NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
चुनाव 2022
विधानसभा चुनाव
भारत
राजनीति
यूपी चुनाव दूसरा चरण:  वोट अपील के बहाने सियासी बयानबाज़ी के बीच मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कितने अहम हैं, ये दिग्गज राजनेताओं की सक्रियता से ही भांपा जा सकता है, मतदान के पहले तक राजनीतिक दलों और राजनेताओं की ओर से वोट के लिए अपील की जा रही है, वो भी बेहद तीखे अंदाज़ में...
रवि शंकर दुबे
14 Feb 2022
election
Image courtesy : NDTV

लोकतंत्र के पावन पर्व कहे जाने वाले दिन मतदान का नया रिकॉर्ड बनाने दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू ही होने वाले थे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर की अपील कर दी, वहीं बसपा सुप्रीमों मायावती ने बेहद शातिराना अंदाज़ से भाजपा और सपा दोनों पर हमला कर दिया कि इज्जत-आबरू की तरह अपने वोट की भी रक्षा कीजिए। तो समाजवादी पार्टी ने यूपी युवाओं पर चली लाठियों की याद दिला दी... यानी वोटों के लिए भले ही कोई नेता अपने काम या प्लान न बताए, लेकिन दूसरों की कमियां बताकर वोट ज़रूर हासिल करना चाहता है। चलिए जानते हैं कि भाषण के मैदान से दूर कैसे सोशल मीडिया पर जंग चल रही है।

‘’गजवा-ए-हिंद का सपना नहीं होगा साकार’’

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आखिरी वक्त में एक वीडियो जारी कर एक बार फिर वोटरों के कान में राष्ट्रवाद का मंत्र फूंक दिया है और भाजपा को ही वोट करने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखिलेश-जयंत को जनता ने ठंडा कर दिया है। उन्होंने कहा कि ये नया भारत है, ‘’संविधान से चलेगा, शरीयत से नहीं’’। उन्होंने कहा कि कयामत के दिन तक गजवा-ए-हिंद का सपना साकार नहीं होने देंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक ट्वीट कर कहा- ‘दंगा मुक्त भय मुक्त नए उत्तर प्रदेश’ की विकास यात्रा को जारी रखने के लिए वोट करें।

'गजवा-ए-हिन्द' का सपना देखने वाले 'तालिबानी सोच' के 'मजहबी उन्मादी' यह बात गांठ बांध लें...

वो रहें या न रहें

भारत शरीयत के हिसाब से नहीं, संविधान के हिसाब से ही चलेगा।

जय श्री राम!

— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 13, 2022

बीजेपी को पता है कि दूसरे चरण की 55 सीटें मुस्लिम बाहुल्य हैं ऐसे में यहां जीत के लिए जितना गैर मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर खींचा जा सके बेहतर होगा, यही कारण है कि योगी आदित्यनाथ लगातार अपनी मुस्लिमों के खिलाफ टिप्पणियां कर रहे हैं और सुरक्षा या राष्ट्रवाद का मुद्दा उठा रहे हैं।

‘’युवाओं! वोट देते वक्त लाठियां याद रखना’’

जीत के विश्वास से लबरेज समाजवादी पार्टी भी पीछे नहीं है, वोटिंग से पहले सपा की ओर से ट्वीट कर युवाओं पर बरसाई गई लाठियां याद दिला दी गईं। सपा ने ट्वीट किया- युवाओं! वोट देते समय लाठी याद रखना। जब तुम नौकरी मांग रहे थे तब आदित्यनाथ की सरकार तुम्हें लाठियां मार रही थी। भाजपा के लाठीराज, बेरोज़गारीराज, गुंडाराज, पुलिसियाराज, महंगाईराज, लूटराज, भ्रष्टाचार राज से मुक्ति पाने के लिए हर एक वोट, “नहीं चाहिए भाजपा” के संकल्प के साथ पड़ना चाहिए।

युवाओं!
वोट देते वक्त के लाठी याद रखना ,
जब तुम नौकरी मांग रहे थे तो आदित्यनाथ की सरकार तुम्हें लाठी मार रही थी,

