आर्थिक पैकेज कागज़ी तौर पर सही है, लेकिन कोरोना काल में उसको लागू करना नामुमकिन है। इसलिए मोदी सरकार को चाहिए एक लोक कल्याण पैकेज लागू करे जिसमें सबके के लिए खाना, सबके लिए स्वास्थ और सबके लिए शिक्षा पहुंचाने पर ध्यान दिया जाए। जो पैसे स्टिमुलस पर ख़र्च करना है उसके जगह वो पैसा लोक कल्याण पर ख़र्च करना ज़रूरी है।