NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu

सदस्यता लें, समर्थन करें

image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
महाराष्ट्र : गांवों के शिक्षित युवाओं के लिए रोज़गार की तलाश कभी न ख़त्म होने वाली दौड़ है
महाराष्ट्र में ग्रामीण क्षेत्रों के शिक्षित युवा रोज़गार के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की पढ़ाई करने के लिए के लिए पुणे जाते हैं, बेहतर रोज़गार न मिलने पर वे अंतत: जीवित रहने के लिए छोटे-मोटे काम करने लगते हैं।
अमय तिरोदकर
19 Oct 2019
Translated by महेश कुमार
unemployment in india
प्रतीकात्मक तस्वीर

पुणे: वे बेहतर और सुरक्षित नौकरी की तलाश में गाँवों और छोटे क़स्बों को छोड़ अपनी खुली आँखों में सपने लिए पढ़ाई करने के लिए शहर आते हैं। लेकिन महाराष्ट्र जो विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़ा है लगता है उसने हज़ारों युवाओं की उम्मीदों को तोड़ दिया है। कुछ लोग कह रहे हैं कि वे फंस गए हैं, क्योंकि उन्हें वापस अपने गांव जाने में हिचकिचाहट है।

रवि मेहर का ही मामला ले लें, वे अपने दिन की शुरुआत पुणे के अंग्रेज़ी और मराठी दैनिक समाचार पत्रों में वर्गीकृत विज्ञापनों में रोज़गार की तलाश से करते हैं इस उम्मीद में कि शायद आज उनके लिए कोई बेहतर रोज़गार उपलब्ध हो। वे पुणे के सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एम.ए हैं। अब उन्होंने समाचार पत्रों के नौकरी खोजनी कम कर दी है क्योंकि इस तरह के विज्ञापनों में ज़्यादातर छोटी नौकरी जैसे क्लर्क या हेल्पर्स का विज्ञापन दिया जाता है।

रवि कहते हैं, "अगर मेरे पास नौकरी नहीं है तो मैंने जो शिक्षा हासिल की है उसका क्या फ़ायदा? मैं कब तक अपने परिवार से पैसे मांगता रहूँगा। इसलिए, मुझे जो भी नौकरी मिलती है, मैं उसे कर लेता हूं यह सोच कर कि कुछ तो ख़र्च निकलेगा।"

दरअसल, रवि मूल रूप से पुणे से नहीं हैं। वे उत्तर महाराष्ट्र के अहमदनगर ज़िले से संबंध रखते हैं, और पिछले पांच वर्षों से पुणे में रह रहे हैं, वे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने के लिए यहां आए थे।

रवि की कहानी महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्रों से पुणे में आए उन हज़ारों छात्रों-युवाओं की कहानी है जो रोज़गार की तलाश में यहाँ आते हैं। वे बेहतर रोज़गार के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और अगर वे इन परीक्षाओं के ज़रीये बेहतर रोज़गार नहीं ढूंढ पाते हैं, तो वे छोटी-मोटी नौकरियों ढूंढ कर काम करने लगते हैं या अपनी खेती के काम लिए अपने मूल स्थानों यानी गावों में लौट जाते हैं।

न्यूज़क्लिक ऐसे युवाओं के एक समूह से प्रतिष्ठित शनीवरवाड़ा में मिला जो कभी 18वीं शताब्दी के पेशवा शासकों का मुख्यालय हुआ करता था।

Capture_21.PNG

रवि बताते हैं कि "आपको पुणे शहर में मेरे जैसे हज़ारों युवा मिलेंगे। उनमें से बहुत से युवा प्रतियोगी परीक्षा  पास करने के लिए पांच साल या यहां तक कि 10 साल से यहाँ रह रहे हैं और लगातार परीक्षा दे रहे हैं। मैं ख़ुद आठ बार पुलिस सब इंस्पेक्टर की फ़ाइनल परीक्षा में बैठा, तीन बार सेल्स टैक्स इंस्पेक्टर की फ़ाइनल परीक्षा और दो बार सहायक अनुभाग अधिकारी की फ़ाइनल परीक्षा में भाग लिया। लेकिन मैं हर बार असफल रहा। इसलिए, मैं अब परीक्षा देने के साथ-साथ नौकरी की तलाश भी कर रहा हूं।

सरकारी नौकरी की रिक्तियाँ

रवीश की कहानी का एक अन्य महत्वपूर्ण सूत्र सरकारी क्षेत्र में ख़ाली पड़े पद या नौकरियाँ भी हैं। महाराष्ट्र के भीतर सरकारी विभागों में हज़ारों रोज़गार ख़ाली पड़े हैं। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना सरकार ने कहा था कि वे राज्य सरकार के सभी विभागों में भर्ती अभियान चलाएंगे। उन्होंने 72,000 पदों की एक मेगा भर्ती की भी घोषणा की थी।

यद्यपि, स्कूली शिक्षकों, न्यायालयों व अन्य विभागों की भर्तियां भी लंबित पड़ी हुई हैं।

