NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
साहित्य-संस्कृति
भारत
राजनीति
लॉकडाउन-2020: यही तो दिन थे, जब राजा ने अचानक कह दिया था— स्टैचू!
पुनर्प्रकाशन : यही तो दिन थे, जब दो बरस पहले 2020 में पूरे देश पर अनियोजित लॉकडाउन थोप दिया गया था। ‘इतवार की कविता’ में पढ़ते हैं लॉकडाउन की कहानी कहती कवि-पत्रकार मुकुल सरल की कविता- ‘लॉकडाउन—2020’।
न्यूज़क्लिक डेस्क
27 Mar 2022
lockdown
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : सोशल मीडिया

लॉकडाउन-2020

 

जैसे खेल-खेल में बच्चे अचानक कह देते हैं- स्टैचू

वैसे ही एक रोज़ राजा ने कह दिया- लॉकडाउन

और सबकुछ थम गया

 

सूनी हो गईं सड़कें, मंडी-बाज़ार  

बंद हो गईं दुकानें

बंद हो गए दफ़्तर, कारख़ाने

होटल-ढाबे, जिम-सिनेमाघर

स्कूल-कॉलेज, लाइब्रेरी

मंदिर-मस्जिद-गिरजा-गुरुद्वारे

सब

 

ख़ाली कर दिए गए खेल के मैदान

बाग़ बग़ीचे

खेत खलियान

 

बर्बाद हो गईं पान की गुमटियां

चाय के अड्डे

रेहड़ी ठेला

 

और इन्हें चलाने वाले

 

वास्तव में थम गया जीवन का पहिया

 

बसे बसअड्डे में बंद हो गईं

ट्रेनें यार्ड में

पानी के जहाज़

बंदरगाहों पर ठहरा दिए गए

और हवा के जहाज़

ज़मीन पर उतार लिए गए

 

ऑटो रिक्शा, हाथ रिक्शा

सड़कों पर बांध दिए गए

मोटी चेन से

 

बच्चों की साइकिलों में भी

लगा दिए गए ताले

निकाल दी गई हवा

कि धोखे से भी

बाहर न निकल जाए बचपन

 

और बूढ़े...

बूढ़ों के लिए तो सख़्त प्रतिबंध

 

हर तरफ़ सन्नाटा

हर मकान के

दरवाज़े बंद

लोग हो गए अपने ही घरों में क़ैद

 

रुक गए व्यवहार-त्योहार, मेले-ठेले, शादी-ब्याह

थम गई ज़िंदगी की सारी रौनकें

 

बच्चों का स्टैचू...मिनट-दो मिनट का रहता है

लेकिन राजा का लॉकडाउन... 21 दिन.... 19 दिन..... 14 दिन

फिर, फिर...

 

हालांकि कुछ ने किया प्रतिरोध (क्षीण)

कुछ ने समझाना चाहा कि मनमानी है ‘लक्ष्मणरेखा’

अनियोजित...अलोकतांत्रिक

...ये हेल्थ इमरजेंसी है

आपका राजनीतिक आपातकाल नहीं

लोगों को पुलिस की नहीं डॉक्टरों की ज़रूरत है

मरीज़ों को जेलों की नहीं अस्पतालों की ज़रूरत है

अस्पताल और डॉक्टरों को फूलों की नहीं मास्क, पीपीई किट और वेंटिलेंटर की ज़रूरत है

लेकिन ताली और थाली के शोर में दबा दी गईं असहमति की आवाज़ें

बुझवा दी गईं सारी बत्तियां

 

मगर फिर भी नहीं बुझ सकी पेट की आग

बहुत थे मजबूर/ बहुत थे मज़दूर

फ़ैसला करना था कोरोना और भूख के बीच

निकल पड़े अपने ही पांवों के भरोसे

अपनी गृहस्थी अपने कांधे पर लादे

दूर अपने ‘देस’

बाल-बच्चों को लिए

बाल-बच्चों के लिए

 

चलते-चलते

कई के पैरों ने जवाब दे दिया

कई को भूख खा गई

किसी को ‘घटना’,

तो किसी को ‘दुर्घटना' ने मार डाला

फिर भी बहुत डटे रहे, चलते रहे बिना रुके

पीठ पर पुलिस की लाठियों के निशान लिए

 

क्वारंटीन-दर-क्वारंटीन

कीटनाशक में नहाते हुए

पहुंचे अपने गांव-घर

पूछते हुए एक सवाल

कि क्या ग़रीबों का कोई देस नहीं होता?

