हाल ही में एक विदेशी “साइंस” टीवी चैनल ने राम सेतु से जुड़े विवाद पर एक कार्यक्रम किया और भाजपा के मंत्रियों ने घोषित कर दिया कि विज्ञान ने साबित कर दिया है कि राम सेतु राम का ही बनाया हुआ है I
भाजपा और आरएसएस के लिए राम सेतु वो मुद्दा है जिसका मोह उनसे छूटता ही नहीं I हाल ही में एक विदेशी “साइंस” टीवी चैनल ने राम सेतु से जुड़े विवाद पर एक कार्यक्रम किया और भाजपा के मंत्रियों ने घोषित कर दिया कि विज्ञान ने साबित कर दिया है कि राम सेतु राम का ही बनाया हुआ है I इस कार्यक्रम में कितना सत्य है और कितनी सनसनी यह जानने का प्रयास ज़ाहिर है कि भाजपाई नेताओं ने नहीं किया