NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
भाई भाई नू लड़न न देना/ सन 47 बनन न देना : विभाजन विभीषिका स्मृति के बहाने हॉरर के रौरव की तैयारी
शातिरपन की इंतहा यह है कि विभाजन के हॉरर के पुनर्स्मरण (विभाजन विभीषिका स्मृति) की बात वे कर रहे हैं जो इस विभाजन के असली सूत्रधार, शिल्पकार हैं। इन त्रासदियों के सबसे बड़े गुनहगार हैं।
बादल सरोज
19 Aug 2021
भाई भाई नू लड़न न देना/ सन 47 बनन न देना : विभाजन विभीषिका स्मृति के बहाने हॉरर के रौरव की तैयारी

जो आपदा में कमाई और लूट के अवसर ढूंढ सकते हैं, अकाल मौतों को छुपाने में राहत महसूस कर सकते हैं, बर्बादी और विनाश में आल्हाद देख सकते हैं वे भला उत्सव और समारोहों के मौकों को भी त्रासद और विभाजन का जरिया बनाने से क्यों बाज आने लगे !! ठीक यही काम अपने नाम, डिवाइडर इन चीफ (divider in chief), को सार्थक करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया।

भारत की आजादी के 75वें महोत्सव के ठीक पहले शनिवार को ट्वीट कर उन्होंने कहा कि

"देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों एवं भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर याद किए जाने का निर्णय लिया गया है।"  

जो दिन स्वतन्त्रता संग्राम में कई पीढ़ियों के असाधारण संघर्षों के गौरव को याद करने का होना चाहिए था - खुद देश का प्रधानमंत्री उसे हॉरर - विभीषिका - के दिन के रूप में याद करने का आव्हान करके आने वाले दिनों को रौरव के दिनों में बदलने की पृष्ठभूमि बना रहा था।

भारत विभाजन की त्रासदी के सबक 

निस्संदेह भारत विभाजन की त्रासदी मानव समाज की बड़ी और टाली जा सकने योग्य त्रासदियों में से एक है। डेढ़ से दो करोड़ नागरिकों का, उनकी मर्जी के विरुद्ध - सहमति के बिना, अपनी जन्मभूमि और अपने बसे बसाये घरों से बेदखल होकर शरणार्थी बन जाना। अनचाहे ही एकदम अनजानी जगह पर पहुँचना और उजड़ी हुयी जिंदगी को शून्य से दोबारा शुरू करने के लिए विवश हो जाना। एक विराट त्रासदी है। जघन्य भी है क्योंकि इस बंटवारे के दौरान बिना किसी कारण के उन्मादियों द्वारा भड़काई गयी हिंसा में 10 लाख से ज्यादा लोग मारे गए थे -इनमें भी सबसे ज्यादा यातना महिलाओं और बच्चों को भुगतनी पड़ी थीं। दोनों देशों, जो बाद में बांग्लादेश बनने के बाद तीन हो गये, का साहित्य विभाजन की इन त्रासद घटनाओं का दस्तावेजीकरण भी करता है, सबक भी देता है। मंटो से लेकर भीष्म साहनी तक सबका सबक एक है कि ऐसे लम्हे कभी न आएं जिनकी खताओं की सजा सदियों को भुगतना पड़े।

भारत विभाजन के गुनहगार विभाजन के हॉरर के पुनर्स्मरण की बात कर रहे हैं

शातिरपन की इंतहा यह है कि विभाजन के हॉरर के पुनर्स्मरण की बात वे कर रहे हैं जो इस विभाजन के असली सूत्रधार, शिल्पकार हैं। इन त्रासदियों के सबसे बड़े गुनहगार हैं।  

इतिहास में दर्ज है कि जब पूरा देश अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में एकजुट कतारबद्ध था तब कौन था जो भारत विभाजन की भूमिका और पटकथा लिख रहा था ?  ये आरएसएस और उनके आराध्य तथा कुलगुरु सावरकर थे जो कोई पांच हजार साल पुरानी अनगिनत विविधताओं के समावेश वाली सभ्यता के इतिहास में पहली बार धर्म के आधार पर राष्ट्र का विभाजन करके उसके पुनर्गठन का आव्हान कर रहे थे। हिंदू महासभा के अध्यक्ष के रूप में 1938 और 1939 में दिए अपने भाषणों में उन्होंने वह कुख्यात द्विराष्ट्र सिद्धांत (two nation theory) दिया था जिसका मतलब हिन्दू और मुसलमानों के लिए अलग अलग राष्ट्र बनाना था। भारत को हिन्दुत्व पर आधारित हिन्दू राष्ट्र बनाना था। वही हिंदुत्व जिसे परिभाषित करते हुए स्वयं को नास्तिक बताने वाले सावरकर ने साफ़ किया था कि इसका हिन्दू धर्म के साथ कोई संबंध नहीं है, कि यह एक विशेष तरह की शासन प्रणाली है।

