NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
शिक्षा
भारत
राजनीति
देश में करीब आधे सरकारी स्कूलों में बिजली और खेल के मैदान नहीं : संसदीय समिति
शिक्षा में बजट की कमी और वर्तमान बजट को भी सरकार द्वारा खर्च न कर पाने को लेकर संसदीय कमेटी ने एक रिपोर्ट जारी की हैं। इस रिपोर्ट के मुताबिक देश भर में सरकारी स्कूलों के करीब आधे में बिजली और खेल के मैदान नहीं है।
न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
12 Mar 2020
सरकारी स्कूल
Image courtesy: Twitter

किसी भी देश के निर्माण में सबसे महत्वपूर्ण होता है ,स्कूलों का योगदान क्योंकि यही देश के भविष्य बनते है या बनाये जाते हैं। इसलिए जरूरी है की हर सरकार इसपर ध्यान दें और इसकी बेहतरी करे लेकिन अगर हम भारत की बात करें तो इस क्षेत्र पर किसी भी सरकार ने ठीक से ध्यान नहीं दिया हैं। लेकिन इस सरकार के दौर में हालत और भी ख़राब हुए हैं। कुछ ही दिन पहले संसदीय समिति की एक रिपोर्ट संसद में पेश किया गया। रिपोर्ट के अनुसार देश में जितने स्कूल हैं उनमें से 43.55 फ़ीसदी स्कूलों में अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं है। कई राज्य ऐसे भी हैं जहां ये आंकड़ा 80 फ़ीसदी तक है। ऐसे ही करीब-करीब 41 फ़ीसदी स्कूल ऐसे हैं जहां खेल का कोई मैदान नहीं है।

मानव संसाधन विकास (एचआरडी) की संसदीय स्थायी समिति ने अपनी रिपोर्ट में 2020-21 के लिए जो अनुदान की मांग की थी , सरकार ने इस बजट में उससे 27% कम का बजट आवंटित किया हैं। समिति ने 82,570 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया था, लेकिन केवल 59,845 करोड़ रुपये आवंटित किए गए ।

नवीनतम सर्वेक्षण आंकड़ों का हवाला देते हुए, पैनल ने सरकारी स्कूलों में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की भरी कमी बताई । यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन (UDISE) 2017-18 के सर्वे के अनुसार, देश में केवल 56% स्कूलों में बिजली की सुविधा है। मणिपुर और मध्य प्रदेश में यह सबसे कम है , जहां 20% से कम स्कूलों में बिजली की पहुच है। ओडिशा और जम्मू और कश्मीर में, 30% से कम स्कूलों में खेल के मैदान हैं। कुल मिलाकर, देश भर में केवल 57% स्कूलों में खेल के मैदान हैं। इसके साथ ही लगभग 40% स्कूलों में चार दीवारी नहीं है ,जो छात्रों और स्कूल की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी हैं ।

समिति ने सिफारिश की है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) के साथ सहयोग करके चारदीवारी का निर्माण करे और सभी स्कूलों में बिजली सुनिश्चित करने के लिए सौर ऊर्जा और अन्य नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत प्रदान करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के साथ काम करे।

यह केवल बिजली, खेल के मैदान और बाउंड्री वॉल के बारे में नहीं है, बल्कि सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं जैसे कक्षाओं, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, आदि की कमी है। संसदीय समिति ने भी कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और पुस्तकालयों के निर्माण में प्रगति की "निराशाजनक" दर के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। सरकार के उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को मजबूत करने लिए 2019-20 में कुल 2,613 स्वीकृत परियोजनाओं में से, वित्तीय वर्ष के पहले नौ महीनों के दौरान केवल तीन ही पूरे हुए थे,समिति ने पाया कि इस तरह की देरी सरकारी स्कूलों से छात्रों को दूर कर रही हैं।

यद्यपि 2019-20 के वित्तीय वर्ष के लिए 1,021 अतिरिक्त क्लास रूम को मंजूरी दी गई थी, लेकिन इस अवधि के दौरान एक भी क्लास रूम का निर्माण नहीं किया गया था।

हालांकि, माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों के लिए डेटा एक अलग तस्वीर दिखाता है। माध्यमिक स्कूलों में, दिसंबर तक 70-75% ऐसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई थीं। प्राथमिक स्कूलों के मामले में, बुनियादी ढांचा पूरा होने की दर 90-95% के रिकॉर्ड पर थी।

समागम शिक्षा योजना के लिए, विभाग ने 31 दिसंबर, 2019 तक संशोधित अनुमानों का केवल 71% खर्च किया था।रिपोर्ट में कहा गया है "समिति बुनियादी ढांचे के विकास को बाधित करने वाले कारकों पर गौर करने और उन्हें जल्द से जल्द हल करने के लिए विभाग को मज़बूती से काम करना चाहिए। जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि छात्रों को सर्वोत्तम संभव सुविधाएं मिलें।”

रिपोर्ट में कहा गया है, "समिति इस तथ्य से अवगत है कि बुनियादी ढांचे के पूरा होने में देरी से न केवल सरकारी स्कूलों से बच्चे ही बाहर हो रहे है , बल्कि इससे लागत बढ़ती है और देश के वित्तीय संसाधनों पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है।"

