‘हफ्ते की बात, उर्मिलेश के साथ’ के इस अंक में बात हुई हिंदी पट्टी के दो अहम राज्यों, उत्तर प्रदेश और बिहार, के मौजूदा राजनीतिक हालात परI उर्मिलेश के मुतबिक बिहार में नीतीश कुमार अपना ज़मीनी आधार खो चुके हैं और यूपी अब 2019 के चुनावी संघर्ष की युद्ध भूमि बन चुका हैI उर्मिलेश के अनुसार अगर यूपी में सपा और बसपा साथ आ जाते हैं तो बीजेपी के लिए यहाँ जीतना बहुत मुश्किल होगाI