भाजपा के लाठीराज,बेरोजगारीराज,गुंडाराज,पुलिसियाराज,महंगाईराज ,लूटराज और भ्रस्टाचार राज से मुक्ति पाने के लिए हर एक वोट #नहीं_चाहिए_भाजपा के संकल्प के साथ पड़ना चाहिए! pic.twitter.com/pmzc6XzKst

— SamajwadiPartyMedia (@MediaCellSP) February 14, 2022

समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव अच्छे से जानते हैं कि भाजपा राष्ट्रवाद और सुरक्षा के नाम पर ही लोगों सो वोट मांग रही है, ऐसे में अखिलेश युवाओं से जुड़ी समस्याएं बताकर उन्हें अपनी ओर खींचना चाहते हैं, क्योंकि दूसरे चरण की 55 सीटें मुस्लिम बाहुल्य के साथ-साथ युवा बाहुल्य भी मानी जाती हैं।

मायावती का क्या रोल है?

एक सवाल ये है कि कभी यूपी में राजनीति की धुरी मानी जाने वाली मायावती का इस चुनाव में आखिर क्या रोल है, क्योंकि वो अपने इतिहास के हिसाब से सक्रिय नहीं दिख रही हैं। हालांकि उन्होंने भी मतदान से ठीक पहले एक ट्वीट कर बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम को याद किया। साथ ही अपने जान-माल, इज्जत-आबरू की तरह वोटों की रक्षा करने के लिए भी अपील की।

image

वैसे तो मायावती भाजपा और सपा को अपने ही अंदाज में निशाने पर लेती रही हैं, और अकेले चुनावी मैदान में हैं लेकिन ये कहना ग़लत नहीं होगा कि नतीजों तक ये किसी भी पार्टी को समर्थन देने के लिए तैयार हो जाएंगी।

कांग्रेस को फिर खड़ा कर पाएंगी प्रियंका?

देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी यूपी में अपनी खोई हुई ज़मीन तलाश रही है, यही कारण है कि पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी लड़कियों के सहारा लेकर प्रदेश में फिर अपनी पार्टी को खड़ा करने में लगी हैं, यही कारण है कि शुरुआत से ही प्रियंका का रवैया बेहद आक्रामक न होकर बेहद नर्म रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों, विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए। प्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों के लिए अपना वोट डालिए'।”

आज उप्र में दूसरे चरण का चुनाव है।

उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों,

विकास और उन्नति के लिए मतदान कीजिए।

उत्तरप्रदेश में एक नई राजनीति, जनता के मुद्दों वाली राजनीति के लिए अपना वोट डालिए।

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 14, 2022

जयंत ने की वोट की अपील

2022 के चुनावों में अखिलेश के साथी और रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी वैसे तो योगी सरकार पर हमलावर रहते हैं, लेकिन उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए सिर्फ वोटों की अपील की- 'आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें'।

आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें!#UPElections2022 #ValentinesDay2022

— Jayant Singh (@jayantrld) February 14, 2022

“हिजाबी हुड़दंग महिलाओं के ख़िलाफ़”

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने रामपुर में कहा कि मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि सभी पूरे जज्बे के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं खुलकर मोदी-मोदी कर रही हैं। मुस्लिम महिलाओं के लिए बीजेपी सरकार ने अच्छे काम किए हैं। हिजाबी हुड़दंग मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा पर तालिबानी ताला जड़ने की कोशिश है। सभी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए।

‘’हत्या, शोषण, दमन के ख़िलाफ़ वोट करें’’

प्रदेश और देश में दलितों के लिए आवाज़ बुलंद करने वाले चंद्रशेखर भी अपनी अलग लड़ाई लड़ रहे हैं, वो गोरखपुर शहर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया- यह नया चुनाव है। हमें लोगों तक पहुंचने में थोड़ा वक्त जरूर लगेगा, लेकिन इस बार नतीजे अच्छे आएंगे। हम भी जानते हैं कि पौधे को पेड़ बनने में समय लगता है। हम धैर्य से चुनाव लड़ रहे हैं। एक दिन यह पौधा, पेड़ जरूर बनेगा।

