NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
यूक्रेन संकट : वतन वापसी की जद्दोजहद करते छात्र की आपबीती
“हम 1 मार्च को सुबह 8:00 बजे उजहोड़ सिटी से बॉर्डर के लिए निकले थे। हमें लगभग 17 घंटे बॉर्डर क्रॉस करने में लगे। पैदल भी चलना पड़ा। जब हम मदद के लिए इंडियन एंबेसी में गए तो वहां कोई नहीं था और फोन करने पर एंबेसी वाले ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि “मुझे कुछ नहीं पता.”
मोहम्मद ताहिर
03 Mar 2022
indian student in ukraine
फ़ोटो साभार: सोशल मीडिया

रूस और यूक्रेन की जंग को आज एक हफ्ता हो चुका हैं. इसके बावजूद, दोनों देशों के बीच एक दूसरे पर हमला करने की गति में कमी नहीं आई है। दोनों में से कोई भी पक्ष पीछे हटने को तैयार नहीं है।

इस बीच यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों को भी वहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यूक्रेन में एयर स्ट्राइक होने के बाद यहां अफ़रा-तफ़री का माहौल पैदा हो गया है. और काफी छात्रों के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जो बेहद मुश्किल परिस्थितियों में वहां रहने को मजबूर है और सरकार और इंडियन एम्बेसी से मदद न मिलने की बातें कर रहे हैं.

हालांकि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए सरकार मिशन 'ऑपरेशन गंगा' भी चला रही है. कुछ फ्लाइट छात्रों को लेकर वापस आ चुकी हैं. ऑपरेशन गंगा के तहत अब तक  दो हजार से ज्यादा भारतीयों को देश वापस लाया जा चुका है. लेकिन अभी भी हजारों छात्र युद्ध के बीच वहां मुश्किलों में रहने को मजबूर हैं.

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के बयान के मुताबिक, छात्रों और अन्य लोगों को मिलाकर करीब 20 हजार से ज्यादा भारतीय यूक्रेन में रहते हैं। जिनमें से अभी भी करीब 15 हजार भारतीय यूक्रेन में फंसे हुए हैं। भारतीय दूतावास की ओर से लगातार इन छात्रों की सुरक्षा के लिए एडवाइजरी जारी की जा रही है। यूक्रेन में चल रही जंग के बीच मंगलवार को भारत  के लिए बेहद बुरी खबर आई।यूक्रेन में फंसे कर्नाटक के रहने वाले भारतीय छात्र नवीन की मौत हो गई। विदेश सचिव ने बताया कि नवीन नेशनल खारकीव मेडिकल यूनिवर्सिटी में फोर्थ ईयर के मेडिकल स्टूडेंट थे। उनके दोस्तों के अनुसार वो कुछ सामान लेने लाइन में खड़े थे जब उनकी मौत हुई।  जिससे छात्र और उनके परिजनों की चिंताएं और बढ़ गई हैं।

वैसे ही मुम्बई के एक छात्र जो यूक्रेन के उजहोड़ शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं, ने हमसे अपनी व्यथा जाहिर की। उजहोड़ नेशनल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र रिजवान शेख ने फोन के जरिए हमें वहां की जानकारी दी।

रिजवान शेख ने मुझे बताया, “हम 1 मार्च को सुबह 8:00 बजे उजहोड़ सिटी से बॉर्डर के लिए निकले थे, जहां हमें लगभग 17 घंटे बॉर्डर क्रॉस करने में लगे, पैदल भी चलना पड़ा. हमारे ग्रुप में लगभग 25 छात्र सहित कुल 100 छात्र मौजूद थे. खाने-पीने के लिए लाइन लगानी पड़ रही थी. हम पिछले लगभग 1 हफ्ते से परेशान थे. साथ ही जब हम मदद के लिए इंडियन एंबेसी में गए तो वहां कोई नहीं था और फोन करने पर एंबेसी वाले ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि “मुझे कुछ नहीं पता.”

यूक्रेन से छात्रों के कई वायरल वीडियो में वहां की पुलिस उनके साथ बदतमीजी और मारती नजर आ रही है. हालांकि रिजवान ने मार-पिटाई की खबर से इनकार किया लेकिन बताया कि  "हमारे साथ भी धक्का-मुक्की की गई थी. इसके अलावा बॉर्डर पर भी यूक्रेन की पुलिस पहले यूक्रेन के लोगों को ही बॉर्डर पार करा रही थी."

