दिल्ली नगर निगम में कर्मचारियों की वेतन की समस्याएं आम बात हो गई है। इसी बीच सोमवार 9 मई को पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पांच हजार शिक्षकों ने अपने अर्जित वेतन जारी करने के लिए निगम मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया । पूर्वी निगम में कुल 50 हजार कर्मचारी हैं, जिसमे से पांच हजार शिक्षक हैं। नगर निगम शिक्षक संघ के मुताबिक, पिछले पांच महीने की सैलरी, छह महीने की पेंशन ,चार वर्षों से शिक्षकों का एरियर लंबित है और निगम लगातार भुगतान करने में असफल रहा है। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट