NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
राजनीति
अंतरराष्ट्रीय
लैटिन अमेरिका
क्रांतिकारी चे ग्वेरा को याद करते हुए
“हमेशा इस लायक बनने की कोशिश करो कि दुनिया में कहीं भी किसी के भी साथ अन्याय हो, तो तुम उसे अपने दिल में कहीं गहरे महसूस कर सको। यह सबसे खूबसूरत गुण है, जो एक क्रांतिकारी के पास होना चाहिए।”
विजय प्रसाद
09 Oct 2017
Translated by शुभनीत कौशिक
 चे ग्वेरा
विजय प्रसाद

आज ही के दिन 9 अक्तूबर 1967 को, दक्षिणी बोलिविया में, ला हिगुएरा के बंजर और उजाड़ गाँव के निकट बोलिविया की सेना ने अमेरिकी सरकार के इशारे पर अर्नेस्तो 'चे' ग्वेरा की नेतृत्व वाली गुरिल्ला टुकड़ी को पकड़ लिया। 1959 की क्यूबा क्रांति के नायकों में से एक चे ग्वेरा का मानना था कि अमेरिका से महज 90 मील की दूरी पर स्थित क्यूबा तब तक असुरक्षित रहेगा जब तक दुनिया के अन्य हिस्सों में क्रांतियाँ सफल न हो जाएँ। वियतनाम पर अमेरिका द्वारा की गई बमबारी पर ग्वेरा ने कुछ ऐसी ही प्रतिक्रिया दी थी। चे का कहना था कि सिर्फ वियतनाम की हिफ़ाज़त करना ही काफी नहीं है, जरूरी यह है कि ‘हम दुनिया में दो, तीन कई वियतनाम बना दें।’

कांगो में क्रांति कर पाने में असफल होने पर चे ग्वेरा बोलिविया गए, जहाँ सेना ने उन्हें पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद चे को एक स्कूल की इमारत में ले जाया गया। मारियो तेरान सलाज़ार नामक एक सैनिक को चे ग्वेरा की हत्या का आदेश दिया गया। चे ने जब मारियो को काँपते हुए देखा, तो उससे कहा, “शांत हो जाओ और एक बढ़िया निशाना लो। तुम एक आदमी को मारने जा रहे हो।”
चे ग्वेरा (1928-1967) एक ‘आदमी’ से एक मिथक बन गए। अर्जेंटिना के इस डॉक्टर की ज़िंदगी से, जो आगे एक क्रांतिकारी बना, प्रभावित न हो पाना लगभग असंभव है।

यथार्थ का सामना और रैडिकल राजनीति की ओर झुकाव 

क्रांतिकारी विचारों से चे का परिचय उनके अपने जीवन के अनुभवों से हुआ। मसलन, वेनेजुएला में कुष्ठरोगियों और बोलिविया में टीन के खदानों में काम करने वाले श्रमिकों के बीच काम करते हुए, अर्जेंटिना के क्रांतिकारियों के साथ रहते हुए और 1954 का ग्वाटेमाला का तख़्तापलट। यथार्थ से हुए इस साबके ने चे को रैडिकल बनाया। बाद में, एक जगह चे ग्वेरा ने कहा कि वह ‘सान कार्लोस के सिद्धांतों’ से गहरे प्रभावित रहे। चे की अपनी भाषा में ‘सान कार्लोस’ का मतलब कार्ल मार्क्स से था।

