NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
महिलाएं
भारत
राजनीति
बलात्कार को लेकर राजनेताओं में संवेदनशीलता कब नज़र आएगी?
अक्सर राजनेताओं के बयान कभी महिलाओं की बॉडी शेमिंग करते नज़र आते हैं तो कभी बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को मामूली बताने या पीड़ित को प्रताड़ित करने की कोशिश। बार-बार राजनीति से महिला विरोधी बयान अब सामान्य बात हो गई है।
सोनिया यादव
13 Apr 2022
Image courtesy : Feminism in India
Image courtesy : Feminism in India

एक 14 साल की नाबालिग लड़की जो खून से लथपथ सड़क पर मिली, जिसे पुलिस ने नहीं बल्कि किसी और ने घर पहुंचाया और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सड़क पर पड़े हुए खून के सैंपल नहीं जुटाए, न ही क्राइम सीन रीक्रीऐट किया गया। खून के धब्बों की जांच करने के लिए न ही केमिकल टेस्टिंग की गई। पीड़िता के कपड़ों को डीएनए सैम्पल की जांच के लिए भी नही भेजा गया। घटना के वक्त आरोपी ने जो कपड़े पहने थे उन्हें भी जब्त नहीं किया गया। पीड़िता के घर से न ही खून से सनी हुई बेडशीट ही जब्त की गई। पूरा मामला घटना के सबूतों पर आधारित था, लेकिन जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

ऊपर लिखी सभी बातें कलकत्ता हाईकोर्ट ने बंगाल के नादिया रेप और हत्या मामले में पुलिस की जांच में हुई कमियों पर सवाल उठाते हुए कहीं। इतना ही नहीं कोर्ट ने ये भी कहा कि आरोपी सत्ता पक्ष के नेता का बेटा है, इसलिए मौजूदा परिस्थितियों को देखकर यही लगता है कि पीड़ित परिवार को डराया-धमकाया जा रहा है। कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे सीबीआई जांच के लिए आगे बढ़ा दिया।

हालांकि सूबे की मुख्यमंत्री होने के नाते ममता बनर्जी इस मामले में बिल्कुल भी गंभीर नज़र नहीं आ रहीं। उन्होंने एक विवादित बयान देकर पूरे मामले को ही एक अलग दिशा गैंगरेप बनाम प्रेम संबंध की ओर घुमा दिया है। अपने बयान में सीएम ममता ने पीड़िता के परिवार पर ही सवाल उठाते हुए कहा था कि कहीं पीड़िता रेप से पहले ही प्रेग्नेंट तो नहीं थी। घटना की कथित गैंगरेप की ख़बर देने के लिए मीडिया की आलोचना करते हुए बनर्जी ने कहा कि पुलिस अभी भी निश्चित नहीं है कि असल में क्या हुआ लेकिन मीडिया लगातार प्रसारित कर रहा है कि नाबालिग़ की मौत रेप के बाद हुई है।

निराश करने वाला है सीएम ममता का बयान

बता दें कि इस मामले में मृत पीड़िता के परिवार ने तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता समर गोआला के बेटे ब्रजगोपाल गोआला पर उनकी बेटी का रेप कर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने ब्रजगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेशी के बाद 22 वर्षीय ब्रजगोपाल गोआला को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक दूसरी गिरफ्तारी मंगलवार, 12 अप्रैल को उसके एक दोस्त प्रभाकर पोद्दार की हुई जिसे मुख्य अभियुक्त के बयान के आधार पर पकड़ा गया। जाहिर है इस मामले में सीएम ममता के बयान ने एक बार फिर पीड़िता को ही कठघरे में खड़ा कर दिया है। वो राज्य की मुख्यमंत्री हैं, गृहमंत्री भी हैं और सबसे पहले एक महिला हैं, बावजूद इसके उनके इस तरह का बयान बेहद निराशाजनक है।

वैसे सीएम ममता अकेली ऐसी राजनेता या सत्ताधारी नेता नहीं हैं, जिन्होंने बलात्कार को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया हो। हाल ही में बीजेपी के विधायक टी राजा सिंह भी अपने विवादित बोल को लेकर सुर्खियों में छाए रहे। हैदराबाद में रामनवमी के जुलूस के दौरान उन्होंने एक समुदाय विशेष के लोगों को जमकर गालियां दी। टी राजा सिंह के बोल इतने गंदे थे कि उनका जिक्र भी यहां नहीं किया जा सकता। इनमें उन्होंने समुदाय विशेष की महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा करने तक की बात कही और उनके समर्थक हो-हल्ला मचाते हुए उनका समर्थन कर रहे थे।

अल्पसंख्यक महिलाओं को बार-बार बलात्कार की धमकी

सोशल मीडिया पर वायरल वायरल वीडियो में वो एक गाना भी गा रहे हैं, जिसके बोल कुछ इस तरह से हैं...'काशी-मथुरा में झंडा अब लहराना है, हिंदू विरोधियों को अब खून के आंसू रुलाना है। जो राम का नाम ना ले, उसको भारत से भगाना है, भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है।' इसी जुलूस के अन्य वीडियो में राजा सिंह ने देश के अल्पसंख्यकों को धमकियां दीं हैं। बीजेपी विधायक इतने आतुर थे कि अल्पसंख्यक महिलाओं से यौन हिंसा करने तक की धमकी देने लगे।