हम क्यों हो गए अपने ही मुल्क में प्रवासी/परदेसी

...

जब तक राजा ने कहा- ओवर

तब तक बहुत कुछ तहस-नहस हो चुका था

तबाह हो चुके थे कारोबार

तबाह हो चुके थे कामगार

बंद हो चुके थे

छोटे बड़े काम धंधे, कंपनियां

चली गईं थी नौकरियां

‘कोरोना वॉरियर्स’ भी सड़क पर आ गए थे

मांग रहे थे इंसाफ़

मांग रहे थे अपनी और अपनों के स्वास्थ्य की सुरक्षा,

अपनी नौकरी, अपना वेतन

बिना कटौती के

 

नोटबंदी से भी बड़ा अज़ाब था ये

हर कोई था हैरान परेशान

 (सिवाय राजा जी के 'नवरत्नों' के)

 

मचा था हाहाकार

शहर-दर-शहर

गांव-दर-गांव

लोग इस हालत में नहीं थे कि ख़ुद अपने पांव पर फिर खड़े हो सकें

लेकिन राजी जी और उनकी सरकार के पास उन्हें देने के लिए

एक नया टास्क,

एक नया नारा

और कुछ क़र्ज़ के सिवा कुछ नहीं था

...

जब कहा गया था स्टैचू यानी लॉकडाउन

तब बताया गया था कि आफ़त बड़ी है

बड़ी है महामारी

कोरोनावायरस का है क़हर

कोविड-19 है बीमारी

जो छूने से फैलती है

खांसने, छींकने से फैलती है

इसलिए रखना है सोशल डिस्टेंस

रखनी है अपनों से भी दो गज़ की दूरी

ढंकना है मुंह

धोने हैं हाथ बार बार

तोड़नी है वायरस की चेन

सावधानी हटी दुर्घटना घटी

यह तब की बात है जब 500 से भी कम थे बीमार

उंगली पर थी मरने वालों की संख्या

लेकिन

जब कहा गया- ओवर यानी अनलॉक 1...2...3

तब तक ये महामारी हर गली-मोहल्ले में पहुंच चुकी थी

हर चौथा आदमी बीमार था

हर दूसरा आदमी डरा हुआ

लेकिन

उनके पास अब नहीं बचे थे जमाती

जिनपर लादा जा सके कोरोना का सारा दोष

सड़कों पर अब नहीं चल रहे थे मज़दूर-कामगार

जिन्हें कहा जा सके कोरोना कैरियर

नहीं था कोई जवाब

      सवाल पूछने वालों को जेल में क्वारंटीन/आइसोलेट करने के सिवा

नहीं थी कोई योजना

      विधायक बेचने और ख़रीदने के सिवा

नहीं थी कोई दवा, वैक्सीन

      सरकारें बनाने और गिराने के सिवा

नहीं था कोई उपाय

      सारी संवैधानिक संस्थाएं और मर्यादाएं ताक पर रखने के सिवा

 

वो सबकुछ छीनकर

वो सबका छीनकर

बन रहे थे ‘आत्मनिर्भर’

बदल रहे थे

आपदा को अवसर में  

जिसे कहते हैं दरअसल- मौक़ापरस्ती

 

नहीं बची थी कोई शर्म

नहीं बचा था बदन पर कोई कपड़ा

मुंह पर मास्क/मुखौटों के सिवा

 

सच यही था

कि पूरे सिस्टम को कोरोना हो गया था

और दुर्भाग्य से हमारे पास

असली वेंटिलेटर भी नहीं था

 

सबकुछ झूठ था

गुजरात मॉडल की तरह

 

और इस समय ओवर कहना

गेमओवर नहीं था

बल्कि ‘एंडगेम’ जैसा था..