ज्ञानेश्वर तुपे जो एक युवा बेरोज़गार हैं वे न्यूज़क्लिक से पुणे में मिले और बताया कि "अगर यह 'मेगा भर्ती' हो जाती तो वर्तमान तनाव कम हो जाता। आज हो यह रहा है, कि हम सब लोग लगातार सरकारी नौकरी पाने के दबाव में काम कर रहे हैं और इसलिए परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जबकि सरकार के मोर्चे पर कुछ नहीं हो रहा है। यह देख कर काफ़ी निराशा होती है।"

ज्ञानेश्वर पुणे ज़िले के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से शहर में रह रहे हैं। उनके भूमिहीन पिता दैनिक मज़दूर हैं और खेत मज़दूर के रूप में काम करते हैं। आर्थिक बाधाओं के बावजूद, ज्ञानेश्वर ने बीए राजनीति शास्त्र में पढ़ाई की है।

वे कहते हैं, "मैं अपने से वरिष्ठ सहपाठियों को देखता हूँ जो छह से आठ साल तक पढ़ाई करने के बाद भी नौकरियाँ हासिल नहीं कर पाए हैं ये हालात हमारे आत्मविश्वास को चोट पहुंचाते हैं। लेकिन हम करें तो क्या करें? हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।"

पुणे में रहकर पढ़ाई करना इन छात्रों के लिए काफ़ी महंगा पड़ता है, क्योंकि ये ज़्यादातर ग्रामीण क्षेत्रों से संबंधित हैं। वे आर्थिक रूप से मज़बूत पृष्ठभूमि के बच्चे नहीं हैं। उनमें से कई, जैसे रवि या ज्ञानेश्वर, ऐसे परिवारों से हैं जो या तो छोटे किसान हैं या भूमिहीन परिवार से हैं। इसलिए, पढ़ाई पर निवेश करना उनके लिए आसान बात नहीं है।

कभी-कभी तो ख़र्च की मार बहुत ही ज़्यादा पड़ जाती है। अब अशोक सोलुंके की बात करें, ये साहब पिछले चार सालों से पुणे में हैं। वे प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बैठ रहे हैं। उनके मुताबिक़ "शहर में रहने के लिए उन्हें हर महीने लगभग 6,000-7,000 रुपये की आवश्यकता होती है। ज़्यादातर युवा छात्र कमरे और किताबें साझा करते हैं। लेकिन किराए और टिफ़िन के लिए बुनियादी धन की आवश्यकता होती है। घर से पैसे मांगना भी हर बार संभव नहीं होता है। इसलिए, हम हमेशा कोई न कोई काम खोजने की कोशिश करते रहते हैं। अशोक कहते हैं कि छोटी-मोटी नौकरी से हमें न्यूनतम राशि तो मिल जाती है लेकिन इससे हमारी पढ़ाई भी प्रभावित होती है। यह एक भायनक दुष्चक्र है।"

इस हालत में, गाँव में वापस आना और भी कठिन काम है। रवि अपनी माँ और भाई से मिलने छह से नौ महीने में एक बार अपने घर जाते हैं, रवि कहते हैं, "हमारे गाँव के पड़ोसी हमारी पढ़ाई और नौकरियों के बारे में पूछते रहते हैं। अब हम उन्हें क्या जवाब दें? हमारे पास कोई जवाब नहीं होता है। कई बार तो हमें लगता है कि वापस जाना ही बेहतर है।"

पुणे औद्योगिक क्षेत्र

पुणे जैसे शहरों में विभिन्न क़िस्म के उद्योग हैं। जब उनसे पूछा गया कि वे यहाँ उपयुक्त नौकरियों की तलाश क्यों नहीं करते हैं, तो युवाओं ने कहा कि वहां कोई नौकरी ही नहीं है।

रोज़गार है कहाँ? सरकारी नौकरी क्या, यहाँ तो निजी क्षेत्र में भी रोज़गार नहीं है। बहुत कम काम है। अकोला ज़िले के 28 वर्षीय रूपेश मोहोड़ यह सब बताते हैं, जिन्होंने राजनीति शास्त्र में एम.एस किया है। और वे पिछले छह वर्षों से प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। 

भले ही इनमें से कुछ युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी मिल जाती है लेकिन वे सभी नौकरियाँ या तो ठेके पर होती हैं या फिर काफ़ी कम समय के लिए होती हैं। उन्हें महीने में 10 से 17 दिन का काम मिलता है या कभी-कभी नियमित रूप से तीन से पांच महीने तक काम मिल जाता है और फिर एक बड़ा अंतराल दे दिया जाता है। ज़ाहिर है, कंपनियों द्वारा स्थायी पदों पर भर्ती न करना इस बात का प्रमाण है कि मालिक लोग श्रम क़ानूनों के दायरे में नहीं आना चाहते हैं।

