है

 

लेकिन बहुत बुरा है

सच की आवाज़ को दबा देना

.....

मैं जानता हूं

तुम्हारी मंशा

तुम्हारे मंसूबे  

कर्नाटक से लेकर

कश्मीर तक

सीएए से लेकर

एनआरसी तक

पूरी क्रोनोलॉजी

 

यह भी जानता हूं

कि दर-अस्ल

सत्ता और ताक़त के लाउडस्पीकर (शोर) के बावजूद

मेरी चीख़ें ही नहीं

इसकी आहें, उसकी सिसकियां तक

गूंज रहीं थी

आसमान के आर-पार

 

नारों की शक्ल में

भेद रहीं थी

तुम्हारे राजप्रासाद की मोटी दीवारें

 

जानता हूं

तुम्हे चुभती हैं

प्रतिरोध की आवाज़ें

 

परेशान करते हैं

बदलाव के स्वर

 

डराने लगता है

अवाम का हौसला

 

डोलने लगती है

तुम्हारी कुर्सी

 

तमाम ‘मन की बात’

राष्ट्र के नाम संबोधन

(अ)धर्म संसद

जुलूस, (अ)शोभायात्राएं

डीजे-लाउडस्पीकर

उद्घोष-जयकारों

के बावजूद

नहीं दबा पा रहे हो

तुम हमारा गुस्सा

हमारी बेचैनी

 

नहीं बना पा रहे हो

नौजवानों को बंधक—पूरी तरह

नहीं रोक पा रहे हो आंदोलन

नहीं तोड़ पा रहे

किसान-मज़दूरों का एका

 

नहीं छुपा पा रहे

अपनी नाकामी

अपनी हक़ीक़त

अपने माथे का दाग़

 

सफ़ेद चादर या

ईंटों की दीवारों के बावजूद

नहीं ढांप पा रहे

देश की ग़रीबी, भुखमरी, बेरोज़गारी

 

यही वजह है

कि तुम रोज़ उठाते हो

एक नया विवाद

खड़ा करते हो नया वितंडा  हिंदू  मुस्लिम

बनाते हो एक खलनायक

करते हो संहार—नरसंहार

.....

अब लाउडस्पीकर एक बहाना है

जैसे बहाना था कोविड तब्लीग़ी ज़मात

जैसे बहाना है हिजाब, तलाक़, नमाज़, रोज़े

शाकाहार

जैसे बहाना है

संविधान के नाम पर मनुस्मृति

हिन्दुस्तान के नाम पर हिंदू राष्ट्र

जैसे बहाना है

मेरा होना

 

दर-अस्ल

तुम कुचल देना चाहते हो

मेरा वजूद

प्रतिरोध का विस्तार

घोंट देना चाहते हो

सच्चाई का गला

ख़त्म कर देना चाहते हो

हमारा संविधान

हमारा लोकतंत्र

 

सब देख रहे हैं

सब जान रहे हैं

कि तुम कैसे

रात-दिन  गली-गली  घर-घर

तरह तरह के लाउडस्पीकर

(रेडियो-टेलीविज़न-अख़बार-व्हाट्सऐप-फ़ेसबुक-फ़ेक न्यूज़-प्रोपेगैंडा)

के ज़रिये ही चिल्ला रहे हो

लगातार

कि लाउडस्पीकर बजाना मना है

जबकि तुम मेरी फुसफुसाहट से भी डरते हो

डरते हो मेरी जुम्बिश से

डरते हो  अपनी असलियत से

.....

अच्छा है लाउडस्पीकर का बंद होना

लेकिन क्या अब तुम

मेरी चीख़ें सुन सकोगे?

 

सुन सकोगे

मां की पुकार…

बहन की चीत्कार

साथी की पीड़ा

बच्चों का रुदन

 

जान सकोगे

बेकारी-बेकसी के मायने

 

बुलडोज़र

..............

बुलडोज़र क्या है

सत्ता का यंत्र

ताक़त का नशा

जो कुचल देता है

ग़रीबों के आशियाने

 

क्योंकि

अमीरों को खड़ी करनी होती हैं

अपनी कारें

बनाने होते हैं

बड़े बड़े शॉपिंग मॉल

 

बुलडोज़र क्या है

एक ख़ूनी पंजा

जो अधिकार पूर्वक करता है

अनाधिकार चेष्टा

अतिक्रमण के नाम पर

करता है आक्रमण

मारता है झपट्टा

छीन लेता है

मुफ़लिस की मेहनत

रौंद देता है

उसके सपने

रौंद देता है उसके

बच्चों का भविष्य

 

बुलडोज़र क्या है

एक औज़ार

कमज़ोर के ख़िलाफ़

ताकि उसे और दबाया जा सके

 

बुलडोज़र क्या है

एक हथियार

दलित  आदिवासी

और अल्पसंख्यकों

ख़ासकर

मुसलमानों के ख़िलाफ़

ताकि

किया जा सके

उन्हें दर बदर

 

किया जा सके मोहताज़

बनाया जा सके

दूसरे दर्जे का नागरिक

 

ताकि

मिस्मार की जा सकें

कुछ ख़ास मस्जिदे

पुरानी मज़ारें मकबरे

 

ताकि

अगले चुनावों में

काटी जा सके

वोटों की भरपूर फ़सल

 

ताकि किया जा सके

चुनाव प्रक्रिया को भंग

 

ताकि नेस्तनाबूत किया जा सके

हमारा संविधान

हमारा लोकतंत्र

 

ताकि

तामीर किया जा सके

मनु का हिन्दू राष्ट्र

-----

 