टी राजा सिंह इससे पहले भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी बयानबाज़ी को लेकर खबरों में छाए हुए थे। उन्होंने कहा था कि योगी आदित्यनाथ को वोट नहीं देने वालों को चुनाव के बाद नतीजे भुगतने होंगे। टी राजा सिंह ने धमकी दी थी कि योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर तैयार कर लिए हैं। उनके इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनके चुनाव प्रचार करने पर 72 घंटे का बैन लगा दिया था।

खैर, राजनीति से ये सिर्फ दो मामले नहीं बल्कि ताज़ा उदाहरण हैं। बलात्कार को लेकर ओछी बात हो या महिला विरोधी बयान, महिलाओं पर अभद्र टिप्णियां करने वाले नेताओं में हर पार्टी के लोग शामिल हैं और महिलाओं पर विवादित बयानों की ये फ़ेहरिस्त लंबी है.. मसलन मुलायम सिंह का बलात्कार पर बयान कि 'लड़कों से ग़लती हो जाती है और इसके लिए उन्हें मौत की सज़ा नहीं देना चाहिए कभी-कभी फंसाने के लिए भी लड़कों पर ऐसे आरोप लगा दिए जाते हैं।' या सांसद साक्षी महाराज की टिप्पणी कि हिंदू महिलाओं को अपने धर्म की रक्षा करने के लिए 'कम से कम चार बच्चे पैदा करने चाहिए।'

राजनेताओं के महिला विरोधी बयान और राजनीति का गिरता स्तर

इससे पहले मुलायम की तरह बिहार की राजनीति का बड़ा चेहरा और वर्तमान में एलजेडी नेता शरद यादव भी अपने बयानों से चर्चा में रह चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था, 'वोट की इज्जत आपकी बेटी की इज्जत से ज्यादा बड़ी होती है। अगर बेटी की इज्जत गई तो सिर्फ गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी लेकिन अगर वोट एक बार बिक गया तो देश और सूबे की इज्जत चली जाएगी।' वहीं टीएमसी नेता चिरंजीत चक्रवर्ती भी रेप को लेकर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं। उन्होंने एक बार कहा था, 'रेप के लिए कुछ हद तक लड़कियां भी जिम्मेदार हैं। उनकी स्कर्ट दिन पर दिन छोटी होती जा रही है।'

बीते साल कर्नाटक विधानसभा के पूर्व स्पीकर और कांग्रेस विधायक रमेश कुमार का महिलाओं पर दिया शर्मनाक बयान शायद ही कोई भूला हो। रमेश कुमार ने सदन में चर्चा के दौरान स्पीकर से कहा था कि जब बलात्कार होना ही है, तो लेटो और मजे करो। इससे भी ज्यादा शर्म की बात यह थी कि जब रमेश कुमार यह बोल रहे थे तब स्पीकर भी कार्रवाई के बजाय हंसते नजर आए थे।

ऐसे बयानों के बावजूद अक्सर ये राजनेता हल्की फुल्की फ़टकार के बाद बच निकलते हैं। ये बयान कभी महिलाओं की बॉडी शेमिंग करते नज़र आते हैं तो कभी बलात्कार जैसे गंभीर अपराध को मामूली बताने की कोशिश और साथ ही ये संदेश भी जाता है कि महिलाओं के बारे में हल्के और आपत्तिजनक बयान देना सामान्य बात है। हालांकि ये बात आम और खास से कहीं ऊपर एक महिला के अस्तित्व से जुड़ी हुई है। जेंडर को लेकर राजनीति से इस तरह की असंवेदनशीलता रहेगी, देश में कुछ भी बदलने की उम्मीद नहीं की जा सकती।

इसे भी पढ़ें: ये नेता आख़िर महिलाओं को समझते क्या हैं!

Nadia Rape case
West Bengal
mamata banerjee
T Raja Singh
BJP
derogatory remarks against women
sensitization on rape
voilence against women

Related Stories

हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?

पिछले 5 साल में भारत में 2 करोड़ महिलाएं नौकरियों से हुईं अलग- रिपोर्ट

इतनी औरतों की जान लेने वाला दहेज, नर्सिंग की किताब में फायदेमंद कैसे हो सकता है?

दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल को मिला व्यापक जनसमर्थन, मज़दूरों के साथ किसान-छात्र-महिलाओं ने भी किया प्रदर्शन

क्या भाजपा को महिलाओं ने जिताया? राशन योजना का वोटिंग पर क्या रहा असर 

बिहार विधानसभा में महिला सदस्यों ने आरक्षण देने की मांग की

तमिलनाडु : किशोरी की मौत के बाद फिर उठी धर्मांतरण विरोधी क़ानून की आवाज़


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License