उस्मानाबाद ज़िले के एक अन्य युवा मंगेश राठौड़ कहते हैं कि "हम क़ानून का अध्ययन करते हैं। हम जानते हैं कि मालिक लोग श्रम क़ानूनों को धोखा दे रहे हैं। लेकिन हम क्या करें? हम कैसे इनसे लड़ सकते हैं? हमें नौकरी चाहिए, चाहे फिर वह साल में छह महीने के लिए ही क्यों न हो। यह कमाई हमें कम से कम उन छह महीने जीवित रहने में मदद मिलती है।" मंगेश पिछले चार सालों से पुणे में पढ़ रहे हैं।

संक्षेप में, यह महाराष्ट्र में हज़ारों शिक्षित युवाओं की यह ज़मीनी हक़ीक़त है जो उनकी दुर्दशा की कहानी कहती है। जैसे-जैसे उन्हें नौकरी नहीं मिलती है, वे अलग-अलग परीक्षाओं में अपनी क़िस्मत आज़माते रहते हैं। साथ ही वे प्राइवेट नौकरी की भी खोजते रहते हैं। लेकिन जितना प्रयास ये लोग करते हैं उसकी तुलना में सफलता दर बहुत ही कम है। यह भारत में बढ़ती बेरोज़गारी की कहानी है, जहां नौकरियों की मैराथन दौड़ कभी ख़त्म नहीं होती है।

अंग्रेजी में लिखा मूल लेख आप नीचे लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। 

It’s an Unending Run for Jobs for Rural Educated Youth in Maharashtra

unemployment rate
Educated Unemployed in Pune
Maharashtra Educated Unemployed
Unfilled Vacancies
Government Jobs
Maharashtra Rural Youth
Maharashtra Assembly Polls

Related Stories

पिछले 5 साल में भारत में 2 करोड़ महिलाएं नौकरियों से हुईं अलग- रिपोर्ट

अमृत काल: बेरोज़गारी और कम भत्ते से परेशान जनता

पटना: विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त सीटों को भरने के लिए 'रोज़गार अधिकार महासम्मेलन'

भारत में नौकरी संकट जितना दिखता है उससे अधिक भयावह है!

यूपी: युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराने के राज्य सरकार के दावे जमीनी हकीकत से मेल नहीं खाते हैं!

मोदी जी, शहरों में नौकरियों का क्या?

बेरोज़गार भारत एक पड़ताल: केंद्र और राज्य सरकारों के 60 लाख से अधिक स्वीकृत पद खाली

हरियाणा की प्राइवेट नौकरियों में बाहरी की एंट्री बंद करने वाला क़ानून क्या सही है?

यूपी: आख़िर कब UPSSSC अभ्यर्थियों की ज़िंदगी होगी रौशन, 2 बरस से लटकी भर्तियां पूरी होंगी?

यूपी: आख़िर क्यों युवा और विपक्ष सरकारी नौकरी में पहले पांच साल कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम का विरोध कर रहे हैं?


बाकी खबरें

  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    दिल्ली उच्च न्यायालय ने क़ुतुब मीनार परिसर के पास मस्जिद में नमाज़ रोकने के ख़िलाफ़ याचिका को तत्काल सूचीबद्ध करने से इनकार किया
    06 Jun 2022
    वक्फ की ओर से प्रस्तुत अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि यह एक जीवंत मस्जिद है, जो कि एक राजपत्रित वक्फ संपत्ति भी है, जहां लोग नियमित रूप से नमाज अदा कर रहे थे। हालांकि, अचानक 15 मई को भारतीय पुरातत्व…
  • भाषा
    उत्तरकाशी हादसा: मध्य प्रदेश के 26 श्रद्धालुओं की मौत,  वायुसेना के विमान से पहुंचाए जाएंगे मृतकों के शव
    06 Jun 2022
    घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शिवराज ने कहा कि मृतकों के शव जल्दी उनके घर पहुंचाने के लिए उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने का अनुरोध किया था, जो स्वीकार कर लिया…
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    आजमगढ़ उप-चुनाव: भाजपा के निरहुआ के सामने होंगे धर्मेंद्र यादव
    06 Jun 2022
    23 जून को उपचुनाव होने हैं, ऐसे में तमाम नामों की अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव पर फाइनल मुहर लगा दी है। वहीं धर्मेंद्र के सामने भोजपुरी सुपरस्टार भाजपा के टिकट पर मैदान में हैं।
  • भाषा
    ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन ‘पार्टीगेट’ मामले को लेकर अविश्वास प्रस्ताव का करेंगे सामना
    06 Jun 2022
    समिति द्वारा प्राप्त अविश्वास संबंधी पत्रों के प्रभारी सर ग्राहम ब्रैडी ने बताया कि ‘टोरी’ संसदीय दल के 54 सांसद (15 प्रतिशत) इसकी मांग कर रहे हैं और सोमवार शाम ‘हाउस ऑफ कॉमन्स’ में इसे रखा जाएगा।
  • न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    कोरोना अपडेट: देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटों में 4,518 दर्ज़ किए गए 
    06 Jun 2022
    देश में कोरोना के मामलों में आज क़रीब 6 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई है और क़रीब ढाई महीने बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हज़ार से ज़्यादा 25,782 हो गयी है।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें

CC BY-NC-ND This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivatives 4.0 International License