कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ा हिस्सा आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का भी था जिन्होंने घर घर जाकर लोगो को जानकारी दी , सर्वे किया और जरूरी सामान पहुँचाए। यह सब उन्होंने PPE किट या और किसी सुरक्षा साधन के अभाव में किया। आइए सुनते हैं उनके संघर्ष के बारे में।