आज से पचास या सौ साल बाद

जब गिराया जाएगा कोई राज भवन-राज प्रासाद

तोड़ा जाएगा कोई शॉपिंग मॉल, कॉमर्शियल टॉवर

तो उसके नीचे

निश्चित ही मिलेंगी

टूटी फूटी झुग्गियां झोपड़ियां

मिलेंगे

ठेले रेहड़ी खोखे गुमटियों

के अवशेष

 

मिलेंगे

ग़रीबों के सपनों के किरचे

बर्बाद गृहस्थियां

 

टूटे-फूटे रेडियो, ट्रांजिस्टर,

पुराने टीवी

नोकिया के फोन

पिचकी एल्युमिनियम की पतिलियां  तश्तरियां

कुछ मिट्टी में मिले चूल्हे

आपके घरों से लाईं गईं

महंगे पेंट की खाली बाल्टियां

कुछ टूटी साइकिलें

और उनपर बंधे टूटे टिफ़िन बॉक्स

 

कपड़ा बांधकर मरमम्त किए गए ऐनक

रंग-बिरंगे रिबन

कंघियां

ऊन से बुने रुई से भरे गुड्डे-गुड़िया

कुछ मटमैले रजाई गद्दे

बान की खटिया

कुछ बकरियों के खूंटे

मुर्गियों के दड़बे

कुछ माला तस्बीह

 

गल चुकी पतंगों की अस्थियां

लाल-नीले कंचे-गोलियां

बच्चों के तुड़े मुड़े रंग के डिब्बे

तितलियों के कुछ टूटे छूटे पर

गौरेया का तिनका तिनका बिखरा घोंसला

 

एक टूटी संदूकची छोटी सी गुल्लक

जिसमें मैंने अपने बचपन में जमा किए थे

ईदी में मिले पैसे

जिसमें से मैं अक्सर कुछ ख़र्च कर आता था

दशहरा के मेले में

 

मेरे भविष्य के दोस्तो

अगर तुम्हे मिले यह सब सामान

या मिले सिर्फ़ इनका निशान

तो कोशिश करना इन्हें जोड़कर

एक नया भारत बनाने की

 

क्योंकि हम तो अपनी आंखों के सामने

सिर्फ़ विध्वंस देख रहे हैं

देख रहे हैं विनाशलीला

 

हां,

अपने नए भारत की नींव में

रख देना मेरी टूटी फूटी हड्डियां

...

मैं जानता हूं

यह कविता पूरी होते  न होते

निश्चित ही

कुचल देगा उनका बुलडोज़र

जो बहुत तेज़ी से दौड़ा चला आ रहा है

मेरी और

 

और हां,

अब यह बदल चुका है

ख़ूनी टैंक में

 

-    मुकुल सरल

अप्रैल, 2022

poem
Hindi poem
Loudspeaker
Bulldozer Politics
Bulldozer
Religion Politics
Mandir-Masjid Politics
hanuman chalisa vs Azaan
कविता
हिन्दी कविता

Related Stories

वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!

विचार: सांप्रदायिकता से संघर्ष को स्थगित रखना घातक

हिंदुत्व सपाट है और बुलडोज़र इसका प्रतीक है

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

...हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी

दुनिया बीमारी से ख़त्म नहीं होगी

हमारा समाज मंदिर के लिए आंदोलन करता है लेकिन अस्पताल के लिए क्यों नहीं? 

महिला दिवस विशेष: क्या तुम जानते हो/ पुरुष से भिन्न/ एक स्त्री का एकांत

मानवता की राह में बाधक जाति-धर्म की दीवारें

हर सभ्यता के मुहाने पर एक औरत की जली हुई लाश और...


बाकी खबरें

  • covid
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या कोविड के पुराने वेरिएंट से बने टीके अब भी कारगर हैं?
    22 Feb 2022
    आज हम डॉ. सत्यजीत के साथ कोविड -19 के मौजूदा हालात के बारे में बात करेंगे और यह समझेंगे की क्या कोविड के पुराने वेरिएंट से बने टीके अब भी कारगर हैं व उसके नए वेरिएंट्स पर प्रभावकारी है। इसके अलावा हम…
  • unemployment
    अजय कुमार
    बढ़ती बेरोजगारी पूछ रही है कि देश का बढ़ा हुआ कर्ज इस्तेमाल कहां हो रहा है?
    22 Feb 2022
    कहीं ऐसा तो नहीं कि भाजपा अपने लिए चुनावी चंदा इकट्ठा करने के लिए देश पर क़र्ज़ का बोझ डाल रही है?
  • abhisar sharma
    न्यूज़क्लिक टीम
    यूपी चुनाव: भाजपा का कोई मुद्दा नहीं चल रहा!
    22 Feb 2022
    आज के एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश में होने वाले चौथे चरण के मतदान की जहाँ उन्हें लगता है की भाजपा को नुकसान हो सकता है।
  • party
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    यूपी चुनाव पांचवा चरण:  दाग़ी और करोड़पति प्रत्याशियों पर ज्यादा विश्वास करती हैं राजनीतिक पार्टियां
    22 Feb 2022
    उत्तर प्रदेश के चुनाव जारी हैं, ऐसे में ADR ने पांचवे चरण के लिए प्रत्याशियों की कुंडली खंगालकर लोगों के सामने रख दी। भाजपा से लेकर सपा तक सभी पार्टियों में दाग़ी और करोड़पति प्रत्याशियों की भीड़ है।
  • modi
    अनिल जैन
    खरी-खरी: मोदी बोलते वक्त भूल जाते हैं कि वे प्रधानमंत्री भी हैं!
    22 Feb 2022
    दरअसल प्रधानमंत्री के ये निम्न स्तरीय बयान एक तरह से उनकी बौखलाहट की झलक दिखा रहे हैं। उन्हें एहसास हो गया है कि पांचों राज्यों में जनता उनकी पार्टी को बुरी तरह नकार रही है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License