NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय: आनिश्चित काल के लिए हुआ बंद
शिक्षक संघ का कहना है कि उप-कुलपति ने अपनी जालसाज़ी को छिपाने के लिए विश्वविद्यालय को आनिश्चित काल के लिए बंद किया है|
मुकुंद झा
20 Aug 2018
Mahatama Gandhi Central University Motihari

बिहार के मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र के सहायक प्रोफेसर संजय कुमार से मारपीट और हत्या की कोशिश की घटना ने नया मोड़ आ गया है| इस मामले में पुलिस ने अभी तक दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है| वही गंभीर रूप से घायल संजय की लगातार बिगड़ती हालत देखकर रविवार को उन्हें नई दिल्ली के एम्स में रेफर कर दिया गया|

दूसरी तरफ मोतिहारी सेंट्रल यूनिवर्सिटी को कुलपति की ओर से रविवार को जारी एक आदेश के माध्यम से विश्वविद्यालय को 20 अगस्त से आनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है| कुलपति का कहना था कि विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं, शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है| लेकिन वहाँ के छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि ये फैसला केवल कुलपति की जालसाज़ी को छिपाने और उनके द्वार किये गए कृत्यों को दबाने के लिए किया जा रहा है|

इसे भी पढ़े : बिहार: केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर को जिन्दा जलाने की कोशिश

शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भानु प्रताप ने कहा कि “हमारे पास कुलपति की जालसाज़ी के संबंध में कई दस्तावेज हैं। वह अपने सभी जालसाज़ी को छिपाना चाहते थेI कई संकायों (डिपार्टमेंट) के शिक्षक और छात्र 29 मई से धरने पर बैठे थे। दरअसल कुलपति ने राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की है, लेकिन एमएचआरडी को जमा किए गए कुलपति के आवेदन में हर दस्तावेज में उन्होंने हेडलबर्ग विश्वविद्यालय जर्मनी से पीएचडी का उल्लेख किया है| अपने कुलपति के आवेदन में उन्होंने 1989 में हेडेलबर्ग विश्वविद्यालय से पीएचडी का उल्लेख किया है, उन्होंने धोखा दिया है और उन्होंने एक शपथ पत्र पर हस्ताक्षर किया है कि यदि उन्होंने कोई जानकारी गलत प्रदान की है तो उन्हें बिना किसी सूचना के नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है”।

भानु प्रताप आगे कहते है कि “अब उनको लगने लगा था कि उनकी जालसाज़ी सबके सामने आ गई है और उनका अपने पद और कुर्सी को बचा पाना संभव नहीं है तो सभी शक्तियों का दुरूपयोग करके मामले को दबाने की कोशिश में लगे हुए है| ये जो ‘साइन डाई’ लगाया है ये एक तरह का आपातकाल है, आमतौर पर लगाया नहीं जाता है,परन्तु प्रो संजय के साथ जो मारपीट हुई है उसमें कुलपति अरविंद अग्रवाल भी अभियुक्त हैं तो वे स्वंय को बचाने की हर कोशिश कर रहें है”|

छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा   

कुलपति का विश्वविद्यालय को आनिश्चित काल के लिए बंद करने का निर्णय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है| इस फैसले के साथ ही छात्रों को आज दोपहर 2 बजे तक का समय दिया गया था कि वो सभी छात्रावास को खाली कर दें| इसी को लेकर एक छात्र ने न्यूज़क्लिक से बात करते हुए बताया कि अचानक ऐसा तुगलकी फरमान सुनकर वो परेशान है की वो क्या करे क्योंकि अभी कुछ दिनों बाद ही मिड टर्म की परिक्षाएँ होने वाली थी और वो और उसके सभी साथी परीक्षा की तैयारी कर रहे थेI उस बीच इस तरह के फैसले से वो असमंजस में है की आगे वो क्या करें? उनके मन में कई तरह के सवाल उठ रहे कि विश्विद्यालय दुवार खुलेगा भी या नहीं और अगर खुलेगा तो कब? ये सवाल उन्हें परेशान कर रहे इसका जबाब कोई नहीं दे रहे है|

शिक्षक संघ के सयुंक्त सचिव ने विश्वविद्यालय को बंद करने के कुलपति के फ़ैसले को गलत बताते हुएI उन्होंने कहा कि, "कुलपति ने जो फ़ैसला किया है वो गलत हैI वो छात्रों की पढ़ाई बाधित करना चाहते हैं और मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रहे  हैं”| आगे वो एक गंभीर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि "विश्वविद्यालय अब एक यातना गृह बन गया है, जहां शिक्षकों को न तो पढ़ाने दिया जा रहा है, न उन्हें किसी दूसरे कार्यक्रम में भाग लेने दिया जाता है |"

इसे भी पढ़े : महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति के खिलाफ हड़ताल पर अध्यापक और छात्र

प्रो०संजय के उपचार में लापरवाही की जा रही है

प्रो० संजय के परिजनों और उनके दोस्तों का कहना है कि पटना के अस्पताल में उनके इलाज में भरी लापरवाही बरती जा रही थी| इन लोगों का कहना है कि उनको आँखे के ऊपर गंभीर चोट लगी है जिस कारण उनकी रौशनी जा रही है, परन्तु वहाँ कोई भी डॉक्टर उन्हें नहीं देख रहा था| 

शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष भानु ने कहा कि "अस्पताल के डॉक्टरों का रवैया बेहद ही असंवेदनशील थाI कोई मरीज़ को पूछ ही नहीं रहा था, वो दर्द और पीड़ा से कराह रहे थे हमारे बार-बार बताने पर भी कोई नहीं आ रहा था| जब हमने अस्पताल के मुख्य अधिकारी से बात की तो उनका जबाब हैरान करने वाल था उन्होंने कहा जब कोई डॉक्टर आएगा तो देख लेगा”|

उनके परिजनों और साथी शिक्षकों के दबाब में अस्पताल उन्हें एम्स रेफर करने के लिए तैयार हुआ| उनके परिजनों को उम्मीद है कि यहाँ इनको बेहतर इलाज मिल सकेगा| अंत में उन्होंने कहा कि अभी भी प्रो० संजय की हालत गंभीर बनी हुई है|

अभी तक के जाँच पर भी प्रश्न उठ रहे हैं?

मोतिहारी के महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षक संघ का कहना है कि पुलिस ने जानबुझकर केस को कमज़ोर करने के लिए FIR में सभी ज़मानती धाराएँ लगाई हैं| जबकि साफ़ दिख रहा है कि गुंडे संजय के उपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास कर रहें है| इसमें IPC की धारा 307 लगनी चाहिए थी, परन्तु पुलिस ने नहीं लगायी| आगे वो कहते हैं पुलिस कह रही है कि जाँच के बाद वो इस पर विचार कर सकती है, जबकी शिक्षक कह रहे हैं कि धारा लगा के भी तो जाँच हो सकती है|

शिक्षक संघ का आरोप है की पुलिस जानबूझकर नामज़द अभियुक्तों को नहीं पकड़ रही जबकी वो खुले घूम रहे हैं|

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय
motihari
बिहार

Related Stories

बिहार में ज़हरीली हवा से बढ़ी चिंता, पटना का AQI 366 पहुंचा

बिहार के मोतीहारी में बाढ़ से बढ़ई समुदाय का संकट बढ़ा

भारत का दूसरा चेहरा: ना जान की कीमत, ना विचारों की आज़ादी

मध्यप्रदेश: एक और आश्रयगृह बना बलात्कार गृह!

मुज़फ्फरपुर सुधारगृह कांड: बिहार सरकार ने मुख्य आरोपी के अखबार को दिये थे लाखों के विज्ञापन

बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था के खस्ता हाल

यूपी-बिहार: 2019 की तैयारी, भाजपा और विपक्ष

बिहार: सामूहिक बलत्कार के मामले में पुलिस के रैवये पर गंभीर सवाल उठे!

महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में कुलपति के खिलाफ हड़ताल पर अध्यापक और छात्र

नई नीति बिहार में सरकारी स्कूलों की वास्तविकता को उज़ागर करती हैं


बाकी खबरें

  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    संतूर के शहंशाह पंडित शिवकुमार शर्मा का मुंबई में निधन
    10 May 2022
    पंडित शिवकुमार शर्मा 13 वर्ष की उम्र में ही संतूर बजाना शुरू कर दिया था। इन्होंने अपना पहला कार्यक्रम बंबई में 1955 में किया था। शिवकुमार शर्मा की माता जी श्रीमती उमा दत्त शर्मा स्वयं एक शास्त्रीय…
  • न्यूजक्लिक रिपोर्ट
    ग़ाज़ीपुर के ज़हूराबाद में सुभासपा के मुखिया ओमप्रकाश राजभर पर हमला!, शोक संतप्त परिवार से गए थे मिलने
    10 May 2022
    ओमप्रकाश राजभर ने तत्काल एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के अलावा पुलिस कंट्रोल रूम, गाजीपुर के एसपी, एसओ को इस घटना की जानकारी दी है। हमले संबंध में उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया। उन्होंने कहा है कि भाजपा के…
  • कामरान यूसुफ़, सुहैल भट्ट
    जम्मू में आप ने मचाई हलचल, लेकिन कश्मीर उसके लिए अब भी चुनौती
    10 May 2022
    आम आदमी पार्टी ने भगवा पार्टी के निराश समर्थकों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए जम्मू में भाजपा की शासन संबंधी विफलताओं का इस्तेमाल किया है।
  • संदीप चक्रवर्ती
    मछली पालन करने वालों के सामने पश्चिम बंगाल में आजीविका छिनने का डर - AIFFWF
    10 May 2022
    AIFFWF ने अपनी संगठनात्मक रिपोर्ट में छोटे स्तर पर मछली आखेटन करने वाले 2250 परिवारों के 10,187 एकड़ की झील से विस्थापित होने की घटना का जिक्र भी किया है।
  • राज कुमार
    जनवादी साहित्य-संस्कृति सम्मेलन: वंचित तबकों की मुक्ति के लिए एक सांस्कृतिक हस्तक्षेप
    10 May 2022
    सम्मेलन में वक्ताओं ने उन तबकों की आज़ादी का दावा रखा जिन्हें इंसान तक नहीं माना जाता और जिन्हें बिल्कुल अनदेखा करके आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। उन तबकों की स्थिति सामने रखी जिन तक आज़ादी…
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License