जिसके पहले भाग में

‘थानोस’ चुटकी बजा गया था

 

बस यही है उम्मीद कि

पृथ्वी के रक्षक

पृथ्वी के एवेंजर्स

डॉक्टर, विज्ञानी

आशा कर्मी, सफ़ाई कर्मी

समाजसेवी

किसान, मज़दूर

छात्र-युवा

सारे आम जन

जो मैं भी हूं

जो तुम भी हो

वही थानोस से ‘जीवन मणियां’ छीनकर

बचाएंगे इस धरती को

 

भले ही आधुनिक कहानियों में भी

बुराई से हारकर जीतने की संभावना

14000605

(एक करोड़ 40 लाख 605)

बार में केवल

एक बार है

लेकिन एक बार तो है

      संभावना

           उम्मीद

               आशा

                   उमंग

 

मुकुल सरल

(29 जुलाई, 2020)

इसे भी पढ़ें: 25 मार्च, 2020 - लॉकडाउन फ़ाइल्स

Sunday Poem
poem
Hindi poem
Coronavirus
Lockdown
कविता
हिन्दी कविता
इतवार की कविता

Related Stories

वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!

इतवार की कविता: भीमा कोरेगाँव

सारे सुख़न हमारे : भूख, ग़रीबी, बेरोज़गारी की शायरी

इतवार की कविता: वक़्त है फ़ैसलाकुन होने का 

कविता का प्रतिरोध: ...ग़ौर से देखिये हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र

...हर एक दिल में है इस ईद की ख़ुशी

जुलूस, लाउडस्पीकर और बुलडोज़र: एक कवि का बयान

फ़ासीवादी व्यवस्था से टक्कर लेतीं  अजय सिंह की कविताएं

सर जोड़ के बैठो कोई तदबीर निकालो

इतवार की कविता: जश्न-ए-नौरोज़ भी है…जश्न-ए-बहाराँ भी है


बाकी खबरें

  • बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    बिहार में ज़िला व अनुमंडलीय अस्पतालों में डॉक्टरों की भारी कमी
    18 May 2022
    ज़िला अस्पतालों में डॉक्टरों के लिए स्वीकृत पद 1872 हैं, जिनमें 1204 डॉक्टर ही पदस्थापित हैं, जबकि 668 पद खाली हैं। अनुमंडल अस्पतालों में 1595 पद स्वीकृत हैं, जिनमें 547 ही पदस्थापित हैं, जबकि 1048…
  • heat
    मोहम्मद इमरान खान
    लू का कहर: विशेषज्ञों ने कहा झुलसाती गर्मी से निबटने की योजनाओं पर अमल करे सरकार
    18 May 2022
    उत्तर भारत के कई-कई शहरों में 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पारा चढ़ने के दो दिन बाद, विशेषज्ञ जलवायु परिवर्तन के चलते पड़ रही प्रचंड गर्मी की मार से आम लोगों के बचाव के लिए सरकार पर जोर दे रहे हैं।
  • hardik
    रवि शंकर दुबे
    हार्दिक पटेल का अगला राजनीतिक ठिकाना... भाजपा या AAP?
    18 May 2022
    गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। हार्दिक पटेल ने पार्टी पर तमाम आरोप मढ़ते हुए इस्तीफा दे दिया है।
  • masjid
    अजय कुमार
    समझिये पूजा स्थल अधिनियम 1991 से जुड़ी सारी बारीकियां
    18 May 2022
    पूजा स्थल अधिनयम 1991 से जुड़ी सारी बारीकियां तब खुलकर सामने आती हैं जब इसके ख़िलाफ़ दायर की गयी याचिका से जुड़े सवालों का भी इस क़ानून के आधार पर जवाब दिया जाता है।  
  • PROTEST
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पंजाब: आप सरकार के ख़िलाफ़ किसानों ने खोला बड़ा मोर्चा, चंडीगढ़-मोहाली बॉर्डर पर डाला डेरा
    18 May 2022
    पंजाब के किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राजधानी में प्रदर्शन करना चाहते हैं, लेकिन राज्य की राजधानी जाने से रोके जाने के बाद वे मंगलवार से ही चंडीगढ़-मोहाली सीमा के पास धरने पर बैठ गए हैं।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License