अमेरिका और उत्तर कोरिया के आपसी तनाव के विषय में न्यूज़क्लिक ने रक्षा विशेषज्ञ अतुल भारद्वाज से बातचीत की I अतुल ने इस संघर्ष को वैश्विक और कोरियाई पेनिन्सुला के परिप्रेक्ष्य में रखते हुए इसके परिणामों पर रौशनी डाली I वैश्विक स्तर पर इस मतभेद को ज़्यादातर अमेरिका के नज़रिए से समझा जा रहा है और तनाव को कम करने की सारी ज़िम्मेदारी उत्तर कोरिया पर दाल दी गयी है I