1953 में चे ग्वेरा पेरू की क्रांतिकारी हिल्डा गेडिया से मिले। हिल्डा क्रांतिकारी संगठन अमेरिकन पॉपुलर रिवल्यूशनरी एलायंस (एपीआरए) की सदस्य थीं। हिल्डा ने ही चे का परिचय मार्क्सवादी सिद्धांतों और उन रैडिकल विचारों से कराया, जो उस समय लातिन अमेरिका में प्रभावशाली थे। 1954 में वे दोनों ग्वाटेमाला गए, जहाँ उस वक़्त अमेरिकी सरकार और अमेरिकी कंपनियों के विरुद्ध एक जोरदार संघर्ष चल रहा था। ग्वाटेमाला में लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई जैकबो आरबेंज की सरकार ने कुछ मूलभूत भूमि सुधार किए थे। ये सुधार यूनाइटेड फ्रूट कंपनी को बिलकुल रास नहीं आए। ग्वाटेमाला के प्रशासन में इस कारपोरेशन की भूमिका और इसके दखल ने ग्वेरा को चौंकाया। 
इसी दौरान चे ग्वेरा ने अपनी रिश्तेदार बीट्रीज़ को लिखा, “मैंने उस जमीन को देखा है जिस पर यूनाइटेड फ्रूट कंपनी का स्वामित्व है, और इसने पूंजीवादी ऑक्टोपसों की दुष्टता के बारे में मेरे विचार को और पुख्ता किया है। मैंने कॉमरेड स्तालिन की तस्वीर के सामने यह कसम ली है कि मैं तब तक चैन से नहीं बैठूँगा, जब तक मैं इन पूंजीवादी ऑक्टोपसों का सफाया न कर दूँ! ग्वाटेमाला में रहते हुए मैं एक सच्चा क्रांतिकारी बनूँगा।”

जब अमेरिका ने ग्वाटेमाला में आरबेंज सरकार की तख्तापलट की कार्रवाई शुरू की तो विरोध में चे ग्वेरा अपने साथियों के साथ सड़क पर उतरे। पर आखिरकार चे और हिल्डा गेडिया को ग्वाटेमाला से मेक्सिको भागना पड़ा। हिल्डा की कोशिशों से यहीं उनकी मुलाक़ात पहले राउल कास्त्रो और फिर फिडेल कास्त्रो से हुई। कुछ ही समय बाद, कास्त्रो भाइयों के साथ चे भी उस जर्जर नाव “ग्रैनमा” में सवार थे, जो 79 क्रांतिकारियों को क्यूबा ले जा रही थी। यह नाव जब क्यूबा में पहुँची, तो सेना ने उनमें से 70 क्रांतिकारियों को मार डाला। जो बच गए, वे क्यूबा के अंदर के इलाकों में चले गए। इन लोगों ने अपनी दृढ़ता और संगठन की शक्ति के बल पर क्यूबा में किसानों की वह सेना खड़ी की, जिसने आखिरकार 1959 में अमेरिका द्वारा समर्थित तानाशाह फुलजेंसियो बतिस्ता को मात दी।

क्यूबा के वे साल 

इन युवा क्रांतिकारियों को क्यूबा के रूप में एक दिवालिया देश मिला। बतिस्ता ने क्यूबा से 42.4 करोड़ डॉलर अमेरिकी बैंकों में जमा कर दिये थे। देश को कहीं से ऋण भी नहीं मिल रहा था। इन्हीं हालातों में, देर रात हो रही एक बैठक में फिडेल कास्त्रो ने पूछा था कि ‘क्या हमारे बीच कोई इकॉनोमिस्ट है?’ जवाब में चे ने अपना हाथ उठाया। इस तरह चे ग्वेरा को आर्थिक मामलों का प्रमुख बना दिया गया। बाद में, जब फिडेल ने चे से पूछा कि अर्थशास्त्र में उनकी क्या योग्यता है तो चे ने कहा कि उन्हें लगा कि फिडेल ने पूछा था कि “क्या हमारे बीच कोई कम्युनिस्ट है”।

हालांकि ग्वेरा ने इस नई ज़िम्मेदारी को बखूबी संभाला। अमेरिका ने 1962 में क्यूबा पर आर्थिक प्रतिबंध लगा रखे थे, जिससे क्यूबा बुरी स्थिति में था। उरुग्वे के प्रसिद्ध पत्रकार एदुआर्दो गेलियानो ने 1964 में चे का साक्षात्कार लिया। जिसमें चे ने कहा कि “मैं नहीं चाहता कि हर क्यूबाई यह सोचे कि वह रॉकफेलर है।” चे एक ऐसा समाजवाद विकसित करना चाहते थे, जो “लोगों को स्वार्थपरता, लालच और प्रतिस्पर्धा से दूर रखे”। ये कठिन काम था, और क्यूबा के आर्थिक संसाधनों और वहाँ की जनसंख्या को देखते हुए तो और भी मुश्किल। इसके बावजूद क्यूबा के लोगों ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ अपनी मेहनत से सीमित संसाधनों में देश का पुनर्निर्माण किया।