विभाजन के इस सावरकरी आव्हान के दो साल बाद जाकर मुस्लिम लीग के मंच से मोहम्मद अली जिन्ना ने अलग राष्ट्र की इस मांग को प्रतिध्वनित किया था। वही जिन्ना जिनकी मजार पर जाकर 2005 में डिवाइडर इन चीफ के पूर्ववर्ती अवतार लालकृष्ण आडवाणी ने उन्हें एक ऐसा विरला व्यक्तित्व बताया था जिसने इतिहास पर छाप नहीं छोड़ी, इतिहास का निर्माण किया।  

अंग्रेज सावरकरी पटकथा के संवाद लिखकर विभीषिकाओं की सीरीज का निर्देशन कर रहे थे। वही अंग्रेज जिनकी स्तुति में माफीनामे लिख लिखकर सावरकर अपना हस्तलेख सुधारते थे और आरएसएस स्वतन्त्रता आंदोलन से दूर रहकर रानी के राज की मदद करने के "अच्छे आचरण" के प्रमाणपत्र हासिल करता था।

ध्यान रहे यह वह समय था जब कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन में कम्युनिस्ट पार्टी की तरफ से मौलाना हसरत मोहानी और स्वामी कुमारानन्द पूर्ण स्वतन्त्रता का प्रस्ताव रख रहे थे और लाखों भारतीय - हिन्दू मुसलमान सिख ईसाई और बौद्ध - लाठी-गोली-जेल की यातनाएं भुगतते हुए अंग्रेजों को भगाने के लिए हांका लगाए हुए थे।

आजादी के दिन की 75 वीं सालगिरह भारतीय अवाम के इन बेहतरीन योद्धाओं द्वारा कुर्बानी में बहाये गए लहू की यादों से कौमी एकता को गाढ़ा करने का अवसर है - मगर डिवाइडर इन चीफ उसे भारतीय समाज में विभाजन की खाईयों को चौड़ा करने के फावड़े में बदलने पर आमादा है।

अब करोगे याद तो हर बात याद आएगी। फिर यह भी याद किया जाएगा कि जिस विभाजन की विभीषिका की स्मृति की बात की जा रही है उसके असली अपराधी कौन थे। कौन हैं वे जिन्होंने विभाजन से पहले, विस्थापन के दौरान और उसके बाद लगातार उन्माद और हिंसा भड़काई। कहने की जरूरत नहीं कि इधर आरएसएस इसमें जुटा था उधर मुस्लिम लीग और जमात-ए-इस्लामी यही सब कर रही थी। यह सिर्फ आरोप भर नहीं है।

आजादी के बाद हुए लगभग सभी दंगों की जांच रिपोर्ट्स ने संघ को दोषी ठहराया है। यहां तक कि संघ जिन्हें अपना पूज्य मानता है उन सरदार पटेल ने भी गांधी हत्या के बाद आरएसएस पर प्रतिबंध लगाते वक़्त उसकी जहरीली और नफरती उन्माद भड़काने की प्रवृत्ति को असली कारण बताया था।

विडम्बना की विद्रूपता यह है कि विभाजन के बाद भी अपनी उन्मादी और विभाजनकारी हरकतें जारी रखने वालों के सर्वेसर्वा ही उस विभीषिका की स्मृति ताजी करने का आव्हान कर रहे हैं।

हादसे सबक लेने के लिए होते हैं। सबक लेकर ही हादसों के दोहराव को, पुनरावृत्ति को टाला जा सकता है। सभ्यता को आगे बढ़ाया जा सकता है। मगर जिनका उद्देश्य ही समाज को मनु के मध्ययुग में धकेल देना हो, जिनका अस्तित्व ही असत्यों और अर्धसत्यों के ताने बाने की झीनी बुनावट से बना हो, जिनकी राजनीति लाशों के ढेर को सत्ता तक पहुँचने वाली सीढ़ियां मानती हो, ऐसे खाईयां चौड़ी करने के उस्ताद एक नया पैंतरा लेकर लाये हैं।

