इस समय सारी लड़ाई संविधान बचाने की चल रही है। मौजूदा निजाम इस संविधान को खत्म कर अपना नया संविधान जिसे मनुवादी निजाम कहते हैं, लागू करना चाहता है। ये कहना है वरिष्ठ पत्रकार आनंद स्वरूप वर्मा का। वे पत्रकारों पर हमलों के खिलाफ दिल्ली में हुए राष्ट्रीय सम्मेलन के मौके पर न्यूज़क्लिक से खास बातचीत कर रहे थे। उन्होंने आज के समय में मीडिया पर पूंजी के कब्जे और पत्रकारों की स्थिति पर भी बेबाक राय रखी।