भारत में आज भी शादी के बाद हुए बलात्कार को बलात्कार नहीं माना जाता है। सेक्शन 375 का exception 2 कहता है कि अगर बलात्कार पति करे तो उसे बलात्कार या मैरिटल रेप न माना जाए। न्यूज़क्लिक के इस विडियो में आपको बताएँगे कि marital rape यानी वैवाहिक बलात्कार क्या है, उससे जुड़ा कानून क्यों ज़रूरी है, और भारत की अदालतें, सरकारें, आज़ादी के 75 साल बाद भी इसपर कानून क्यों नहीं बना पाई हैं?