ग्वेरा ने गेलियानो से यह भी कहा कि “क्यूबा कभी समाजवाद का शोपीस बनकर नहीं रहेगा, बल्कि यह समाजवाद का एक जीता-जागता उदाहरण होगा।” अपनी गरीबी की वजह से भले क्यूबा जन्नत न बन सके पर अपने लोगों के लिए और दुनिया भर के लिए क्यूबा के पास प्यार होगा। ग्वेरा के लिए, प्यार सब कुछ था, समाजवाद के उनके विचारों का एक प्रमुख सूत्र। बोलिविया जाते हुए अपने पाँच बच्चों को लिखे एक खत में चे ने लिखा था: “हमेशा इस लायक बनने की कोशिश करो कि दुनिया में कहीं भी किसी के भी साथ अन्याय हो, तो तुम उसे अपने दिल में कहीं गहरे महसूस कर सको। यह सबसे खूबसूरत गुण है, जो एक क्रांतिकारी के पास होना चाहिए।”

Original published date:
09 Oct 2017
चे ग्वेरा
लैटिन अमरीका
क्यूबा
अमेरिका
फिदेल कास्त्रो
समाजवादी क्रांति

Related Stories

तुम हमें हमारे जीवन के साथ समझौता करने के लिए क्यों कह रहे हो?

क्या बंदूक़धारी हमारे ग्रह को साँस लेने देंगे

क्लाइमेट फाइनेंस: कहीं खोखला ना रह जाए जलवायु सम्मेलन का सारा तामझाम!

COP26 के एलानों पर ताली बजाने से पहले जलवायु संकट की कहानी जान लीजिए!

अमेरिका और सऊदी अरब के खिलाफ यमन में हज़ारों लोग सडकों पर उतरे

क्या इस अंधेरे दौर में भगत सिंह के विचार राह दिखायेंगे ?

सीरिया के पूर्वी घौटा में क्या हो रहा है?

इज़रायल का ख़ूनी और अमानवीय अतीत

कितनी प्रासंगिक है युवाओं के लिए अक्टूबर क्रांति ?

उत्तर कोरिया और अमेरिका : परमाणु युद्ध का बढ़ता खतरा ?


बाकी खबरें

  • भाषा
    सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव के ख़िलाफ़ नया मामला दर्ज किया, कई जगह छापे मारे
    20 May 2022
    अधिकारियों ने बताया कि जांच एजेंसी ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी और भ्रष्टाचार निरोधक कानून के प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। 
  • भाषा
    पेगासस मामला : न्यायालय ने जांच रिपोर्ट सौंपने की समय-सीमा बढ़ाई
    20 May 2022
    शीर्ष अदालत ने कहा कि इजराइली स्पाईवेयर को लेकर 29 ‘प्रभावित’ मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और यह प्रक्रिया चार हफ्ते में पूरी कर ली जानी चाहिए।
  • वसीम अकरम त्यागी
    ख़ान और ज़फ़र के रौशन चेहरे, कालिख़ तो ख़ुद पे पुती है
    20 May 2022
    आज जब देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मना रहा है, तब मेरठ शहर में नगर निगम की ओर से स्वच्छता अभियान के तहत शहर की प्रमुख दीवारों, चौराहों पर पेंटिंग बनाई गई हैं। लेकिन कुछ तत्वों को यह भी बर्दाश्त नहीं…
  • पीपल्स डिस्पैच
    यूक्रेन युद्ध से पैदा हुई खाद्य असुरक्षा से बढ़ रही वार्ता की ज़रूरत
    20 May 2022
    जबकि यूक्रेन ने वार्ता में शामिल होने से इनकार कर दिया है, रूसी सेना ने इस सप्ताह के शुरू में मारियुपोल के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में सैकड़ों यूक्रेनी सेनाओं के आत्मसमर्पण के बाद डोनबास में एक बड़ी…
  • पवन कुलकर्णी
    दक्षिण अफ्रीका में सिबन्ये स्टिलवाटर्स की सोने की खदानों में श्रमिक 70 दिनों से अधिक समय से हड़ताल पर हैं 
    20 May 2022
    श्रमिकों की एक प्रमुख मांग उनके बीच में सबसे कम वेतन पाने वालों को R1,000 की मासिक वृद्धि को लेकर बनी हुई है। हालाँकि, कंपनी R800 से अधिक वेतन में वृद्धि करने से इंकार कर रही है। 
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License