NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
10 पॉइंट जो आपको मौजूदा समय की बदहाल अर्थव्यवस्था की पूरी कहानी बता देंगे!
कोरोना और अनियोजित लॉकडाउन की वजह से जीवन की गति रुक गयी है। सरकार को भी इस बात का पता है लेकिन सरकार जनता को अपने मायाजाल में फँसाये रखना चाहती है।

 
अजय कुमार
19 Aug 2020
f

तकरीबन सभी अनुमान लगा सकते हैं कि कोरोना और अनियोजित लॉकडाउन की वजह से जीवन की गति रुक गयी है, इसलिए अर्थव्यवस्था की गाड़ी में कोई ईंधन नहीं पहुँच पा रहा है। सरकार को भी इस बात का पता है लेकिन सरकार जनता को अपने मायाजाल में फँसाये रखना चाहती है। ताकि इस मुद्दे पर कोई बात न हो और न उसकी नीतियों और नियोजन पर सवाल उठें।

तो चलिए कुछ ऐसे बिंदुओं को आपके सामने प्रस्तुत करते हैं जो देश की अर्थव्यवस्था का सही हाल बताये-


- साल 1979 - 80 के बाद भारत पहली बार नेगेटिव इकोनामिक ग्रोथ की तरफ बढ़ रहा है। अर्थव्यवस्था की नब्ज पर हर वक्त निगरानी रखने वाली सभी तरह की एजेंसियों का मानना है कि इस वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की जीडीपी में 5 से 10 फ़ीसदी तक कमी आ सकती है।

- साल 1980 के पहले जब भी अर्थव्यवस्था की रफ्तार नेगेटिव हुई तो उसके पीछे कम कृषि पैदावार और अधिक आयात-कम निर्यात की वजह से देश से ज्यादा पैसा जाना और देश में कम पैसा आना जैसे कारण रहे। लेकिन इस बार यह कारण नहीं है। इस बार खेती किसानी में जमकर पैदावार हुई है। जितनी चाहिए उससे तकरीबन 2.3 गुनी अधिक पैदावार हुई है। Balance of payment  यानी आयात और निर्यात का संतुलन भी भारत के पक्ष में है। लेकिन फिर भी भारत की अर्थव्यवस्था नेगेटिव ग्रोथ की तरफ जा रही है

- कृषि मामलों की जानकार वरिष्ठ पत्रकार हरीश दामोदरन इंडियन एक्सप्रेस में लिखते हैं कि अर्थव्यवस्था की रफ्तार में कमी की असली वजह है कि लोगों के पास खर्च करने के लिए पैसे नहीं है। कईयों को नौकरी से निकाल दिया गया। जिनके पास नौकरी है उन्हें डर है कि उनकी नौकरी चली जाएगी। इसलिए वह पैसा सावधानी से खर्च कर रहे हैं। लाखों मजदूर जो दिन भर की दिहाड़ी पर काम करते थे उन्हें कमाने के लिए कोई काम नहीं मिल रहा है। इस तरह की तमाम कमियां है, जिन्होंने मिलकर भारतीय अर्थव्यवस्था की मांग पक्ष को खत्म कर दिया है। आसान भाषा में समझा जाए तो यह कि दुकान माल से भरी पड़ी है,लेकिन लोगों के पास पैसे नहीं है की वह खरीदारी करें।  

- अर्थव्यवस्था का सारा खेल जब पैसे से जुड़ा हुआ है तो थोड़ा बैंकों की स्थिति को समझते हैं। बैंकों की कर्ज वसूली नहीं हो रही है। बैंकों के फंसे हुए कर्ज (8.5 फीसद से बढ़कर 14.7 फीसद) कोविड के बाद 20 साल के सर्वोच्च स्तर पर (रिजर्व बैंक रिपोर्ट) पहुंच सकते हैं। कोवि‍ड से पहले बैंक और वित्तीय कंपनियां 9.9 लाख करोड़ रुपये के बकाया कर्ज पर बैठे थे। कोवि‍ड के दौरान टाले गए कर्जों में केवल 0.05 फीसद कर्ज भी डूबे तो एनपीए 12 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच जाएंगे और टाले गए 20 फीसद कर्ज डूबे तो एनपीए 20 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचेंगे। कर्ज बांटने की रफ्तार 58 साल में सबसे कम हो चुकी है।