वोट से ताकत का निर्माण होता है। शोषितों-वंचितों की मुक्ति इसके सही प्रयोग करने में है।
यूपी को रेप, हत्या, शोषण, दमन से मुक्त करने, तानाशाह योगी सरकार को बदलने और आज़ाद समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए आसपा के उम्मीदवारों को वोट करें।
जब हम सत्ता में होंगे तो शोषित सशक्त होंगे।

— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 14, 2022

यूपी की सत्ता हासिल करने के लिए सभी नेताओं और पार्टियों के लिए अपने-अपने तर्क हैं, ऐसे में देखना होगा कि जनता को किसकी बात ज्यादा समझ में आती है।

Uttar pradesh
UP Assembly Elections 2022
UP 2nd phase Voting
Yogi Adityanath
PRIYANKA GANDHI VADRA
Jayant Singh
Chandra Shekhar Azad
BJP
Congress
SP
BSP
MAYAWATI

Related Stories

यूपी : आज़मगढ़ और रामपुर लोकसभा उपचुनाव में सपा की साख़ बचेगी या बीजेपी सेंध मारेगी?

त्रिपुरा: सीपीआई(एम) उपचुनाव की तैयारियों में लगी, भाजपा को विश्वास सीएम बदलने से नहीं होगा नुकसान

उपचुनाव:  6 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में 23 जून को मतदान

हार के बाद सपा-बसपा में दिशाहीनता और कांग्रेस खोजे सहारा

सियासत: अखिलेश ने क्यों तय किया सांसद की जगह विधायक रहना!

ख़बरों के आगे-पीछे: राष्ट्रीय पार्टी के दर्ज़े के पास पहुँची आप पार्टी से लेकर मोदी की ‘भगवा टोपी’ तक

विधानसभा चुनाव परिणाम: लोकतंत्र को गूंगा-बहरा बनाने की प्रक्रिया

पक्ष-प्रतिपक्ष: चुनाव नतीजे निराशाजनक ज़रूर हैं, पर निराशावाद का कोई कारण नहीं है

यूपी चुनाव नतीजे: कई सीटों पर 500 वोटों से भी कम रहा जीत-हार का अंतर

यूपीः किसान आंदोलन और गठबंधन के गढ़ में भी भाजपा को महज़ 18 सीटों का हुआ नुक़सान


बाकी खबरें

  • डॉ. द्रोण कुमार शर्मा
    'राम का नाम बदनाम ना करो'
    17 Apr 2022
    यह आराधना करने का नया तरीका है जो भक्तों ने, राम भक्तों ने नहीं, सरकार जी के भक्तों ने, योगी जी के भक्तों ने, बीजेपी के भक्तों ने ईजाद किया है।
  • फ़ाइल फ़ोटो- PTI
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: क्या अब दोबारा आ गया है LIC बेचने का वक्त?
    17 Apr 2022
    हर हफ़्ते की कुछ ज़रूरी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन..
  • hate
    न्यूज़क्लिक टीम
    नफ़रत देश, संविधान सब ख़त्म कर देगी- बोला नागरिक समाज
    16 Apr 2022
    देश भर में राम नवमी के मौक़े पर हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद जगह जगह प्रदर्शन हुए. इसी कड़ी में दिल्ली में जंतर मंतर पर नागरिक समाज के कई लोग इकट्ठा हुए. प्रदर्शनकारियों की माँग थी कि सरकार हिंसा और…
  • hafte ki baaat
    न्यूज़क्लिक टीम
    अखिलेश भाजपा से क्यों नहीं लड़ सकते और उप-चुनाव के नतीजे
    16 Apr 2022
    भाजपा उत्तर प्रदेश को लेकर क्यों इस कदर आश्वस्त है? क्या अखिलेश यादव भी मायावती जी की तरह अब भाजपा से निकट भविष्य में कभी लड़ नहींं सकते? किस बात से वह भाजपा से खुलकर भिडना नहीं चाहते?
  • EVM
    रवि शंकर दुबे
    लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में औंधे मुंह गिरी भाजपा
    16 Apr 2022
    देश में एक लोकसभा और चार विधानसभा चुनावों के नतीजे नए संकेत दे रहे हैं। चार अलग-अलग राज्यों में हुए उपचुनावों में भाजपा एक भी सीट जीतने में सफल नहीं हुई है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License