NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
अर्थव्यवस्था
महंगाई "वास्तविक" है और इसका समाधान भी वास्तविक होना चाहिए
केंद्रीय बैंकों द्वारा महंगाई को काबू करने के लिए ब्याज दर को प्रबंधित किया जाता है, लेकिन यह तरीक़ा अप्रभावी साबित हुआ है। इतना ही नहीं, इस उपकरण का जब इस्तेमाल किया जाता है, तब यह भी ध्यान नहीं रखा जाता कि इसका लोगों पर क्या प्रभाव पड़ेगा।
सौम्या शिवकुमार
01 Mar 2022
Inflation
Image Courtesy: Outlook India

महंगाई और इससे निपटने के तरीके लोगों को असल में प्रभावित करते हैं। यह महज़ कोई आंकड़ा नहीं है, जिसे हम विशेषज्ञों की बातचीत में टीवी पर देखते हैं। बल्कि यह तय करता है कि कैसे असली संसाधन हमारे समाज में वितरित हो रहे हैं। कैसे उन तक अलग-अलग वर्ग समूहों की पहुंच सुनिश्चित हो रही है। सामान्य आदमी की इसमें कोई भागेदारी नहीं होती कि सरकार कैसे मुद्रास्फीति (महंगाई) पर नियंत्रण करे। जबकि महंगाई तय करती है कि इन लोगों द्वारा क्या खाया जाएगा, कितना कमाया जाएगा, उनके बच्चे कौनसे स्कूल में जाएंगे, वे कौन सा स्वास्थ्य उपचार वहन कर पाएंगे और जब वे बुजुर्ग होंगे, तो उनकी बचत क्या होंगी। बल्कि इसके उलट, बड़े हितों वाले ताकतवर लोगों के प्रभाव में जो खराब़ फ़ैसले लिए जाते हैं, उसकी कीमत यह लोग अदा करते हैं।

पहले से ही महंगाई की चपेट में तड़प रही दुनिया में रूस-यूक्रेन युद्ध ने एक और नय आयाम जोड़ दिया है। वाल स्ट्रीट के अर्थशास्त्री और वित्तीय मीडिया विशेषज्ञ फौरन अंदाजा लगाने में लग गए कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व (फेड) ब्याज़ दरों को बढ़ाने की अपनी योजना में शायद ही बदलाव करे, जो मार्च से लागू होनी हैं, हालांकि इस पर अलग-अलग विचार हैं कि ब्याज़ बढ़ाने की गति और स्तर क्या होगा। कुछ लोग सोच रहे हैं कि इस तरह की भूराजनीतिक स्थितियों/तेल की बढ़ी हुई कीमतों से लगे झटके के दौर में सबसे प्रभावी मुद्रा नीतियां क्या होंगी, वहीं कुछ दूसरे लोगों का कहना है कि चाहे संकट हो या ना हो, जैसा अमेरिकी सरकार कर रही है, वही महंगाई से निपटने का सबसे बेहतर तरीका है। 

शायद रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा 10 फरवरी को अपनी बैठक में ब्याज़ दरों में कोई बदलाव ना किया जाना, इस अवधारणा को थोड़ा-बहुत बदल सके। आरबीआई ने अनाज और अन्य बाज़ार अनुमानों से उलट फ़ैसला लिया, जबकि आरबीआई जानता था कि दुनिया का सबसे ताकतवर केंद्रीय बैंक (फेड) तेजी से ब्याज़ दर बढ़ाने वाला है (जैसा 2015-18 के दौर के बाद नहीं देखा गया है), साथ ही तेल की कीमतें पिछले सात साल में सबसे ज़्यादा उच्च स्तर पर थीं। आरबीआई ने महंगाई का अनुमान लगाने के लिए किसी एक वक़्त पर तेल की ऊंची कीमतों को गणना में लेने के खिलाफ़ मत दिया था (तब यूक्रेन पर रूस ने हमला नहीं किया था)। कई लोगों ने यहां ध्यान नहीं दिया कि महीने से महीने के अनुमानों में, दरअसल जनवरी में खुदरा महंगाई कम हुई थी। 

अगर आरबीआई अगली बैठक में अपनी मौजूदा स्थिति को बरकरार रखने में कामयाब रहती है और यूक्रेन की स्थिति व अमेरिका के फेड से प्रभावित नहीं होता, तो दो अहम घटनाक्रम यहां प्रदर्शित होते हैं। पहला: आरबीआई ने कीमतों को तय करने में अब तक के सबसे प्रभावी हथियार ब्याज़ दर को अलग-थलग कर दिया है और ऐसा करना सही भी है। इसका मतलब हुआ कि तरलता और वित्तीय स्थिरता को बरकरार रखने के लिए इस्तेमाल होने वाले अपारंपरिक तरीके यहां ठहरने वाले हैं, यह वही तरीके हैं जिन्हें हाल में क्रूड तेल ब्याज़ दर वाले उपकरण की जगह इस्तेमाल किया जा रहा है। 

दूसरा, शायद सबसे ज़्यादा अहम भी, यह बताता है कि आरबीआई ने घरेलू अर्थव्यवस्था के दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए सरकार से समन्वय बनाने को प्राथमिकता दी है, ना कि आरबीआई अंधे तरीके से दुनिया के ताकतवर केंद्रीय बैंक की हठीली रूढ़ीवादी मुद्रा नीतियों का पालन कर रहा है।  

बल्कि यह समझ कि मुद्रा नीतियां सिर्फ़ आंकड़ा नहीं होतीं, बल्कि असली लोगों के लिए फ़ैसले लेती हैं, इसमें भी आरबीआई ज़्यादातर केंद्रीय बैंकों से आगे है। लेकिन सिर्फ़ आरबीआई अकेला ऐसा नहीं कर सकता। 

राजकोषीय नीतियां, महंगाई और बाज़ार की ताकत

कुछ अलग मत रखने वाले अर्थशास्त्री लगातार कह रहे हैं कि ज़मीन पर विकास दर को तेज करने या ज़्यादा गर्म हो चुकी अर्थव्यवस्था को शांत करने के लिए ब्याज़ दर के प्रबंधन पर अंध तरीके से विश्वास सही नहीं है, जो कई बार अप्रभावी साबित हुआ है। जैसे अमेरिका और दुनिया में "वोलकर शॉक" के बाद का दशक। 

डेनिसन यूनिवर्सिटी में अर्थशास्त्र के प्रोफ़ेसर फादेल कबूब इस तथ्य को बार-बार उबारने में केंद्रीय भूमिका निभाते रहे हैं कि तेल कीमतों के झटके, भूराजनीतिक संकट, अंतरराष्ट्रीय वस्तु उत्पादक गिरोह और आपूर्ति श्रृंखला में आने वाली बाधा या खाद्यान्न की कम आपूर्ति जैसे महंगाई बढ़ाने वाले सामान्य कारकों पर केंद्रीय बैंक के उपकरणों का बहुत प्रभाव नहीं होता। 

आज दुनिया के सामने जो चुनौती है, कबूब उसके लिए उदाहरण देते हुए कहते हैं कि अमेरिका में 1970 के दशक में आई अर्थव्यस्था की रुकावट का सरकार के खर्च या श्रमिक यूनियनों से कोई लेना-देना नहीं था। यह तेल संकट से पैदा हुई थी, जो मध्यपूर्व में विवाद के चलते उपजा था, तब "ओपेक देशों ने पश्चिमी दुनिया को इज़रायल का साथ देने के लिए सबक सिखाना निश्चित किया और तेल का उत्पादन कम कर दिया।" यह स्थिति 1980 में तब खत्म हुई, जब राष्ट्रपति जिमी कार्टर ने कूटनीतिक तरीके से ओपेक देशों के साथ विवाद का हल कर लिया और प्राकृतिक गैस उद्योग को तेल के विकल्प के रूप में विनियंत्रित किया। यह संकट संघीय बैंक (वोकर ने तब ब्याज़ दर को 20 फ़ीसदी तक बढ़ा दिया था)।

इसलिए यह सरकार और राजकोषीय नीतियों की जिम्मेदारी है कि वे महंगाई से निपटने के लिए जहां सबसे ज़्यादा जरूरी है, वहां प्रत्यक्ष खर्च बढ़ाएं और केंद्रीय भूमिका अदा करें। 

एक लोकतंत्र में यह तरीका हम आम नागरिकों को मुद्रास्फीति प्रबंधन के फ़ैसलों में एक सक्रिय भूमिका निभाने का अवसर भी प्रदान करती है। 

उदाहरण के लिए क्रूड तेल की कीमतें, जो पहले ही बेहद उच्च स्तर पर चल रही हैं। यह यूक्रेन विवाद के चलते और भी ज़्यादा खराब हो सकती हैं। इसे साधारण तरीके से "मांग की तुलना में आपूर्ति में कमी" से समझा जा सकता है। लेकिन कीमतों में यह उछाल वाकई में कमी के चलते आ रही है या कुछ और चीज भी यहां अपनी भूमिका निभा रही है?

कीमतों में छेड़खानी (कुछ बड़े खिलाड़ियों द्वारा आपूर्ति की कमी या मांग में अचानक आई तेजी के दौर में बेहद ऊंची कीमतें थोपने की क्षमता) और गिरोहबंदी, बाज़ार की शक्ति में असंतुलन के चलते उभरती है। यह महंगाई की सबसे अहम वज़हों में से एक है, लेकिन जिसके बारे में बहुत कम चर्चा होती है। 

अगर ताकतवर तेल गिरोह और कंपनियां इसके लिए कुख्यात हैं तो भारत में केंद्र सरकार भी जिम्मेदार है, जो तेल बेचने वाली कंपनियों के ऊपर इन अंतिम कीमत को तय करती है, सरकार भी लगभग इन गिरोहों की तरह ही बर्ताव करती है। याद करिए कितनी ही बार अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में क्रूड तेल की कीमतें बेहद कम हुई हैं, लेकिन फिर भी लोगों को पेट्रोल-डीजल के दाम में ज्यादा पैसा चुकाना पड़ा है।

ऐसा इसलिए है कि जब भी क्रूड तेल की कीमतें नीचे आती हैं, तो सरकार नए कर लगा देती है और राजस्व इकट्ठा करती है।

दूसरी तरफ, हमने देखा कि भारत सरकार कई बार ईंधन की कीमतें कम करने पर नियंत्रण करती है, जैसा हमने मौजूदा चुनावी वक़्त में देखा। सरकार ऐसा कर सकती है। लेकिन जब तक सरकार ईंधन पर ज़्यादा से ज़्यादा कर वसूल सकेगी, वह करेगी। 

भविष्य को देखते हुए भारत को भी नवीकरणीय और वैक्लपिक ऊर्जा साधनों को अपनाना होगा, जो गंभीर मौसम परिवर्तन की समस्या को खत्म कर सकते हैं। इसके ज़रिए हमें क्रूड पर निर्भरता कम करनी होगी। सभी देश ऐसा कर ही रहे हैं। लेकिन इसमें बड़े निवेश की जरूरत होती है। क्या सरकारें तत्काल तरीके से यह करने की कोशिश कर रही हैं?

यह वह सवाल हैं जिन्हें हमें लगातार पूछना चाहिए। ना कि मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने वाले मिथकीय उपकरणों पर विमर्श करें। 

खाने का तेल भारत में आयातित महंगाई का एक और स्त्रोत है। भारत में खपत का दो तिहाई जैतून का तेल आयात किया जाता है। यहां सरकार ने जैतून के तेल पर आयात शुल्क कम कर कीमत को घटाने की कोशिश की है, लेकिन अंतरराष्ट्रीय कीमतों के घालमेल (संभावित तौर पर निर्यात करने वाले देशों में काम करने वाले गिरोहों के चलते) के चलते आयात शुल्क पर कम किया गया फायदा ग्राहकों को नहीं मिल पाता है। इससे निपटने का एक तरीका वह हो सकता है, जो तमिलनाडु ने अपनाया है। तमिलनाडु ऊंची कीमतों के दौर में गरीब़ों को महंगाई की मार से बचाने के लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा सब्सिडीयुक्त खाने वाले तेल की आपूर्ति कर रहा है।  लेकिन इससे अब भी हमारी खाने के तेल में आत्मनिर्भरता ना होने की समस्या का समाधान नहीं होता। 

यह उदाहरण बताते हैं कि राजकोषीय नीतियों के पास कीमतों और महंगाई के प्रभाव को संतुलित रकने के लिए पर्याप्त शक्ति होती है, जो वित्त नीतियों से ज़्यादा है।

वक़्त आ गया है कि हम ब्याज़ दर को छोड़ें

ब्याज़ दर को ऊंचा करने से सिर्फ़ निर्माताओं के उधार की कीमत ही बढ़ेगी, इसका बड़ी कंपनियों पर कोई असर नहीं होगा, जिन्होंने पिछले दो सालों में अपने पास बहुत ज़्यादा नगद ज़मा कर लिया है। बल्कि इससे छोटे उद्यम, जो पहले से ही तनाव में हैं, उनपर पूरा भार पड़ेगा। इससे इनके ऊपर निर्भर रहने वाले कामग़ारों की आजीविका और भी बदतर स्थिति में पहुंच जाएगी। छोटे उत्पादकों के पास भी लागत कीमत से पार पाने की शक्ति कम होती है। इस कदम से आगे व्यापार, मुनाफ़े और बज़ार कीमत की ज़्यादा ताकत बड़े खिलाड़ियों के हाथ में और भी ज़्यादा केंद्रित होगी।

दूसरी तरफ आरबीआई के लिए कम ब्याज़ दर रखना और सरकार के साथ मिलकर छोटे निर्माताओं और कामग़ारों को समर्थन देना और उन्हें ज़्यादा संसाधन उपलब्ध करवाना ज़्यादा बेहतर है। सरकार को भी बेहद सामान्य मुनाफ़ा कमाने वाली कंपनियों पर लगने वाले कर और उनके ऊपर लागू होने वाले नियमों पर ज़्यादा ध्यान देकर यह खोजना चाहिए कि कहीं यह कर गलत लोगों को निशाना नहीं बना रहे हैं। अब कीमत अस्थिरता के पहचान बिंदु बहुत अच्छे से पहचाने जा चुके हैं, इसलिए सरकार को इनका समाधान करने के लिए बेहतर ढंग से योजना बनाकर, समतावादी वितरण के ज़रिए इन्हें लागू करने का लक्ष्य रखना चाहिए। अगर सरकार ऐसा नहीं करती है, तो हमें सरकार से सवाल पूछना चाहिए।

सौम्या एक स्वतंत्र लेखिका हैं। आप उनसे sowmya_sivakumar@yahoo.com पर संपर्क कर सकते हैं।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें।

Inflation is 'Real', and so Should be its Solutions

Economy
Inflation
PRICE RISE
Oil Tax
Global Crude Oil Price
Fiscal Policy
Monetary policy
Reserve Bank of India
RBI Interest Rate

Related Stories

डरावना आर्थिक संकट: न तो ख़रीदने की ताक़त, न कोई नौकरी, और उस पर बढ़ती कीमतें

आर्थिक रिकवरी के वहम का शिकार है मोदी सरकार

क्या जानबूझकर महंगाई पर चर्चा से आम आदमी से जुड़े मुद्दे बाहर रखे जाते हैं?

मोदी@8: भाजपा की 'कल्याण' और 'सेवा' की बात

गतिरोध से जूझ रही अर्थव्यवस्था: आपूर्ति में सुधार और मांग को बनाये रखने की ज़रूरत

मोदी के आठ साल: सांप्रदायिक नफ़रत और हिंसा पर क्यों नहीं टूटती चुप्पी?

जन-संगठनों और नागरिक समाज का उभरता प्रतिरोध लोकतन्त्र के लिये शुभ है

पश्चिम बंगालः वेतन वृद्धि की मांग को लेकर चाय बागान के कर्मचारी-श्रमिक तीन दिन करेंगे हड़ताल

वाम दलों का महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ कल से 31 मई तक देशव्यापी आंदोलन का आह्वान

महंगाई की मार मजदूरी कर पेट भरने वालों पर सबसे ज्यादा 


बाकी खबरें

  • संदीपन तालुकदार
    वैज्ञानिकों ने कहा- धरती के 44% हिस्से को बायोडायवर्सिटी और इकोसिस्टम के की सुरक्षा के लिए संरक्षण की आवश्यकता है
    04 Jun 2022
    यह अध्ययन अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि दुनिया भर की सरकारें जैव विविधता संरक्षण के लिए अपने  लक्ष्य निर्धारित करना शुरू कर चुकी हैं, जो विशेषज्ञों को लगता है कि अगले दशक के लिए एजेंडा बनाएगा।
  • सोनिया यादव
    हैदराबाद : मर्सिडीज़ गैंगरेप को क्या राजनीतिक कारणों से दबाया जा रहा है?
    04 Jun 2022
    17 साल की नाबालिग़ से कथित गैंगरेप का मामला हाई-प्रोफ़ाइल होने की वजह से प्रदेश में एक राजनीतिक विवाद का कारण बन गया है।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    छत्तीसगढ़ : दो सूत्रीय मांगों को लेकर बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दिया
    04 Jun 2022
    राज्य में बड़ी संख्या में मनरेगा कर्मियों ने इस्तीफ़ा दे दिया है। दो दिन पहले इन कर्मियों के महासंघ की ओर से मांग न मानने पर सामूहिक इस्तीफ़े का ऐलान किया गया था।
  • bulldozer politics
    न्यूज़क्लिक टीम
    वे डरते हैं...तमाम गोला-बारूद पुलिस-फ़ौज और बुलडोज़र के बावजूद!
    04 Jun 2022
    बुलडोज़र क्या है? सत्ता का यंत्र… ताक़त का नशा, जो कुचल देता है ग़रीबों के आशियाने... और यह कोई यह ऐरा-गैरा बुलडोज़र नहीं यह हिंदुत्व फ़ासीवादी बुलडोज़र है, इस्लामोफ़ोबिया के मंत्र से यह चलता है……
  • आज का कार्टून
    कार्टून क्लिक: उनकी ‘शाखा’, उनके ‘पौधे’
    04 Jun 2022
    यूं तो आरएसएस पौधे नहीं ‘शाखा’ लगाता है, लेकिन उसके छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक करोड़ पौधे लगाने का ऐलान किया है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License