- कंपनियां पैसा लेकर लौटा नहीं पा रहीं हैं तो बैंक पैसा क्यों दें? बैंकों में जमा होने वाले पैसे की राशि तो पिछले साल की अपेक्षा बड़ी है लेकिन रफ्तार पिछले साल की अपेक्षा कम हुई है। बैंकों के खातों में जमा होने की दर पिछले साल 12 से 17 फ़ीसदी के आसपास थी। अब यह घटकर 10 फ़ीसदी के आसपास बची हुई है। यानी न बैंक कर्जा वसूल कर पा रहे हैं और न ही बैंकों में पैसा जमा कराया जा रहा है। बैंक बर्बादी के कगार पर पहुंच रहे हैं।

- भारत की जीडीपी का तकरीबन 60 फ़ीसदी हिस्सा भारत के मध्य वर्ग से जुड़ा हुआ है या यह कह लीजिए आम लोगों से जुड़ा हुआ है। 15 से 16 करोड़ भारतीय मध्यवर्ग की आमदनी कम हुई है। कर्ज का बोझ बढ़ा है और बचत टूट रही है। ऐसे में आप खुद अनुमान लगा सकते हैं कि भारतीय अर्थव्यवस्था इस समय बड़ी खाई में गिर चुकी है।

- यह भी ध्यान में रखिए कि कोविड से पहले भी भारतीय अर्थव्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी थी। साल 2013 से लेकर 2020 के बीच प्रति व्यक्ति खर्च बढ़ोतरी दर 7 फ़ीसदी सालाना रही और प्रति व्यक्ति आय बढ़ोतरी दर 5.5 फ़ीसदी रही। यानी खर्चा, कमाई से ज्यादा हो रहा था। बचत कम हो रही थी और कर्जे का बोझ बढ़ रहा था। एक दशक पहले जो बचत कर्ज चुकाने के लिए पर्याप्त थी, वही बचत पिछले 10 सालों में कम पड़ रही है और कर्जे का आकार दोगुना हो गया है।

- एनएसएसओ के मुताबिक, 2017-18 में बेकारी की दर 6.1 फीसद यानी 45 साल के सबसे ऊंचे स्तर पर थी। फरवरी 2019 में यह 8.75 फीसद के रिकॉर्ड ऊंचाई पर आ गई (सीएमआइई)। जहां तक रोजगार की प्रकृति का सवाल है तो लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों को जो झेलना पड़ा है उससे वह मजबूर होकर कृषि से जुड़े कामों और मनरेगा जैसी सरकारी योजनाओं पर ज्यादा निर्भर होने की सोचने लगे हैं।

- हाल फिलहाल सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के जुलाई महीने के आंकड़े बताते हैं कि तकरीबन 2 करोड़ लोगों ने जुलाई महीने में अपनी नौकरी गंवा दी। इसमें सबसे अधिक तादाद वेतन भोगी लोगों की है। लॉकडाउन के बाद हुए अनलॉक में असंगठित क्षेत्र में तो कारीगर लौटकर आ रहे हैं और उन्हें काम मिल जा रहा है लेकिन वेतन भोगी लोगों की स्थिति बहुत खराब है। इन्हें अब भी अपनी नौकरियां गंवानी पड़ रही है।

- अर्थव्यवस्था की बेसिक जानकारी रखने वाले सभी लोग इस संकट से बाहर निकलने का रास्ता जानते हैं। सभी आर्थिक जानकारों का कहना  है कि किसी भी तरह लोगों की जेब में पैसा पहुचाया जाए। खर्चा और निवेश किया जाए तभी अर्थव्यवस्था की गाडी भागेगी। चूँकि समय कोरोना का है और तकरीबन सभी ढलने के कगार पर हैं, इसलिए सबकी नजरें सरकार पर टिकी हैं कि वह लोगों की जेब तक पैसा पहुचायें तभी जाकर अर्थव्यस्था को गति मिलेगी। लेकिन सरकार ऐसा करने से कतरा रही है।  

इन तमाम बिंदुओं से यह साफ़ है कि औसत भारतीय डर में अपनी जिंदगी गुजार रहा है कि अब न तब उसकी जेब पूरी तरह खाली हो सकती है। वह सड़क पर आ सकता है। वह भगवान से कृपा की गुहार लगा रहा है। लेकिन दिलचस्प है कि सरकार से जवाब मांगता नहीं दिख रहा या दिखाया नहीं जा रहा है। सरकार है कि उसे पता है कि हक़ीक़त क्या है? लोग अभी आने वाले समय में और बहुत बुरे दौर से गुजरेंगे। लोग खड़े होकर सरकार से सीधे सवाल पूछें इससे पहले ही उन्हें बेवजह के मुद्दे में उलझाया जा रहा है।

 

indian economy in lockdown
indian economy before lockdown
indian conomy after lockdown
unemployement in corona time
UNEMPLOYMENT IN INDIA

Related Stories

क्या भारत महामारी के बाद के रोज़गार संकट का सामना कर रहा है?

सरकार की रणनीति है कि बेरोज़गारी का हल डॉक्टर बनाकर नहीं बल्कि मज़दूर बनाकर निकाला जाए!

छात्रों-युवाओं का आक्रोश : पिछले तीन दशक के छलावे-भुलावे का उबाल

सरकारी नौकरियों का हिसाब किताब बताता है कि सरकार नौकरी ही देना नहीं चाहती!

दिल्ली से लेकर एमपी तक बेरोजगारों पर लाठी बरसा रही सरकार !

बेरोज़गार भारत एक पड़ताल: केंद्र और राज्य सरकारों के 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली

सत्ता के आठवें साल में सरकार, नौकरी-रोज़गार की दुर्गति बरकरार!

मध्यम वर्ग में हुए 40 % गरीब

कोविड-19: लौट आए लॉकडाउन, क्या हुआ हमारी ‘V-आकार’ वाली रिकवरी का

पिछड़े और आपदाग्रस्त मुल्कों के बाशिंदे भी भारतीयों के मुकाबले ज़्यादा ख़ुशहाल क्यों?


बाकी खबरें

  • रवि कौशल
    डीयूः नियमित प्राचार्य न होने की स्थिति में भर्ती पर रोक; स्टाफ, शिक्षकों में नाराज़गी
    24 May 2022
    दिल्ली विश्वविद्यालय के इस फैसले की शिक्षक समूहों ने तीखी आलोचना करते हुए आरोप लगाया है कि इससे विश्वविद्यालय में भर्ती का संकट और गहरा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल
    24 May 2022
    उत्तर बंगाल के ब्रू बेल्ट में लगभग 10,000 स्टाफ और सब-स्टाफ हैं। हड़ताल के निर्णय से बागान मालिकों में अफरा तफरी मच गयी है। मांग न मानने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल का संकेत दिया है।
  • कलिका मेहता
    खेल जगत की गंभीर समस्या है 'सेक्सटॉर्शन'
    24 May 2022
    एक भ्रष्टाचार रोधी अंतरराष्ट्रीय संस्थान के मुताबिक़, "संगठित खेल की प्रवृत्ति सेक्सटॉर्शन की समस्या को बढ़ावा दे सकती है।" खेल जगत में यौन दुर्व्यवहार के चर्चित मामलों ने दुनिया का ध्यान अपनी तरफ़…
  • आज का कार्टून
    राम मंदिर के बाद, मथुरा-काशी पहुँचा राष्ट्रवादी सिलेबस 
    24 May 2022
    2019 में सुप्रीम कोर्ट ने जब राम मंदिर पर फ़ैसला दिया तो लगा कि देश में अब हिंदू मुस्लिम मामलों में कुछ कमी आएगी। लेकिन राम मंदिर बहस की रेलगाड़ी अब मथुरा और काशी के टूर पर पहुँच गई है।
  • ज़ाहिद खान
    "रक़्स करना है तो फिर पांव की ज़ंजीर न देख..." : मजरूह सुल्तानपुरी पुण्यतिथि विशेष
    24 May 2022
    मजरूह सुल्तानपुरी की शायरी का शुरूआती दौर, आज़ादी के आंदोलन का दौर था। उनकी पुण्यतिथि पर पढ़िये उनके जीवन से जुड़े और शायरी से जुड़ी कुछ अहम बातें।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License