अमृत महोत्सव क्या होता है

हिंदी भाषा में 75वी वर्षगाँठ को अमृत महोत्सव कहा जाता है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में स्वयंसेवक प्रधानमंत्री के इस नए विषाक्त आव्हान का असली मकसद उस दौर की घटनाओं के एकपक्षीय अधूरे सच को भी तोड़मरोड़ कर साम्प्रदायिक उन्माद की नयी लहर का ज्वार पैदा करने के लिए इस्तेमाल करना है। हालांकि इसके पीछे अब तक के पैतरों की विफलता स्वीकारना, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड सहित कुछ महीनो वाले विधानसभा चुनावों के लिए आख्यान - नैरेटिव - बनाना और विनाशकारी नीतियों से उपजे आक्रोश से ध्यान बँटाना भी है।

कुल मिलाकर यह कि इतिहास बदलने के लिए नए झूठ गढ़ने की हवस में आरएसएस - सत्ता में पहुँचने के बाद जिनमें वह खुद लिप्त रहा उन विभीषिकाओं को आगामी समय में एक नई विभीषिका छेड़ने के लिए इस्तेमाल करना चाहता है। इस लिहाज से यह आव्हान शर्मनाक और निंदनीय के साथ साथ अत्यंत खतरनाक भी है। 

इसके खिलाफ इतिहास के सच का झंडा उठाकर प्रतिआख्यान - काउंटर नैरेटिव - तैयार करना जरूरी है। यह काम सिर्फ विमर्श के मोर्चे पर करना काफी नहीं है, उसे संघर्षों के मोर्चों के साथ नत्थी करना होगा। ऐतिहासिक किसान आंदोलन ने इसे समझा है और "भाई भाई नू लड़न न देना/ सन सैंतालीस बनन न देना" का नारा बुलंद किया है।

बादल सरोज सम्पादक लोकजतन, संयुक्त सचिव अखिल भारतीय किसान सभा

साभार : हस्तक्षेप

75th Independence day
Partition of India
1947 Partition
Narendra modi
BJP

Related Stories

भाजपा के इस्लामोफ़ोबिया ने भारत को कहां पहुंचा दिया?

कश्मीर में हिंसा का दौर: कुछ ज़रूरी सवाल

सम्राट पृथ्वीराज: संघ द्वारा इतिहास के साथ खिलवाड़ की एक और कोशिश

तिरछी नज़र: सरकार जी के आठ वर्ष

कटाक्ष: मोदी जी का राज और कश्मीरी पंडित

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

ग्राउंड रिपोर्टः पीएम मोदी का ‘क्योटो’, जहां कब्रिस्तान में सिसक रहीं कई फटेहाल ज़िंदगियां

धारा 370 को हटाना : केंद्र की रणनीति हर बार उल्टी पड़ती रहती है

मोहन भागवत का बयान, कश्मीर में जारी हमले और आर्यन खान को क्लीनचिट

भारत के निर्यात प्रतिबंध को लेकर चल रही राजनीति


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में 24 घंटों में कोरोना के 861 नए मामले, 6 मरीज़ों की मौत
    11 Apr 2022
    देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 0.03 फ़ीसदी यानी 11 हज़ार 58 हो गयी है।
  • nehru
    न्यूज़क्लिक टीम
    क्या हर प्रधानमंत्री एक संग्रहालय का हक़दार होता है?
    10 Apr 2022
    14 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेहरू स्मृति संग्रहालय और पुस्तकालय की जगह बने प्रधानमंत्री संग्रहालय का उद्घाटन करेंगेI यह कोई चौकाने वाली घटना नहीं क्योंकि मौजूदा सत्ता पक्ष का जवाहरलाल…
  • NEP
    नई शिक्षा नीति का ख़ामियाज़ा पीढ़ियाँ भुगतेंगी - अंबर हबीब
    10 Apr 2022
    यूजीसी का चार साल का स्नातक कार्यक्रम का ड्राफ़्ट विवादों में है. विश्वविद्यालयों के अध्यापक आरोप लगा रहे है कि ड्राफ़्ट में कोई निरंतरता नहीं है और नीति की ज़्यादातर सामग्री विदेशी विश्वविद्यालयों…
  • imran khan
    भाषा
    पाकिस्तान में नए प्रधानमंत्री का चयन सोमवार को होगा
    10 Apr 2022
    पीएमएल-एन के शहबाज शरीफ, पीटीआई के कुरैशी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकन पत्र जमा किया। नए प्रधानमंत्री का चुनाव करने के लिए सोमवार दोपहर दो बजे सदन की कार्यवाही फिर से शुरू होगी।
  • Yogi
    अनिल जैन
    ख़बरों के आगे-पीछे: भाजपा में नंबर दो की लड़ाई से लेकर दिल्ली के सरकारी बंगलों की राजनीति
    10 Apr 2022
    हर हफ़्ते की प्रमुख ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर हैं लेखक अनिल जैन
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License