कल नवीन की मौत की खबर से भी वहां फंसे भारतीय स्टूडेंट अपसेट और दुखी हैं. रिजवान ने बताया, “नवीन की मौत की खबर से हमें भी आज यह महसूस हुआ कि हम यहां कितने असुरक्षित माहौल में है. साथ ही हम परेशान हैं और हमारी संवेदनाएं उसके परिवार के साथ हैं.”

इसके अलावा नवीन की मौत के बाद यूक्रेन में फंसी डॉक्टर पूजा प्रहराज ने सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना करते हुए अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी. पूजा ने पीएमओ और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टवीटर पर टैग करते हुए लिखा, "6 दिन हो गए हैं। हम अपनी भारतीय सरकार से मदद की भीख माँग रहे हैं, लेकिन उन्होंने एक भी कदम नहीं उठाया है. आज एक मर गया, कल 100 और उसके बाद 1000. क्या आप अपनी (छात्र) निकासी योजना से हमारे 4000 शव लेने की प्रतीक्षा कर रहे हैं? सोनू सूद कृपया हमारी मदद करें.?"

It’s been 6 days we are begging our Indian govt @PMOIndia @DrSJaishankar to help us,they didn’t even make a single move. Today one died,tomorrow 100 and day after 1000.Are you waiting to take our 4000 bodies by your evacuation plan? @SonuSood Pls help us

— Pooja Praharaj (@PoojaPraharaj) March 1, 2022

देश वापसी की स्थिति के बारे में पूछने पर रिजवान ने बताया, "हंगरी, पोलैंड और स्लोवाकिया से भारत आने की अनुमति मिल रही है. जिसमें हंगरी से आने के ज्यादा चांस हैं. हम फिलहाल हंगरी बॉर्डर पार कर राजधानी बुडापेस्ट आ चुके हैं और फिलहाल रहने एक हॉस्टल मिल गया है और अब यहां सेफ भी फील कर रहे हैं. लेकिन अभी भी सरकार का निकासी का सिस्टम बेहद धीमा है और बहुत छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं.”

वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों समेत कुछ लोगों ने भी आरोप लगाया है कि मोदी सरकार ने भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकालने में देरी कर दी है. ख़ास तौर पर तब जब यूक्रेन में हफ़्तों से संकट के हालात बने हुए थे. साथ ही संकट के बीच भी पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह समेत तमाम बड़े नेता चुनावी रैली कर रहे हैं. हालांकि इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने हाई लेवल मीटिंग भी की. जिसमें विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर समेत विदेश मंत्रालय के कई सीनियर अफसर शामिल हुए.  विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न देशों में सरकार के प्रतिनिधि के रूप में चार वरिष्ठ मंत्रियों को भेजने का फैसला किया है.

इस बीच यूद्ध में यूक्रेन का दावा है कि उसने अब तक 5000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा है कि पिछले चार दिन की लड़ाई में 5,300 रूसी सैनिकों को मारा गया है. साथ ही रूस के सैंकड़ों टैंकर, लड़ाकू विमान और सैनिकों को ले जाने वाली हथियारबंद गाड़ियों को ध्वस्त करने का दावा किया गया है.

(मोहम्मद ताहिर दिल्ली स्थित स्वतंत्र पत्रकार है। वे पॉलिटिक्स, ह्यूमन राइट्स, माइनॉरिटी और सामाजिक विषयों आदि को कवर करते हैं।)

ukraine
Russia
Russia-Ukraine crisis
Indian students stuck in ukraine
Indian students in ukraine
Student struggle
unsc
NATO
EU

Related Stories

रूस की नए बाज़ारों की तलाश, भारत और चीन को दे सकती  है सबसे अधिक लाभ

गुटनिरपेक्षता आर्थिक रूप से कम विकसित देशों की एक फ़ौरी ज़रूरत

यूक्रेन की स्थिति पर भारत, जर्मनी ने बनाया तालमेल

रूस पर बाइडेन के युद्ध की एशियाई दोष रेखाएं

पश्चिम बनाम रूस मसले पर भारत की दुविधा

खाद्य मुद्रास्फीति संकट को और बढ़ाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध

भारत को अब क्वाड छोड़ देना चाहिए! 

रूस पर लगे आर्थिक प्रतिबंध का भारत के आम लोगों पर क्या असर पड़ेगा?

छत्तीसगढ़ : युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटे मेडिकल छात्रों ने अपने दु:खद अनुभव को याद किया

यूक्रेन से सरज़मीं लौटे ख़ौफ़ज़दा छात्रों की आपबीती


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License