बच्चों के स्कूल से बहार होने के कारण

मुख्य मुद्दों में से एक स्कूलों छोड़ने वाले छात्रों की संख्या है। ऐसे ड्रॉपआउट के पीछे कई सामाजिक-आर्थिक कारण हैं। रिपोर्ट के अनुसार, प्राथमिक विद्यालय (कक्षा 1-8) में 4% और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (कक्षा 11-12) में 2% की तुलना में ड्रॉपआउट दर माध्यमिक स्तर (कक्षा 9-10) पर 17% है।

छात्राओं के स्कूल छोड़ने के कुछ प्रमुख कारणों में शामिल हैं:

- घरेलू गतिविधियों में शामिल होना इसकी वजह है जिससे 30% बच्चे स्कूल छोड़ रहे है।

- शिक्षा में रुचि की कमी की वजह से 15% बच्चे स्कूल छोड़ते है।

- विवाह के कारण 13% बच्चे स्कूल छोड़ रहे है ।

दूसरी ओर, NSSO डेटा (2018) के अनुसार, पुरुषों छात्रों के बाहर निकलने के प्रमुख कारण हैं: आर्थिक गतिविधियों में शामिल होने के कारण 37%बच्चे स्कूल छोड़ रहे है।

- वित्तीय बाधाओं की वजह से 24% बच्चे स्कूल छोड़ रहे है।

- शिक्षा में रुचि की कमी के कारण 19%बच्चे स्कूल छोड़ रहे हैं ।

Government schools
Government School facility
education system
EDUCATION BUDGET
Human Resource Development
UDISE

Related Stories

गैर-लोकतांत्रिक शिक्षानीति का बढ़ता विरोध: कर्नाटक के बुद्धिजीवियों ने रास्ता दिखाया

उत्तराखंड : ज़रूरी सुविधाओं के अभाव में बंद होते सरकारी स्कूल, RTE क़ानून की आड़ में निजी स्कूलों का बढ़ता कारोबार 

शिक्षा बजट पर खर्च की ज़मीनी हक़ीक़त क्या है? 

सरकार ने बताया, 38 हजार स्कूलों में शौचालयों की सुविधा नहीं

वायु प्रदूषण: दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, सरकारी कार्यालय 29 नवंबर से फिर खुलेंगे

इतना अहम क्यों हो गया है भारत में सार्वजनिक शिक्षा के लिए बजट 2021?

रचनात्मकता और कल्पनाशीलता बनाम ‘बहुविकल्पीय प्रश्न’ आधारित परीक्षा 

शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने वाले सैकड़ों शिक्षक सड़क पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं?

इस साल और कठिन क्यों हो रही है उच्च शिक्षा की डगर?

स्कूल तोड़कर बीच से निकाल दी गई फोर लेन सड़क, ग्रामीणों ने शुरू किया ‘सड़क पर स्कूल’ अभियान


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    केरल: RSS और PFI की दुश्मनी के चलते पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने गंवाई जान
    23 Apr 2022
    केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने हत्याओं और राज्य में सामाजिक सौहार्द्र को खराब करने की कोशिशों की निंदा की है। उन्होंने जनता से उन ताकतों को "अलग-थलग करने की अपील की है, जिन्होंने सांप्रदायिक…
  • राजेंद्र शर्मा
    फ़ैज़, कबीर, मीरा, मुक्तिबोध, फ़िराक़ को कोर्स-निकाला!
    23 Apr 2022
    कटाक्ष: इन विरोधियों को तो मोदी राज बुलडोज़र चलाए, तो आपत्ति है। कोर्स से कवियों को हटाए तब भी आपत्ति। तेल का दाम बढ़ाए, तब भी आपत्ति। पुराने भारत के उद्योगों को बेच-बेचकर खाए तो भी आपत्ति है…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    लापरवाही की खुराकः बिहार में अलग-अलग जगह पर सैकड़ों बच्चे हुए बीमार
    23 Apr 2022
    बच्चों को दवा की खुराक देने में लापरवाही के चलते बीमार होने की खबरें बिहार के भागलपुर समेत अन्य जगहों से आई हैं जिसमें मुंगेर, बेगूसराय और सीवन शामिल हैं।
  • डेविड वोरहोल्ट
    विंबलडन: रूसी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध ग़लत व्यक्तियों को युद्ध की सज़ा देने जैसा है! 
    23 Apr 2022
    विंबलडन ने घोषणा की है कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को इस साल खेल से बाहर रखा जाएगा। 
  • डॉ. राजू पाण्डेय
    प्रशांत किशोर को लेकर मच रहा शोर और उसकी हक़ीक़त
    23 Apr 2022
    एक ऐसे वक्त जबकि देश संवैधानिक मूल्यों, बहुलवाद और अपने सेकुलर चरित्र की रक्षा के लिए जूझ रहा है तब कांग्रेस पार्टी को अपनी विरासत का स्मरण करते हुए देश की मूल तासीर को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License